IND vs NZ: सरफराज ने ऋषभ पंत के लिए किया था पिच पर जोरदार डांस, अब खुद खोल दिया कूदने का राज

​[[{“value”:”

Sarfaraz Khan Viral Dance: बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच दिलचस्प घटना घटी. भारत संकट में थे और टीम के को बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी. ऐसे में सरफराज खान और ऋषभ पंत क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन पारी के 56वें ओवर में दो रन भागने के चक्कर में ऋषभ पंत रन आउट होने से बाल-बाल बचे थे. दरअसल सरफराज ने कूद-कूद कर डांस करते हुए पंत को रन आउट होने से बचाया था.

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बार सरफराज खान ने बताया कि उनके द्वारा पिच पर किए गए डांस का रहस्य क्या था. उन्होंने बताया, “ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी थी, इसलिए हम पहले ही बात कर चुके थे कि रन लेते वक्त हमें सावधानी से भागना होगा. मैं शुरुआत में डबल रन भागने का कॉल किया था, लेकिन मुझे याद आया कि उन्हें पैर में दिक्कत हो रही है. अच्छी बात ये है कि वो रन आउट होने से बच गए. वो रन आउट पूरे मैच का रुख बदल सकता था.”

Ravi Shastri: Sarfaraz Khan is doing a Rain Dance here 😭😭🤣🤣 pic.twitter.com/6iTWgY9X26

— Jonah Abraham 😷 (@JonahAbraham26) October 19, 2024

Other News You May Be Interested In

मैच के दौरान आई थी चोट

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग करने के दौरान घुटने में चोट आई थी. दूसरे दिन उनकी जगह सब्स्टिट्यूट के तौर पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने आए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि चौथे दिन ऋषभ पंत बैटिंग के लिए तैयार हो गए थे. चोट के बावजूद उन्होंने 99 रन की पारी खेलकर भारत को शर्मनाक हार से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. अब सीरीज के पहले टेस्ट जे पांचवें दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने होंगे. मगर बेंगलुरु में रविवार को तेज बारिश आने का अनुमान है, जिससे पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

Photos: पाकिस्तान का नया ड्रामा, Champions Trophy पर फिर से हुआ बवाल; फैंस बोले – गिड़गिड़ाने की हद…

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange