Samvardhana Motherson Q3 Result: सोमवार को रॉकेट बन सकते हैं इस ऑटो पार्टस बनाने वाली कंपनी के शेयर, मुनाफे में 62 फीसदी की उछाल

Business

Samvardhana Motherson Q3 Result: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन निवेशकों के लिए उम्मीदों का सौगात लेकर आई है. इस कंपनी को भारी मुनाफा हुआ है. दिसंबर अंत तक की तिमाही में पिछले साल की तुलना में मुनाफे में 62 फीसदी की उछाल है. अक्टूबर से दिसंबर तक की तिनाही में कंपनी को 879 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है. जो पिछले साल इसी दौरान 542 करोड़ था.

अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी की कमाई भी पिछले साल के 25,644 करोड़ से बढ़कर 27,666 करोड़ हो गई है. संवर्धन मदरसन लिमिटेड की ओर से शेयर मार्केट को की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी गई है. मदर्सन के चेयरमैन विवेक चंद सहगल ने कहा है कि हमारी कंपनी का परफॉरर्मेंस डाइवर्सिफायड बिजनेस मॉडल की सफलता के कारण है. उन्होंने कहा कि कंपनी कैपेक्स और लीवरेज रेशियो को मेंटेन कर बैलेंस शीट को स्ट्रांग बनाने में कामयाब रही है. 

मर्सिडीज से मारुति तक के बनाती है पार्ट्स

मदर्सन कंपनी मारुति से लेकर मर्सिडीज़ जैसी कारों तक के लिए भी उपकरण बनाती है. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में इन्वेस्टर्स को 10 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बार की दिसंबर तिमाही में वैश्विक कार सेल्स में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते कंपनी के टॉप मॉड्यूल और पॉलीमर बिजनेस के मार्जिन में गिरावट दर्ज हुई है. मार्जिन 8.8 फ़ीसदी से गिरकर के इस बार आठ फ़ीसदी के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. बीते शुक्रवार की आखिरी कारोबारी दिन में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी का शेयर 2.78 फ़ीसदी की मामूली गिरावट के साथ 126 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ था.

88 हजार करोड़ के पार है मदर्सन का कारोबार

मदर्सन इंटरनेशनल कंपनी भारत की ऑटो उपकरण निर्माता कंपनियों में टॉप पर है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 88,805 करोड़ रुपए है. जो बाजार की दूसरी ऑटो उपकरण निर्माता कंपनियों में सबसे अधिक है. कंपनी के पोर्टफोलियो में मारुति सुजुकी से लेकर मर्सिडीज़ बेंज जैसे कार कंपनियां के नाम भी शामिल है, जिनके लिए कंपनी उपकरण बनाने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: RVNL Q3 Result: रेल विकास निगम को लगा बड़ा झटका, तिमाही नतीजों में प्रॉफिट 13 फीसदी लुढ़का

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

SHARE NOW