शानदार ग्लोबल संकेतों के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट खुला, बंधन बैंक के शेयर में शानदार उछाल

Stock Market Opening On 11 October 2024: शानदार ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुला है. एशियाई बाजारों में तेजी है लेकिन बीएसई सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 81,471 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ 24985 अंकों पर खिला है. आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स स्टॉक्स में तेजी है जबकि बैंकिंग स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 स्टॉक्स तेजी के साथ और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. तेजी वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1.41 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.84 फीसदी, सन फार्मा 0.46 फीसदी, टाटा स्टील 0.38 फीसदी, इंफोसिस 0.37 फीसदी, रिलायंस 0.34 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.27 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.15 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.12 फीसदी एचयूएल 0.06 फईसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 0.79 फीसदी, पावरग्रिड 0.78 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.75 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.66 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.57 फीसदी, टीसीएस 0.55 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.  

इन शेयरों में रहेगी हरकत 

आज जिन शेयरों में गतिविधि देखने को मिल सकती है उसमें मझगांव डॉक , जेएसडब्ल्यू स्टील, इरेडा और जस्ट डॉयल शामिल है. हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए आर्केड डेवलपर्स के शेयर पर भी नजर रहेगी. कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 6.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 करोड़ और रेवेन्यू 61 करोड़ रुपये से बढ़कर 125 करोड़ रुपये हो गया है. मझगांव डॉक को 1.22 बिलियन डॉलर का महाराष्ट्र पावर जेनरेशन से आर्डर मिला है. इरेडा ने भी शानदार तिमाही नतीजे घोषित किए हैं.  

ग्लोबल मार्केट का हाल 

एशियाई देश के शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निकेई 0.59 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 0.20 फीसदी, ताइवान वेटेड 1.32 फीसदी, कोस्पी 0.26 फीसदी, जर्काता 0.70 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि चीन का शेयर बाजार शंघाई कॉम्पोजिट 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

ये भी पढ़ें 

Forbes Richest Billionaires: कौन हैं विनोद अडानी जो फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची में हैं 84वें स्थान पर? 23 बिलियन डॉलर है नेटवर्थ

SHARE NOW
Secured By miniOrange