इंसान के शरीर में कैसे बन जाती हैं पथरियां, कौन सी पथरी होती है सबसे खतरनाक?

Health

Most Dangerous Stone : क्या आपके पेट, किडनी या गॉलब्लैडर में अक्सर तेज दर्द उठता है. हो सकता है कि आपके शरीर में पथरी (Stone) बन गई हो. स्टोन की समस्या पूरी दुनिया में आम हो गई है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. गलत खानपान, पानी की कमी और शरीर में मिनरल्स का असंतुलन की वजह से स्टोन बनने का खतरा रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पथरियां शरीर में आखिर बनती कैसे है, सबसे खतरनाक पथरी कौन सी होती है.

पथरी क्या होती है

पथरी यानी स्टोन शरीर में मौजूद खनिज (Minerals) और अन्य पदार्थों के जमने से बनती है. जब ये तत्व एक साथ जमा होकर सख्त हो जाते हैं, तो यह पथरी का रूप ले लेते हैं. यह आमतौर पर किडनी, गॉलब्लैडर (पित्ताशय), यूरिनरी ट्रैक्ट और पेट में बन सकती है.

पथरी सबसे ज्यादा किन अंगों में बनती है

किडनी स्टोन (Kidney Stone)- यह सबसे आम होती है और पेशाब में तकलीफ देती है.

गॉलब्लैडर स्टोन (Gallbladder Stone)- यह पेट के दाहिने हिस्से में तेज दर्द करती है.

यूरिनरी ब्लैडर स्टोन (Bladder Stone)- यह यूरिन पास करने में दिक्कत देती है.

पैंक्रियाज स्टोन (Pancreatic Stone)- यह पाचन तंत्र को प्रभावित करती है.

शरीर में पथरी कैसे बनती है

1. अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते, तो शरीर में मिनिरल्स और सॉल्ट गाढ़े हो जाते हैं और स्टोन बनने लगती है. खासकर किडनी स्टोन का सबसे बड़ा कारण यही है.

2. ज्यादा जंक फूड, तला-भुना, ज्यादा नमक और मीट खाने से शरीर में ऑक्सालेट और कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है, जिससे पथरी बनने लगती है.

3. अगर परिवार में किसी को पहले पथरी हुई है, तो आपको भी इसका खतरा बढ़ जाता है.

4. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) और किडनी की बीमारी की वजह से ब्लैडर स्टोन का खतरा बढ़ जाता है.

5. अगर शरीर में कैल्शियम, ऑक्सालेट या यूरिक एसिड ज्यादा होता है, तो ये पथरी बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: च्युइंग गम या स्लो पॉइज़न? हर बाइट में समा रहे हैं सैकड़ों माइक्रोप्लास्टिक कण!

कौन सी पथरी होती है सबसे खतरनाक?

1. स्टैगहॉर्न किडनी स्टोन (Staghorn Kidney Stone)

यह पूरी किडनी को जाम कर सकती है और सर्जरी के बिना नहीं हटती  है. अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो यह किडनी फेलियर का कारण बन सकती है.

2. गॉलब्लैडर स्टोन (Gallstones)

गॉलब्लैडर स्टोन जानलेवा हो सकती है. अगर गॉलब्लैडर स्टोन बड़ी हो जाए और बाइल डक्ट को ब्लॉक कर दे, तो यह इन्फेक्शन और पैंक्रियाज डैमेज कर सकती है. बहुत ज्यादा दर्द, उल्टी और बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

3. यूरिक एसिड स्टोन (Uric Acid Stone)

इस किडनी में काफी ज्यादा दर्द होता है. यह पेशाब में जलन, ब्लड इन यूरिन और गंभीर दर्द का कारण बनती है. समय पर इलाज न मिलने पर किडनी खराब हो सकती है.

4. पैंक्रियाटिक स्टोन (Pancreatic Stone)

इस स्टोन से पाचन तंत्र को बर्बाद कर सकती है.  यह खाने को ठीक से पचाने में दिक्कत करती है और पेट में गंभीर दर्द, उल्टी और वजन घटने की समस्या पैदा कर सकती है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें

 

SHARE NOW