Stock Market Update: शेयर बाजार में गिरावट थमी और रिकवरी चालू, निफ्टी 24,000 के ऊपर निकला 

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में आज भी हल्की गिरावट देखी जा रही है लेकिन ये कल के मुकाबले थोड़ी रिकवरी के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में आज बैंक निफ्टी ने फिर से करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, हालांकि निफ्टी आईटी में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा था लेकिन ये लाल-हरे निशान में झूल रहा है. सुबह 9.40 बजे एनएसई निफ्टी ने 24,000 का लेवल एक बार फिर छू लिया है और इसके दम पर लग रहा है कि बाजार में आज तेजी लौट सकती है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम में गिरावट

शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक के शेयरों के ट्रेड में गिरावट हावी दिख रही है. बाजार खुलने के 20 मिनट के बाद देखें तो एनएसई निफ्टी हरे निशान में आ गया है भले ही ये केवल एक अंक की तेजी है. निफ्टी में 23,996.35 का लेवल आ चुका है. इसके साथ ही बीएसई सेंसेक्स में 78,759.58 का लेवल आ चुका है और ये केवल 22 अंक नीचे रह गया है.

Other News You May Be Interested In

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स आज 78,542.16 पर खुला है और बीते कल ये 78,782.24 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो ये 23,916.50 पर ओपन हुआ जबकि 23,995.35 पर इसकी सोमवार की क्लोजिंग देखी गई थी. 

सेक्टोरल इंडेक्स का क्या है हाल

सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा, आईटी, ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इनके अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज भी गिरावट देखी जा रही है. 

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 16 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी को देखें तो इसके 50 में से 24 शेयरों में तेजी बनी हुई है और 26 शेयरों में गिरावट का ट्रेड बना हुआ है. सुबह के कारोबार में बैंक निफ्टी 51 अंक गिरकर 51,102 के लेवल पर बना हुआ है और बैंक निफ्टी के 12 में से केवल 4 शेयरों में तेजी है जबकि 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें

Wedding Season: दिवाली के बाद वेडिंग सीजन पर नजरें, 48 लाख शादियों से 6 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की उम्मीद

SHARE NOW
Secured By miniOrange