KKR के लिए सुनील नरेन किस नंबर पर करेंगे बैटिंग? खुद दिया बड़ा अपडेट

Sports

​[[{“value”:”

Sunil Narine: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन अपनी बॉलिंग के अलावा ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने बतौर ओपनर कई यादगार इनिंग खेली है. खासकर, गौतम गंभीर के कार्यकाल में सुनील नरेन लगातार ओपनिंग करते रहे. आईपीएल में सुनील नरेन ने बतौर ओपनर 180 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं, लेकिन इस बार सुनील नरेन किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? क्या इस बार फिर सुनील नरेन बतौर ओपनर नजर आएंगे? बहरहाल, इस सवाल पर खुद सुनील नरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘मैं अपनी टीम की जरूरत और हालात…’

सुनील नरेन ने संकेत दिए कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर ओपनर खेलना पसंद करेंगे. दरअसल, आईपीएल 2024 तक सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिंच हिटर की भूमिका निभाते रहे. लेकिन गौतम गंभीर के कार्यकाल में सुनील नरेन ने फिल साल्ट के साथ कई यादगार ओपनिंग पार्टनरशिप की. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से पहले सुनील नरेन ने अपनी बात रखी. सुनील नरेन ने कहा कि मैं अपनी टीम की जरूरत और हालात के मुताबिक खेलने को तैयार हूं, लेकिन मुझे बतौर ओपनर खेलना काफी पसंद है.

‘इस बात में कोई दो राय नहीं कि मुझे ओपनिंग करना पसंद…’

सुनील नरेन ने अपनी बैटिंग पॉजिशन पर कहा कि यह टीम की जरूरत पर निर्भर करता है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि मुझे ओपनिंग करना पसंद है. खासकर, पिछला साल मेरे लिए बतौर ओपनर अच्छा रहा, लेकिन मैं अपनी टीम की जरूरतों के हिसाब से बैटिंग ऑर्डर बदलने को तैयार हूं. बताते चलें कि पिछले लंबे समय से सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार टाइटल अपने नाम किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की कामयाबी में सुनील नरेन का बड़ा योगदान माना जाता है. आईपीएल 2012 सीजन में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन खेले थे.

ये भी पढ़ें-

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर के लिए नामीबिया ने Faf Du Plessis को बनाया अपना कप्तान, जानें पूरा माजरा

“}]]  

SHARE NOW