[[{“value”:”
Rishabh Pant Sister Sakshi Pant Wedding: ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी अंकित चौधरी नाम के व्यक्ति से हो रही है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. अब साक्षी पंत के शादी समारोह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साक्षी अपने भाई यानी ऋषभ पंत का हाथ पकड़ कर चल रही हैं. उत्तराखंड के मसूरी में अलग-अलग रस्मों के फंक्शन शुरू हो गए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी सहित समारोह में सम्मिलित होने के लिए मसूरी पहुंच चुके हैं. अन्य भारतीय क्रिकेटरों के भी जल्द मसूरी पहुंचने की खबर है.
उत्तराखंड के खानपुर क्षेत्र से विधायक उमेश कुमार भी शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने बताया कि पिछली रात मसूरी के एक होटल में मेहंदी की रस्म संपन्न हुई. आज हल्दी की रस्म हुई है और रात में डिनर पार्टी का इंतजाम किया गया है. न्यूज एजेंसी IANS द्वारा साझा हुए एक वीडियो में साक्षी और ऋषभ, एकसाथ नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत ने सफेद कुर्ता पहना हुआ है, जिसपर पीले रंग की कढ़ाई हो रखी है. परिवार के अन्य रिश्तेदार भी खुशी के रंग में झूमते नजर आए.
हल्दी सेरेमनी में जमाया ऋषभ पंत ने रंग
चूंकि होली का त्योहार भी करीब आ रहा है, इस बीच जल्दी सेरेमनी के बीच होली भी खेली गई. भारतीय क्रिकेटर विधायक उमेश कुमार और अन्य रिश्तेदारों को रंग में रंगते देखे गए. ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था. भारत के चैंपियन बनने के बाद पंत सीधे मसूरी जा पहुंचे थे. साक्षी पंत की बात करें तो वो बहुत लंबे समय से अंकित चौधरी को डेट कर रही थीं. पिछले वर्ष जनवरी में दोनों ने सगाई की थी. लंदन में हुए उस सगाई समारोह में एमएस धोनी भी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें:
“}]]