Chai Sutta Bar: कड़ी मेहनत, खुद पर विश्वास और ईमानदारी से इंसान अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे, जिसने महज तीन लाख रुपये से अपना बिजनेस शुरू किया था और आज उसका टर्नओवर 150 करोड़ रुपये है. हम यहां बात कर रहे हैं ‘चाय सुट्टा बार’के को-फाउंडर अनुभव दुबे की.
28 साल के अनुभव मध्य प्रदेश के रीवा से हैं. कभी IIT या IIM जैसे संस्थानों में गए. उन्होंने UPSC की परीक्षा भी दी, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में अनुभव को एहसास हुआ कि उनका मुकाम कहीं और है. इसके बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया.
एक छोटी सी दुकान से की थी शुरुआत
साल 2016 में अनुभव ने अपने दोस्त आनंद नायक के साथ मिलकर अपनी पर्सनल सेविंग्स से 3 लाख रुपये खर्च कर ‘चाय सुट्टा बार’ को शुरू किया. उन्होंने सबसे पहले इंदौर में लड़कियों के हॉस्टल के पास एक छोटी सी चाय की दुकान से अपने इस सफर की शुरुआत की. कुल्हड़ कप में परोसी जाने वाली चाय की चुस्की लगाने दूर-दूर से लोग आने लगे. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि उन्होंने अपने दुकान को स्मोक फ्री रखा. यानी कि उनकी दुकान में धुम्रपान की इजाजत नहीं थी.
दुकान में रखे चाय के 20 अलग-अलग फ्लेवर्स
अनुभव और आनंद ने अपनी दुकान के बोर्ड और इंटीरियर को खुद से डिजाइन किया. चाय के 20 अलग-अलग फ्लेवर्स रखे. आज देश में ‘चाय सुट्टा बार’ के 195 से अधिक आउटलेट्स हैं. दुबई और ओमान में भी इसके 165 से अधिक शॉप हैं. अपने ग्राहकों चाय परोसने के लिए अनुभव और आनंद 250 से ज्यादा कुम्हार परिवारों से कुल्हड़ कप मंगवाते हैं. इससे इन परिवारों की भी आर्थिक मदद हो जाती है. फर्श से अर्श तक के अनुभव और आनंद का यह सफर इस बात को साबित करती है कि अगर जज्बा और सच्ची लगन हो, तो इंसान क्या कुछ नहीं हासिल कर सकता.
ये भी पढ़ें: