Cancer Medicine: कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत, ये महंगी दवाएं हुईं सस्ती- यहां पढ़ें पूरी जानकारी

दिवाली के त्योहार के बीच सरकार ने आम लोगों के लिए बहुत बड़ा फैसला सुनाया है. ब्रेस्ट कैंसर और लंग कैंसर की दवाएं सस्ती होने जा रही है. दीवाली से ठीक पहले इस तरह की न्यूज से मीडिल क्लास में एक उम्मीद की किरण जगी है कि वह बेहतर से बेहतर इलाज करवा पाएंगे. साथ ही साथ कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन दवाओं की कीमत भी कम होने वाली है. 

इन दवाओं की कीमत हुई कम

सरकार ने निर्माताओं को सीमा शुल्क से छूट देने और जीएसटी कम करने के बाद ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमाब की कीमतें कम करने का निर्देश दिया है. इस उपाय का उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए सस्ती कैंसर रोधी दवाएx सुनिश्चित करना है. कंपनियों को अधिकारियों और डीलरों को नई कीमतें अपडेट करनी चाहिए और रिपोर्ट करनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रैस्टुजुमाब का इस्तेमाल ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के इलाज में होता है, जबकि ओसिमर्टिनीब का उपयोग लंग (फेफड़ों के कैंसर) और डुर्वालुमाब का इस्तेमाल दोनों तरह के कैंसर में होता है.

Other News You May Be Interested In

यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट 

इस साल के बजट में ही कस्टम ड्यूटी कम करने की बात कही गई थी

कैंसर की दवाएं कम करने के पीछ सरकार ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि आम लोगों को कम कीमत पर यह जरूरी दवाएं मिलें. यहीं कारण है कि एनपीपीए ने दवाओं की ज्यादा से ज्यादा कीमत कम किया है. इन दवाओं पर जीएसटी की दर भी कम की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब संसद में इस साल बजट पेश किया गया था. तब ही जरूरी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम करने की बात कही गई थी. 

यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम

10 अक्तूबर से लागू की गई नई कीमतें

सरकार ने हाल ही में एलान किया था कि दवाओं पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत तक कर दी गई है. यही कारण है कि इसकी एमआर पी 10 अक्तूबर 2024 से कम की गई थी. क्योंकि इसकी नई कीमत उसी दिन से लागू मानी जाएगी. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

SHARE NOW
Secured By miniOrange