Smriti Mandhana बनीं ‘सेंचुरी क्वीन’, तोड़ डाला सबसे ज्यादा शतकों का भारतीय रिकॉर्ड

​[[{“value”:”

Smriti Mandhana Most ODI Centuries Womens Cricket: स्मृति मंधाना ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो अब भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने महान बल्लेबाज मिताली राज को पीछे छोड़कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है. स्मृति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 100 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

स्मृति मंधाना के करियर का यह वनडे मैचों में आठवां शतक रहा. अब सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में में केवल 6 प्लेयर ही उनसे आगे हैं. स्मृति से पहले यह भारतीय रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था, जिन्होंने अपने 232 मैचों के विशाल करियर में कुल सात शतक लगाए थे. वहीं महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 15 शतक ठोके थे. लैनिंग 2023 में संन्यास ले चुकी हैं.

Other News You May Be Interested In

यह इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना का कुल 10वां शतक रहा क्योंकि उन्होंने 7 टेस्ट मैचों के करियर में भी दो शतकीय पारी खेली हैं. वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना 88 मैचों में अब तक 3,690 रन बना चुकी हैं, जिनमें उनके नाम 8 शतक और 27 अर्धशतकीय पारी भी हैं.

स्मृति मंधाना के अन्य रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना इससे पहले भारत के लिए सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाली खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने 51 पारियों में यह कीर्तिमान बनाया था और सबसे तेज 3,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. मंधाना ने 76 पारियों में तीन हजार रन का आंकड़ा छुआ था. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 8,000 रन बनाने से केवल 113 रन दूर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर मिताली राज हैं, जिन्होंने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 10,868 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले क्या लीक हो गई गुजरात टाइटंस की रिटेंशन लिस्ट? सूची में पांच खिलाड़ियों के नाम

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange