दिल्ली से बेंगलुरू तक BluSmart कैब की सर्विस बंद, ओला-उबर की बल्ले-बल्ले, बढ़ सकता है निवेशकों को भरोसा

Business

BluSmart Stops Cab Bookings: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट की सेवा पर अब रोक लगा दी गई है. इसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, से लेकर बेंगलुरु और मुंबई समेत देश के कई शहरों में लोग इसकी सेवाएं नहीं ले पाएंगे. लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद करने का ये फैसला किया है.

कंपनी की तरफ कहा गया कि बुधवार की शाम को बुकिंग लेनी बंद कर दी और गुरुवार को भी ये बुकिंग बंद रही. इसके बाद जहां एक तरफ ब्लूस्मार्ट कंपनी के हजारों ड्राइवरों की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं तो वहीं इसके बाद लोग भी काफी परेशान होते रहे. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे साझा भी किया. 

ब्लूस्मार्ट ने कस्टमर्स को भेजे अपनी ईमेल में कहा- हमने अस्थाई रुप से ब्लूस्मार्ट एप पर बुकिंग को बंद करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि इसी हफ्ते सेबी ने अक्षय ऊर्जा कंपनी जेनसोल के खिलाफ फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं और इसके प्रमोटर्स दोनों भाई अनमोल जग्गी और पुनीत जग्गी को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि, ब्लूस्मार्ट के बंद होने का सीधा फायदा इसकी प्रतिस्पर्धी सर्विस देनेवाली कंपनी ओला, ऊपर, रेपिडो और इनड्राइव को होगा. 

हालांकि, ऐसा संकेत मिल रहा है कि इसका सबसे ज्यादा अगर किसी को फायदा मिलेगा तो वो कंपनी उबर है. निवेशकों का भी मानना है कि ये कंपनी अपनी दबदबा बढ़ाएगी, साथ ही अधिकतर यूजर्स ने भी इसी तरफ इशारा किया है. उबर के करीब एप्लीकेशन करीब 50 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और ये इस मामले में 10 करोड़ डाउनलोड वाले रैपिडो, ओला या फिर इनड्राइव से काफी ज्यादा आगे है.

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के जनवरी महीने में दिए एक आंकड़े के अनुसार, देश के टैक्सी मार्केट में औसत दैनिक सवारी और सक्रिय मासिक यूजर्स के मामले में अमेरिकी कंपनी उबर अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी से काफी ज्यादा आगे है.  उबर रोजना करीब 8 लाख 80 हजार सवारी के साथ बाजार में अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बहुत आगे है.

ये भी पढ़ें: यूपीआई से 2000 के ऊपर ट्रांजेक्शन पर क्या अब लगेगा जीएसटी? सरकार ने दिया जवाब

SHARE NOW