Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को कहा ‘गद्दार’, सामने आया वीडियो तो मचा बवाल

Bollywood

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. कॉमेडियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वे स्टैंडअप कॉमेडी करने के दौरान मजाकिया अंदाज में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहते सुनाई दे रहे हैं. ऐसे में जहां कुणाल कामरा ने परफॉर्म किया था वहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ मचा दी है.

वायरल वीडियो में कुणाल कामरा कहते हैं- पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, फिर शिवसेना से शिवसेना से बाहर आ गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई, उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए. सब कन्फ्यूज हो गए. इसके बाद कुणाल ने फिल्म दिल तो पागल है के पॉपुलर गाने भोली सी सूरत की टोन से मिलाकर एक गाना गाया.

Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R

— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025

 

ये भी पढ़ें: Suspense-Crime Dramas On OTT: ‘एडोलसेंस’ ही नहीं, ये 5 सस्पेंस-क्राइम शोज देखकर भी घूम जाएगा माथा, ओटीटी पर यहां देखें

SHARE NOW