SRH के होमग्राउंड पर फिर बवाल, IPL के बीच पूर्व भारतीय कप्तान पर गिरी गाज; हाई कोर्ट जा सकता है मामला

Sports

​[[{“value”:”

Mohammed Azharuddin Stand: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर स्टैंड को हटाने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के तहत अब नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटाया जाएगा. इस आदेश को पूर्व चीफ जस्टिस वी ईश्वरैया (V Eswraiah Judge) ने मंजूरी दी है, जिन्होंने आगे यह भी बताया कि अब मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम से प्रिंट वाली कोई टिकट नहीं बेची जाएगी.

पूर्व भारतीय कप्तान पर गिरी गाज

यह मामला साल 2019 का है जब मोहम्मद अजहरुद्दीन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हुआ करते थे. उसी साल 25 नवंबर को एक बैठक बुलाई गई, जिसमें नॉर्थ स्टैंड का नाम बदलकर ‘अजहरुद्दीन स्टैंड’ करने पर सहमति बनी थी. उससे पहले नॉर्थ स्टैंड को वीवीएस लक्ष्मण के नाम से जाना जाता था.

फरवरी 2025 में HCA समिति के ही एक सदस्य ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें दावा किया गया कि स्टैंड का नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम कर करवाए जाने के समय HCA के नियमों का उल्लंघन किया गया था. उन्होंने तर्क दिया कि नियम संख्या 38 के मुताबिक परिषद का कोई सदस्य अपने ही पक्ष में निर्णय नहीं ले सकता है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन जाएंगे हाई कोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने द हिन्दू से बात करते हुए हाई कोर्ट जाने तक की बात कह डाली है. अजहरुद्दीन ने कहा कि इसमें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ही बदनामी है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “इसमें हितों का कोई टकराव नहीं है. मैं इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता और ना ही मैं इस स्तर तक गिरना चाहता हूं. पूरी दुनिया HCA पर हंसेगी. 17 साल का क्रिकेट करियर, मैं करीब 10 साल तक टीम का कप्तान रहा, फिर भी ऐसा बर्ताव. क्या आप हैदराबाद में सब क्रिकेटरों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. यह बहुत शर्मनाक बात है. हम इसके विरोध में हाई कोर्ट जाएंगे.”

SRH का होमग्राउंड पहले भी विवादों में रहा

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कुछ दिन पहले भी विवाद में रहा था. SRH टीम के मैनेजमेंट ने HCA पर आरोप लगाए थे कि उसके उच्च अधिकारी टिकटों की बिक्री के मामले में दखल दे रहे थे. ऐसे में SRH मैनेजमेंट ने अपना होमग्राउंड शिफ्ट करने तक की धमकी दे डाली थी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: 60 मिनट भी नहीं टिक पाए साई सुदर्शन, निकोलस पूरन ने वापस छीनी ऑरेंज कैप; हुआ बड़ा फेरबदल

“}]]  

SHARE NOW