RR vs CSK मैच में एमएस धोनी को मिला खास सम्मान, बीसीसीआई सचिव ने दिया मोमेंटो

Sports

​[[{“value”:”

RR vs CSK 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले से पहले एमएस धोनी को विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. ये सम्मान उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में 18 सीजन पूरे होने पर दिया गया. आपको बता दें कि एमएस धोनी आईपीएल के पहले संस्करण से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. टीम पर जब 2 साल बैन लगा था तब वह पुणे के लिए खेले थे. उसके बाद वह फिर सीएसके में लौट आए थे.

BCCI के सचिव श्री देवजीत सैकिया द्वारा एमएस धोनी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है, अभी वह कप्तान नहीं हैं लेकिन टीम के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल सीजन 18 के पहले मैच में विराट कोहली भी इसी तरह का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया था.

1⃣8⃣ 𝐬𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐬. 1⃣ 𝐢𝐜𝐨𝐧. ♾️ 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬

The legendary MS Dhoni was felicitated by Mr. Devajit Saikia – Honorary Secretary of BCCI ahead of the #RRvCSK clash 💛#TATAIPL | @lonsaikia | @ChennaiIPL | @msdhoni pic.twitter.com/8m8trrNHE5

— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके एमएस धोनी अभी आईपीएल में खेलते हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में खेले 267 मैचों में 5273 रन बनाए हैं. उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 84 रनों का है. लीग में उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं.

बतौर कप्तान एमएस धोनी ने जिताई महत्वपूर्ण ट्रॉफी

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीता था. इसके बाद उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ओडीआई वर्ल्ड कप 2011 और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.  एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) चैंपियन बनाया है.

एमएस धोनी अवार्ड्स

एमएस धोनी को 2008 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था. 2009 में उन्हें पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इसके आलावा भी कई अवार्ड्स जीते हैं.

“}]]  

SHARE NOW