Akshaya Tritiya Griha Pravesh: अक्षय तृतीया पर कर रहे हैं गृह प्रवेश, तो जान लें मुहूर्त और नियम

Life Style

Akshaya Tritiya Griha Pravesh 2025: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है. संस्कृत में ‘अक्षय’ शब्द का अर्थ शाश्वत होता है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि इस दिन कोई भी व्रत, गरीबों को दान और प्रार्थनाएं शुभ फल प्रदान करती है. अक्षय तृतीया को अनंत सफलता के दिन के रूप में जाना जाता है.

यह गृह प्रवेश के लिए एक उत्कृष्ट समय है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी काम, जैसे कि नए घर में जाना, अनंत विकास और सफलता लाता है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश का मुहूर्त, विधि, नियम.

अक्षय तृतीया 2025 गृह प्रवेश मुहूर्त

अक्षय तृतीया के पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहता है, मतलब इस दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है. अगर फिर भी आप विशेष मुहूर्त देखकर गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो इस शुभ समय में करें –

अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश के लिए – सुबह 05:41 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट का समय बेहद शुभ होगा.

वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 29, 2025 को शाम 5:31 बजे

वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि समाप्त – अप्रैल 30, 2025 को दोपहर 2:12 बजे

अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश कैसे करें

अक्षय तृतीया के दिन नए घर के मुख्य द्वार को सजाएं. तोरण लगाएं, रंगोली बनाएं. मेन गेट से ही मां लक्ष्मी का आगमन होता है. पूरे घर को फूलों से सजाएं.
सबसे पहले दाहिने पैर को घर के अंदर रखें. विधिवत पुजारी द्वारा पूजा कराएं और इस दौरान शंखनाद जरुर करें. इससे तमाम नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
वास्तु दोष पूजा, हवन, नवग्रह शांति पूजा करें. रसोई घर की पूजा करें. वहां दूध उबालें और खीर का भोग लगाएं.
ब्राह्मण भोजन कराने के बाद दक्षिणा देकर उन्हें विदा करें.
अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश कर रहे हैं तो सोना खरीदकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें, इससे धनलाभ के योग बने रहते हैं. रात में यहां मुख्य द्वार पर दीपक लगाएं और घर को सूना न छोड़ें.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर में 3 जगह जलाएं दीपक, दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW