‘हीरो की सिर्फ इतनी औकात’, फिल्म से निकलवाने को लेकर जब मनोज तिवारी को Rani Chatterjee ने फोन कर सुनाई थी खरी-खोटी

Rani Chatterjee- Manoj Tiwari Controversy: भोजपुरी फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों चर्चा में हैं. अपनी फिल्म नहीं बल्कि हाल में दिए बयानों की वजह से. रानी ने एक इंटरव्यू में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई राज खोले हैं. उन्होंने मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे बड़े कलाकारों को लेकर बातचीत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक वक्त ऐसा था जब मनोज तिवारी उन्हें फिल्मों से निकलवाया दिया करते थे. 

‘मुझे लगता था कि मनोज तिवारी सपोर्टिव हैं’
रानी चटर्जी ने रियल टॉक से इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मुझे ऐसा लगता था कि मनोज जी काफी सपोर्टिव हैं मेरे लिए. शुरुआत में ऐसा कई बार हुई कि मैं फिल्म में शामिल हुई, कई मीटिंग्स हुईं, बजट भी फाइनल हो गया और बाद में पता चलता था कि मैं फिल्म में नहीं हूं. मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है. कई लोग कहते थे कि ऐसा मनोज जी की वजह से हो रहा है, वही करवा रहे हैं लेकिन मैंने कभी विश्वास नहीं किया था. मुझे लगता था कि वो तो मेरे लिए इतने सपोर्टिव हैं. अच्छे से मिलते हैं. जब मुंबई आते हैं तो घर पर भी आते हैं. इतनी स्वीटली मुझसे मिलते हैं.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)

मैंने फोन कर साफ-साफ कहा… 
रानी चटर्जी ने कहा- ‘एक बार क्या हुआ कि एक फिल्म बन रही थी विधाता. मनोज तिवारी, रवि किशन जैसे स्टार फिल्म थे. मैं भी उस फिल्म में थी. फिर बाद में मुझे पता चला कि मुझे फिल्म से हटाने की बात चल रही है. मुझे लगा कि मुहूर्त में जाने के बाद अगर इतनी बड़ी फिल्म से मुझे हटाया गया तो इसका मेरे ऊपर क्या इम्पैक्ट पड़ेगा. मैंने काफी प्रार्थना की कि ऐसा ना हो लेकिन फाइनली मुझे फिल्म से निकाल दिया गया.’

‘लेकिन तब मैंने मनोज जी से पहली बार कॉल किया. मैंने पूछा कि आपको मुझसे क्या दिक्कत है. आप मुझे विधाता से क्यों हटाना चाहते हैं. तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है, ये तो प्रोड्यूसर का डिसीजन होता है. मुझे तुमसे कोई दिक्कत नहीं है. तुम ऐसा क्यों बोल रही हो, मैं ऐसा कैसे बोल सकती हो? पर मैंने उनसे साफ कहा कि मैंने आपसे बहस के लिए फोन नहीं किया है मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि यहां एक हीरो की सिर्फ इतनी औकात है कि मुझे एक फिल्म से हटा दे, उससे ज्यादा नहीं.’

ये भी पढ़ें- Death Anniversary Special: ‘रामायण’ में बने रावण, असल जिंदगी में इस वजह से रोज मांगते थे भगवान राम से माफी, पहचाना?

SHARE NOW
Secured By miniOrange