अस्थमा की ये दवा दिमागी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान, अमेरिकन ड्रग एजेंसी ने किया डराने वाला खुलासा

Asthma Medicine Side Effects : अस्थमा फेफड़े की बीमारी है, जिसे दमा भी कहा जाता है. इसके कारण सांस की नली में सूजन आ जाती है, जिससे सिकुड़न आने लगती है. इस बीमारी में सांस लेने में तकलीफ और खांसी की समस्या होती है. यह (Asthma)  इतना खतरनाक है कि जान भी जा सकती है. हालांकि, ऐसा इलाज में देरी से हो सकता है.

इसके इलाज के लिए डॉक्टर कई तरह की दवाईयां देते हैं. इन्हीं में से एक दवा को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह दिमाग को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकती है. अमेरिकन ड्रग एजेंसी ने डराने वाला खुलासा किया है. जिसमें बताया गया है कि अस्थमा की इस दवा का असर मेंटल हेल्थ पर होता है. आइए जानते हैं इस दवा का नाम और इसके साइड इफेक्ट्स…

अस्थमा की दवा दिमाग के लिए खतरनाक

रॉयटर्स के अनुसार, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 20 नवंबर को ऑस्टिन, टेक्सास में अमेरिकन कॉलेज ऑफ टॉक्सिकोलॉजी की मीटिंग में बताया कि अस्थमा की दवा सिंगुलैर (Singulair), जिसे मोंटेलुकास्ट के रूप में बेचा जाता है, वह दिमाग के लिए खतरनाक हो सकती है.

FDA के नेशनल सेंटर फॉर टॉक्सिकोलॉजिकल रिसर्च की डिप्टी डायरेक्टर जेसिका ओलिफ़ेंट के अनुसार, लैब टेस्ट्स ने कई ब्रेन रिसेप्टर्स के लिए दवा का वाइटल बॉन्ड दिखाया. हालांकि, रिसर्च यह नहीं बताता कि बॉन्ड से दवा के हानिकारक साइड इफेक्ट्स होते हैं या नहीं. पहले के रिसर्च में यह भी पाया गया था कि दवाएं चूहों के दिमाग में चली गईं. हालांकि, ओलिफेंट ने बताया कि इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत है कि दवा नर्वस सिस्टम में कैसे जमा होती है.

Other News You May Be Interested In

ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे

सिंगुलेयर क्या है

सिंगुलैर मर्क एंड कंपनी बेचती है. यह एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है, जिसे 1998 में लॉन्च किया गया था. क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, इस दवा का इस्तेमाल सांस की नलियों में सूजन को कम कर इसे आसान बनाकर अस्थमा और एलर्जी के लक्षणों को रोकने और इलाज करने के लिए किया जाता है.

सिंगुलेयर को Montelukast, मोंटेलुकास्टना, मोंटेलुकैस्ट सोडियम जैसे नाम से बेचा जाता है. रॉयटर्स के अनुसार, दवा के शुरुआती विज्ञापनों में कहा गया था कि इसके हल्के साइड इफेक्ट्स हैं. इसकी तुलना चीनी की गोली से की जाती है लेकिन, दो दशकों से अधिक समय के बाद, यह दवा उन मरीजों में मेंटल हेल्थ प्रॉबल्म्स से जुड़ी है, जिनके लिए यह बनाई गई है.

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

सिंगुलेयर के साइड इफेक्ट्स

स्ट्रेस, डिप्रेशन

घबराहट

भ्रम

चिड़चिड़ापन

आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने के विचार

मूड ख़राब होना

सोने में परेशानी 

अजीबोगरीब या बुरे सपने आना

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें

यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

SHARE NOW
Secured By miniOrange