Exclusive: टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर के कोच ने खोला बड़ा राज, बोले- 12 साल की उम्र में…

Sports

​[[{“value”:”

Pravin Amre on Shreyas Iyer: टीम इंडिया ने दुबई में रविवार को इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया. पिछले कुछ सालों से अय्यर नंबर-4 पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत के चैंपियन बनने के बाद अय्यर के बचपन के कोच प्रवीण आमरे ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. जानें उन्होंने इस दौरान क्या कुछ कहा. 

श्रेयस अय्यर के कोच प्रवीण आमरे ने एबीपी से बातचीत में कहा, “श्रेयस जब 12 साल की उम्र में मेरे पास खेलने आया था, तभी उसमें मुझे टैलेंट दिख गया था. हम लोग बस उसे निखारने का काम करते थे. जब भी श्रेयस मैच के दौरान कोई गलती करते हैं तो आज भी मैं उसे नोट कर लेता हूं और फिर उनसे मिलने पर उसे सही करने की कोचिंग करता हूं.”

उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर पर गर्व तो है ही, लेकिन खुशी पूरी टीम को लेकर है. हम सिर्फ एक प्लेयर की बात नहीं कर सकते. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी उसे काफी मोटिवेट किया है. 

प्रवीण आमरे ने कहा, “श्रेयस ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का इतिहास बनाया है. देश के लिए अभी उसे बहुत कुछ जीतना है. जितना समझा जाता है, उससे कहीं ज्यादा उसमें काबिलियत है. हम जल्द मिलेंगे. मुझे बहुत खुशी है. हम और भी खिलाड़ियों को ट्रेन कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य देश के लिए अच्छे खिलाड़ी देना है, जो इस तरह की ट्रॉफी लेकर आएं.”

चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन 

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने रहे. वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर रहे. अय्यर ने पांच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 5 छक्के निकले. 

“}]]  

SHARE NOW