Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट हावी, सेंसेक्स 375 अंक टूटकर 80 हजार तक फिसला

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट में ही 375.19 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 80,002.94 तक आ गिरा है. एनएसई का निफ्टी 51.55 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,432.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग 

आज के ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स 80,563.42 के लेवल पर खुला है और इसमें 185.29 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. कल के कारोबार में सेंसेक्स 80,378.13 के लेवल पर क्लोज हुआ था. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी आज 5.55 अंकों की नाममात्र की तेजी के साथ 24,489.60 के लेवल पर ओपन हुआ है. 

बैंक निफ्टी की गिरावट पर शुरुआत

बैंक निफ्टी आज शुरुआत में 93.25 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 52224.15 अंकों पर ट्रेड कर रहा था. बाजार खुलने के 10 मिनट बैंक निफ्टी 104.60 अंकों की गिरावट के साथ 52,212 के लेवल पर आ गया था. बैंक निफ्टी के 12 में से 5 शेयरों में तेजी पर ट्रेड दिख रहा है और 7 शेयरों में कमजोरी के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है.

Other News You May Be Interested In

सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट 

सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 23 शेयरों में गिरावट हावी है. चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील और टाटा मोटर्स शामिल हैं. जो शेयर ऊपर हैं उनमें टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एचसीएल टेक के नाम शामिल हैं. गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है.

निफ्टी के शेयरों का अपडेट

निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 36 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले टॉप गेनर्स में अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक और विप्रो सबसे ऊपर हैं. गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड, बीपीसीएल और बीईएल के शेयरों के नाम शामिल हैं.

बीएसई का मार्केट कैप

बीएसई का मार्केट कैप 452.14 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और इसमें 3285 शेयरों में ट्रेड हो रहा है. 2143 शेयरों में तेजी है और 1021 शेयरों में गिरावट है. 121 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे है.

ये भी पढ़ें

ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा से भारत की गाड़ियों, कपड़े, फार्मा सामान पर बढ़ सकती है ड्यूटी, जानकारों का है मानना

SHARE NOW
Secured By miniOrange