भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, सेमीफाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी; अकेले विराट ने तोड़े 5 रिकॉर्ड

Sports

​[[{“value”:”

Virat Kohli Records IND vs AUS Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत का कुल पांचवां फाइनल होगा. इस मैच में विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड बना डाले हैं. विराट चाहे अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाने से चूक गए हों, लेकिन यहां आइए जानते हैं उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में, जो सेमीफाइनल मुकाबले में विराट ने अपने नाम किए हैं.

विराट कोहली ने तोड़े ये 5 रिकॉर्ड

वनडे में चेज करते हुए 8000 रन- विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए 8,000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने करियर के 159वें मैच में हासिल की है. विराट से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने चेज करते हुए वनडे मैचों में 8,000 से अधिक रन बनाए थे.

वनडे में सबसे ज्यादा कैच- विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नाथन एलिस और जोश इंग्लिश का कैच पकड़ा. अब उनके नाम वनडे क्रिकेट में 161 कैच हो गए हैं, उन्होंने रिकी पोंटिंग (160 कैच) को पीछे छोड़ा.

ICC वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में सबसे 1,000 रन- ICC वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में विराट कोहली 1,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उनके नाम अब ICC वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों (क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल) में मिलाकर 1,023 रन हो गए हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन – विराट कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 746 रन हैं. इससे पहले भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन थे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 701 रन बनाए थे.

ICC वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा फिफ्टी – विराट कोहली ICC वनडे टूर्नामेंट्स में कुल मिलाकर 24 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने यह कारनामा केवल 53 पारियों में कर दिखाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने ICC वनडे टूर्नामेंट्स की 58 पारियों में 23 फिफ्टी लगाई थीं.

यह भी पढ़ें:

2013, 2017 और अब…, भारत ने लगाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हैट्रिक, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे विराट कोहली

“}]]  

SHARE NOW