IND vs SA 2nd T20: ‘सुपरमैन’ बन गए डेविड मिलर, खतरनाक कैच लेकर तिलक को करवाया आउट, देखें वीडियो

​[[{“value”:”

India vs South Africa 2nd T20: डेविड मिलर ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान खतरनाक कैच लपका. उन्होंने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाई और कैच ले लिया. मिलर की वजह से टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हो गया. तिलक वर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गए. मिलर के कैच की काफी तारीफ हो गया है. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.

दरअसल भारतीय पारी के दौरान तिलक वर्मा नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 20 गेंदों में 20 रन बनाए. तिलक ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से आठवां ओवर एडिन मार्करम कर रहे थे. उनके ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक ने शॉट खेला. गेंद कुछ ही दूर गई थी कि मिलर ने हवा में छलांग लगाकर कैच लपक लिया. यह थोड़ा मुश्किल कैच था. लेकिन मिलर कामयाब हो गए.

टीम इंडिया का दूसरे टी20 में निराशाजनक प्रदर्शन –

Other News You May Be Interested In

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की शुरुआत बहुत ही खराब तरीके से हुई. ओपनर संजू सैमसन जीरो पर आउट हो गए. इसके ठीक बाद ओपनर अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी महज 4 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल अच्छा खेल रहे थे. लेकिन वे रन आउट हो गए. अक्षर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला.

बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया था. इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए थे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

Superman ❌
Super-Miller ✅

A stunner of a catch sends Tilak Varma back to the pavilion 😳

Catch LIVE action from the 2nd #SAvIND T20I 🙌🏻, only on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/C0P8VNpx10

— JioCinema (@JioCinema) November 10, 2024

यह भी पढ़ें : Mustafizur Rahman: पापा बनने वाले हैं मुस्तफिजुर रहमान? वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले ली छुट्टी

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange