IND vs SA: चमचमाती ट्रॉफी के साथ दिखे सूर्यकुमार यादव, टी20 सीरीज से पहले इस फोटोशूट ने लूटी महफिल

​[[{“value”:”

IND vs SA T20 Series Trophy: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 8-15 नवंबर तक खेली जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जाएंगे. अब इस सीरीज की ट्रॉफी उजागर कर दी गई है और दोनों कप्तानों ने एकसाथ फोटोशूट भी कराया है. टी20 रैंकिंग में भारत अभी दुनिया की नंबर-1 टीम है, वहीं दक्षिण अफ्रीका छठे स्थान पर है. एक तरफ भारतीय टीम टी20 सीरीज जीतने की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं अफ्रीकी टीम लंबे अरसे बाद कोई टी20 सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

भारत पर नजर डालें तो यह टीम पिछली 9 टी20 सीरीज में हारी नहीं है. इन 9 शृंखलाओं में से आठ बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका साल 2022 में आयरलैंड को 2-0 से हराने के बाद कभी टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है. आयरलैंड के खिलाफ उस सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका ने कुल 9 टी20 सीरीज खेली हैं, जिनमें से 7 मौकों पर उसे हार मिली और दो शृंखला ड्रॉ पर छूटी थीं.

Trophy Unveiling ✅

Captains Photoshoot ✅#SAvIND | #TeamIndia | @surya_14kumar pic.twitter.com/9luB04GoLW

Other News You May Be Interested In

— BCCI (@BCCI) November 7, 2024

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 9 टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से चार बार टीम इंडिया विजयी रही है और दो बार दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी और तीन मौकों पर शृंखला ड्रॉ रही है. वहीं मैचों की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 27 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से 15 बार भारतीय टीम ने विजय प्राप्त की, 11 मौकों पर दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की और एक भिड़ंत का परिणाम नहीं निकल सका था. भारत-दक्षिण अफ्रीका की आखिरी टी20 सीरीज पिछले साल दिसंबर में खेली गई थी, जो 1-1 से बराबरी पर छूटी थी.

यह भी पढ़ें:

WPL 2025 Retentions: मुंबई-दिल्ली समेत सभी टीमों ने वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए जारी की रिटेंशन लिस्ट, देखें कौन हुआ रिलीज

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange