WPL 2025: यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट

Sports

​[[{“value”:”

WPL Points Table Update: गुरूवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को हरा दिया. इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है. वहीं, यूपी वॉरियर्ज के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. इस टीम के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, यूपी वॉरियर्ज प्वॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है. यूपी वॉरियर्ज के 7 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. अब तक यूपी वॉरियर्ज को महज 2 मैचों में जीत मिली है. जबकि दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्ज को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार

मुंबई इंडियंस की जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. दिल्ली कैपिटल्स के 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. अब तक दिल्ली कैपिटल्स को 5 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है. गुजरात जायंट्स के 6 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हालात बद से बदतर हुए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सीजन की शुरूआत शानदार अंदाज में की. लेकिन इसके बाद अपनी जीत की लय को बरकरार नहीं रख सके. आरसीबी ने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 2 मैचों में जीत मिली है. वहीं, इस टी को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: क्या 25 साल पहले मिले जख्म को भुला पाएगा भारत? जब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड से हारी थी टीम इंडिया

“}]]  

SHARE NOW