IND vs PAK: BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के रुख को दोहराया, जानिए क्या कहा?

​[[{“value”:”

Rajiv Shukla On Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी भारत के रुख को फिर से दोहराया है. राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई बोर्ड भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक काम करेगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा संबंधी कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तकरार का दौर जारी है. पाकिस्तान हर हाल में टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है, लेकिन बीसीसीआई की डिमांड है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाए.

राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर क्या कहा?

Other News You May Be Interested In

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत अपने रुख पर कायम है. हम अपने सरकार की सलाह पर काम करेंगे. इस बाबत हमने आईसीसी के साथ अपना रुख साफ कर दिया है. राजीव शुक्ला ने कहा कि हम इसके बारे में बहुत स्पष्ट हैं और यह हमारी नीति है कि – सरकार हमसे जो भी पूछेगी, जो भी निर्देश देगी, हम उसके अनुसार काम करेंगे. हमने यह बात आईसीसी को भी बता दिया है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करता है?

वहीं, अब इस बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुमाने पर नया विवाद सामने आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में प्रमोट करने पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कड़ी आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में प्रमोट करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें-

Mike Tyson Vs Jake Paul: माइक टायसन और जेक पॉल के बीच बॉक्सिंग इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला’, कब और कहां देखें लाइव

Ranji Trohpy: रणजी ट्रॉफी में बन गया बड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में बने 3 तिहरा शतक’, RCB का यह बल्लेबाज भी शामिल

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange