[[{“value”:”
Rachin Ravindra: आज चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अब सवाल है क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तकरीबन 12 सालों बाद चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत पाएगी? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होगा. हालांकि, इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में खूब चला है रचिन रवींद्र का बल्ला
दरअसल, भारतीय मूल के रचिन रवींद्र का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से न्यूजीलैंड का काम आसान किया है. लिहाजा, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को रचिन रवींद्र से सतर्क रहना होगा. इस टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र ने 3 मैचों में 75.33 की एवरेज से 226 रन बनाए हैं. वहीं, रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में बेन डकैट के बाद दूसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में रचिन रवींद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
ऐसा रहा है रचिन रवींद्र का वनडे करियर
बताते चलें कि रचिन रवींद्र ने 32 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. रचिन रवींद्र ने बतौर बल्लेबाज 108.73 की स्ट्राइक रेट और 44.3 की एवरेज से 1196 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में रचिन रवींद्र ने 5 शतक के अलावा 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वनडे फॉर्मेट में रचिन रवींद्र का बेस्ट स्कोर 123 रन है. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने बतौर गेंदबाज 5.9 की इकॉनमी और 45.2 की एवरेज से 20 बल्लेबाजों को आउट किया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ दुबई की पिच पर रचिन रवींद्र बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. दुबई की पिच पर रचिन रवींद्र को स्पिन मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
“}]]