IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने नहीं किया रिटेन तो बटलर ने शेयर की पोस्ट, संजू सैमसन ने भी किया रिएक्ट

​[[{“value”:”

IPL 2025 Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट में जोस बटलर का नाम शामिल नहीं किया है. इंग्लैंड के दमदार खिलाड़ी बटलर का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने राजस्थान के लिए कई मौकों पर विस्फोटक पारी खेली है. हालांकि वे फिर भी रिटेन नहीं हो पाए. बटलर ने राजस्थान से अलग होने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसमें सभी को शुक्रिया कहा है. बटलर की पोस्ट पर कप्तान संजू सैमसन ने प्रतिक्रिया दी है.

राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया. लेकिन बटलर को मौका नहीं दिया. बटलर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें कई तस्वीरें भी शामिल हैं. बटलर ने लिखा, ”शुक्रिया राजस्थान रॉयल्स. आपके साथ 7 सीजन बेहतरीन रहे. 2018 से अभी तक मेरे क्रिकेटिंग करियर के बेहतरीन साल रहे हैं. मुझे और मेरे परिवार को खुले दिल से स्वीकार करने लिए धन्यवाद.” बटलर की पोस्ट पर सैमसन ने कमेंट किया है. उन्होंने हर्ट ब्रेक वाली इमोजी कमेंट की है.

दमदार रहा है बटलर का आईपीएल करियर –

Other News You May Be Interested In

बटलर ने आईपीएल में अभी तक 107 मैच खेले हैं. इस दौरान 3582 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 7 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं. बटलर के लिए पिछला सीजन भी शानदार रहा. उन्होंने 2024 के 11 मैचों में 359 रन बनाए. इस दौरान दो शतक लगाए. बटलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 107 रन रहा.

2022 में किया था विस्फोटक प्रदर्शन –

बटलर के लिए 2022 का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहा. उन्होंने इस साल कुल 17 मैच खेले और 863 रन बनाए. बटलर ने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा. बटलर ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. डेब्यू सीजन उनके लिए खास नहीं रहा था. बटलर ने 2016 में 255 रन बनाए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jos Buttler (@josbuttler)

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अगली सीरीज में कटेगा कोच गौतम गंभीर का पत्ता, इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी!

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange