NTPC Green IPO Listing Today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के IPO की फीकी लिस्टिंग के बाद दौड़ा शेयर, 13.65 फीसदी चढ़ा स्टॉक

NTPC Green Energy IPO Listing: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर फीकी लिस्टिंग हुई है. 108 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक एनएसई पर इश्यू प्राइस से 3.24 फीसदी ऊपर 111.50 रुपये पर लिस्ट हुआ है. बीएसई पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.33 फीसदी के उछाल के साथ 111.60 रुपये पर लिस्ट हुआ है. हालांकि लिस्टिंग के बाद निवेशकों की खरीदारी के चलते स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर 10 फीसदी के उछाल के साथ 118.80 रुपये पर जा पहुंचा है. 

Other News You May Be Interested In

कंपनी ने जुटाये 10000 करोड़ रुपये 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 से 22 नवंबर, 2024 तक खुला हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 102-109 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड फिक्स किया गया था. रिटेल निवेशकों और संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers) के दमकर आईपीओ का बेड़ा पार हुआ. संस्थागत निवेशकों का कोटा 3.51 गुना तो रिटेल निवेशकों का रिजर्व कोटा 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है. लेकिन गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ से दूरी बना ली और केवल 0.85 गुना ही उनका रिजर्व कोटा भरा जा सका है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ कुल 2.55 गुना ही भरा जा सका था. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में 138 शेयरों का एक लॉट का साइज था जिसके लिए 14904 रुपये का भुगतान करना था. निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानि 1794 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे. एम्पलॉयज को आईपीओ में 5 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट भी दिया गया है. 

IPO में ऑफऱ फॉर सेल नहीं 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ में नए शेयर्स जारी किए गए हैं और कोई ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर्स ऑफर नहीं किया गया है. प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची है. सेबी के पास फाइल किए गए ड्रॉफ्ट पेपर में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि 10,000 करोड़ रुपये जो रकम आईपीओ में जुटाया जाएगा उसमें से 7500 करोड़ रुपये कर्ज का भुगतान में चला जाएगा. बचे रकम को कंपनी जनरल कॉरपोरेट पर्पस और विस्तार पर खर्च करेगी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्ना कंपनी है जिसके रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी है और उसके पोर्टफोलियो में सोलर, विंड एनर्जी के पावर एसेट्स है.

ये भी पढ़ें 

Adani News: अडानी समूह का बयान, ‘गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर नहीं लगा है अमेरिका में रिश्वतखोरी का आरोप’

 

 

SHARE NOW
Secured By miniOrange