IND vs AUS: ये पारी है विराट कोहली के दिल के सबसे करीब, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बनाया था भूत

​[[{“value”:”

IND vs AUS Virat Kohli Most Memorable Innings Against Australia: विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में कदम रखने से पहले ही फैंस को उनके रिकॉर्ड्स याद आने लगे हैं, जो विराट ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बनाए हैं. 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है. इसी बीच विराट कोहली ने अपने पसंदीदा मैच के बारे में बताया. यह सवाल उनसे मोहम्मद सिराज ने पूछा था.

विराट कोहली का पसंदीदा मैच कौन सा है?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली से उनकी पसंदीदा पारी के बारे में पूछा. इस पर कोहली ने कहा कि उन्हें पर्थ की वो पारी हमेशा याद रहेगी, जिसमें उन्होंने 123 रन बनाए थे. उस मैच में उन्होंने 47.85 की स्ट्राइक रेट से 257 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का भी लगाया था. उनकी ये पारी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खास जगह रखती है, क्योंकि उस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की थी. हालांकि भारत उस मैच को 146 रनों से हार गया था.

Other News You May Be Interested In

कोहली के फॉर्म पर उठ रहे हैं सवाल

विराट कोहली इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में वे सिर्फ 93 रन ही बना सके. बांग्लादेश के खिलाफ भी वे कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. 2024 में विराट कोहली 6 मैचों में 22.72 की औसत से सिर्फ 250 रन ही बना पाए हैं. जिसमें से उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक और कोई शतक नहीं लगाया है.

ऑस्ट्रेलिया में कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली मौजूदा भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 13 मैचों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट शतक 24 जनवरी 2012 को एडिलेड ओवल में लगाया था. 11 दिसंबर 2014 को विराट कोहली ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था.

यह भी पढ़ें:

जेल में बंद है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, अब भारतीय दिग्गज ने जो कहा आपका दिल जीत लेगा

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange