IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने क्यों छोड़ा KKR का साथ? रिपोर्ट में हो गया बड़ा खुलासा!

​[[{“value”:”

Shreyas Iyer: पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. इस बात के कयास पहले से लग रहे थे कि कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी. इसके बाद कहा गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स और श्रेयस अय्यर के बीच रिटेन प्राइस पर बात बनी नहीं, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है? क्या सच में श्रेयस अय्यर ने पैसों की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ा? वहीं, अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ना चाहती है. साथ ही इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने के मूड में है.

Other News You May Be Interested In

दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया. अब ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान चाहिए. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अपने पूर्व खिलाड़ी पर भारी-भरकम बोली लगा सकती है. श्रेयस अय्यर का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी, लेकिन शाहरूख खान की टीम ने अपने चैंपियन कप्तान को रिलीज कर हैरान कर दिया. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को कितने पैसे मिलते हैं? साथ ही क्या दिल्ली कैपिटल्स सच में श्रेयस अय्यर भारी-भरकम पैसे खर्च करती है?

आईपीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेगा ऑक्शन में बहुत ज्यादा टीमें श्रेयस अय्यर में दिलचस्पी नहीं दिखाएं, लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स अपने पूर्व खिलाड़ी पर ठीक-ठाक पैसे खर्च करें तो हैरानी नहीं चाहिए. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हर हाल में केएल राहुल को अपने साथ जोड़ना चाहती है. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर केएल राहुल को कप्तान बनाने के मूड में है. इसके अलावा पंजाब किंग्स राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अर्शदीप सिंह को टीम का हिस्सा बना सकती है. इन सब के अलावा ईशान किशन को लखनऊ सुपर जॉयंट्स केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर हिस्सा बना सकती है.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया का जलवा, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गंवाने के बाद बनाई 143 रनों की बढ़त

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange