[[{“value”:”
Virat Kohli Kevin Pietersen: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेले थे, फिर भी चर्चाओं में आ गए थे. वहीं दूसरे वनडे में उनकी वापसी तो हुई लेकिन बैटिंग करने से पहले ही वो फिर चर्चाओं में आ गए थे. विराट अपने आप में ब्रांड हैं और उनकी झलक पाने मात्र के लिए फैंस किसी भी हद तक जाने को तैयार होते हैं. खैर इस बीच कटक वनडे मैच के दौरान उनकी केविन पीटरसन के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहले वनडे मैच के समय भी उन्हें पीटरसन के साथ ठहाके लगाते देखा गया था.
ये वायरल हो रही तस्वीरें इंग्लैंड पारी के आखिरी ओवरों के दौरान ली गई हैं. पीटरसन बाउंड्री के पार मौजूद बैरिकेड पर कोहनी टिकाए खड़े हैं, वहीं कोहली भी एक कोहनी बैरिकेड पर टिका कर उनसे बात कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि 2 पुराने दोस्त एकसाथ आने के किसी मौके को नहीं छोड़ते हैं. आपको याद दिला दें कि इससे पहले पीटरसन कह चुके हैं कि विराट क्रिकेट में सबसे बड़े नामों में से एक हैं. इसी कारण जब दूसरे वनडे से पहले घोषणा हुई कि वो कटक में खेलेंगे तो फैंस खुशी से झूम उठे थे.
Virat Kohli & Kevin Pietersen having a chat during the Match.#INDvENG pic.twitter.com/4a32gBhfrB
— Ganesh 🇮🇳 (@GaneshVerse) February 9, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत खराब
वैसे तो विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में रन बनाना बहुत पसंद है. वो अब तक इंग्लिश टीम के खिलाफ 36 वनडे पारियों में 1,340 रन बना चुके हैं. मगर पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 419 रन बनाए हैं, जिनमें उन्होंने पांच अर्धशतक तो लगाए हैं, लेकिन वो निरंतर बड़ी पारी के लिए फैंस को इंतजार करवा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी करीब आ रही है, ऐसे में खराब फॉर्म से विराट का बाहर आना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण पहलू होगा.
यह भी पढ़ें:
Watch: जब राहुल और अक्षर के फैसले से रोहित शर्मा हुए निराश, वीडियो में देखें ‘हिटमैन’ का रिएक्शन
“}]]