आउट कैसे नहीं हुए रोहित! मैदान में हर कोई रह गया हक्का-बक्का; हर्षित राणा की गेंद पर गच्चा खा गए हिटमैन

Sports

​[[{“value”:”

Harshit Rana vs Rohit Sharma: क्रिकेट का मैदान, जहां समय-समय पर मैजिक देखने को मिलता रहता है. जी हां, आपने सही सुना. मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में हर्षित राणा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में KKR की टीम पहले खेलते हुए 116 रनों पर ढेर हो गई थी. जवाब में मुंबई के लिए रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन ने ओपनिंग की. जब हर्षित राणा गेंदबाजी करने आए तो उनकी गेंद में इतना स्विंग देखने को मिला कि रोहित शर्मा जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी गच्चा खा गया था.

हर्षित राणा की जादुई गेंद

यह मामला मुंबई की पारी के दूसरे ओवर का है, जिसमें हर्षित राणा बॉलिंग करने आए थे. हर्षित ने फुल लेंथ पर गेंद फेंकी, जिसमें इतना स्विंग दिखा कि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज चकमा खा जाता. हर्षित की पहली गेंद इन-स्विंग होकर रोहित शर्मा के पैड से जा टकराई थी. चूंकि गेंद की ऊंचाई अधिक थी, इसलिए कोलकाता टीम की ओर से कोई अपील नहीं हुई. साफ शब्दों में कहें तो रोहित इस गेंद को समझ ही नहीं पाए, इसलिए वो भी हर्षित की जादुई बॉल पर हंसने लगे थे.

Morattu delivery from Harshit Rana

Aana Hittu na must do something for this issue…#MIvKKR #IPL2025 pic.twitter.com/bfHL0PqJrZ

— Shreyas Srinivasan (@ShreyasS_) March 31, 2025

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा

पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज, फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रोहित शर्मा कमाल प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि IPL 2025 वह जरिया बन सकता है जो ‘हिटमैन’ को अपनी फॉर्म वापस पाने में मदद कर सकता है. IPL 2025 के अपने सबसे पहले मैच यानी CSK के खिलाफ रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल पाए थे. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी वो महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के बीच ऐतिहासिक सीरीज का अंत! भारत को बहुत बड़ा झटका; जानें क्या है माजरा

Riyan Parag CSK vs RR: रियान पराग पर भारी पड़ गई एक गलती, चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद लगा 12 लाख का चूना!

“}]]  

SHARE NOW