संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मार्च तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में सुधार की विंडो 5 से 11 मार्च 2025 तक खुलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 47 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 12 पद इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और 35 पद इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) में हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवार की एज 1 अगस्त 2025 तक 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, यानी उनका जन्म 2 अगस्त 1995 से 1 अगस्त 2004 के बीच हुआ होना चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
IES: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स, अप्लाइड इकनॉमिक्स, बिजनेस इकनॉमिक्स, या इकोनोमेट्रिक्स में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
ISS: उम्मीदवार के पास स्टैटिक्स, मैथमैटिकल स्टैटिक्स, या अप्लाइड स्टैटिक्स में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए, या फिर स्टैटिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
कैसे आवेदन करें
-UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-यदि आप पहले बार आवेदन कर रहे हैं तो One-Time Registration (OTR) प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करें.
-लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
-सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन को समय पर सबमिट करें.
परीक्षा का तरीका
परीक्षा दो हिस्सों में होगी:
-भाग 1: लिखित परीक्षा (1,000 अंक)
-भाग 2: वाइवा वोस (200 अंक)
IES परीक्षा स्ट्रक्चर
IES परीक्षा में कुल छह विषय होते हैं, जिनमें से जनरल इंग्लिश और जनरल स्टडीज के लिए 100 अंक और 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा, जनरल इकोनॉमिक्स-I, जनरल इकोनॉमिक्स-II और जनरल इकोनॉमिक्स-III में से प्रत्येक के लिए 200 अंक और 3 घंटे का समय मिलेगा. इंडियन इकोनॉमिक्स का विषय भी 200 अंक और 3 घंटे के समय के साथ होता है.
ISS परीक्षा स्ट्रक्चर
वहीं, ISS परीक्षा में जनरल इंग्लिश और जनरल स्टडीज के लिए 100 अंक और 3 घंटे का समय निर्धारित है. इसके बाद, स्टैटिक्स-I और स्टैटिक्स-II दोनों ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे, जिनमें से प्रत्येक के लिए 200 अंक और 2 घंटे का समय मिलेगा. स्टैटिक्स-III और स्टैटिक्स-IV दोनों ही डिस्क्रिप्टिव टाइप के होंगे, जिनमें से प्रत्येक के लिए 200 अंक और 3 घंटे का समय होगा.
निगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर देने पर ऑब्जेक्टिव प्रकार की परीक्षाओं में नेगेटिव नंबर कटेगा.
ये हैं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
-OMR शीट भरने के लिए सिर्फ काले बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल करें. पेंसिल और अन्य रंगों का उपयोग मना है.
-अगर OMR शीट पर रोल नंबर या टेस्ट बुकलेट सीरीज़ कोड में कोई गलती होती है तो परीक्षा रद्द हो सकती है.
-परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें. देर से प्रवेश नहीं मिलेगा.
-अधिक जानकारी और आवेदन के लिए upsc.gov.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें: UPSC CSE 2025: UPSC ने किया सिविल सर्विस एग्जाम प्रोसेस में बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी