RCB या मुंबई, किसके कप्तान को मिलेगी ज्यादा सैलरी? रकम जान उड़ जाएंगे होश

​[[{“value”:”

WPL 2025 Most Expensive Player Retained: महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी पांच टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर जैसे नामी खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, लेकिन कई बड़े नाम रिलीज भी हुए हैं. रिटेंशन लिस्ट को देखें तो हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना WPL 2025 में भी क्रमशः मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान बनी रहेंगी. मगर सवाल है कि आखिर उनमें से किस प्लेयर को ज्यादा रकम में रिटेन किया गया है?

हरमनप्रीत कौर ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को WPL में पहले सीजन की चैंपियन बनाया था. वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने WPL 2024 का खिताब जीता था. हरमनप्रीत, टीम इंडिया की कप्तान हैं वहीं स्मृति मौजूदा उपकप्तान हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर अगला सीजन खेलने के लिए उनमें से किसे ज्यादा पैसे मिलेंगे?

Other News You May Be Interested In

किसकी सैलरी ज्यादा?

स्मृति मंधाना को RCB ने पहले सीजन से पूर्व 3.4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था और उन्हें इतनी ही सैलरी में रिटेन किया गया है. चाहे उनकी तंख्वाह में कोई बढ़ोतरी ना हुई हो, लेकिन वो अब भी WPL इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हुई हैं. दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर को भी मुंबई इंडियंस ने उनकी पुरानी सैलरी यानी 1.8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मंधाना की तरह हरमनप्रीत कौर की भी सैलरी पहले सीजन के बाद बढ़ी नहीं है.

WPL के इतिहास में दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हरमनप्रीत अब तक 17 मैचों में 45.75 के औसत से 549 रन बना चुकी हैं. दूसरी ओर स्मृति मंधाना ने अब तक 18 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 449 रन हैं. WPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत और स्मृति क्रमशः चौथे और सातवें स्थान पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव हैं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के ‘दुश्मन’ लगा चुके हैं खूब सारे शतक और फिफ्टी

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange