[[{“value”:”
इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से मिली हार और सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी कार्यवाई की है. बोर्ड ने बीसीसीआई के सहायक कोच अभिषेक नायर को बाहर कर दिया है, जबकि उनका कार्यकाल 8 महीने पहले ही शुरू हुआ था. आपको बता दें कि बीजीटी सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की थी, इसमें टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने शिकायत की थी कि ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर जा रही है.
दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार सहायक कोच अभिषेक नायर के आलावा भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नायर की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा क्योंकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले ही टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं. वहीं दिलीप का काम सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे देखेंगे.
ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन लि रु लेंगे, जो अभी आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. वह 2008 से 2019 तक केकेआर टीम के साथ भी रहे, उन्होंने 2002 से 2003 तक टीम इंडिया के साथ भी काम किया. उनका बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है.
विवादों से घिरी रही BGT सीरीज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम 1-3 से हारी थी, इस सीरीज में अश्विन ने अचानक सन्यास ले लिया था. रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरें भी बाहर आई, जिससे मामला और गर्माता गया. एक सदस्य ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से भी की थी. इससे पहले टीम इंडिया का अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन रहा था. न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था.
“}]]