[[{“value”:”
Shah Rukh Khan, IPL 2025: आज आईपीएल सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस दिशा पटानी, श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह अपना जलवा बिखेरेंगे. बहरहाल, इसके लिए शाहरुख खान कोलकाता पहुंच गए हैं. कोलकाता में शाहरुख खान अपनी टीम के खिलाड़ियों से मिलते नजर आए.
केकेआर ने शेयर किया शाहरुख खान का वीडियो
कोलकाता पहुंचने के बाद शाहरुख खान केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर समेत अन्य प्लेयर्स से मिले. इस दौरान शाहरुख खान ने रिंकू सिंह के माथे पर किस किया. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा ड्वेन ब्रॉवो से मिले. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शाहरुख खान का वीडियो शेयर किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
𝙎𝙪𝙧𝙥𝙧𝙞𝙨𝙚, 𝙨𝙪𝙧𝙥𝙧𝙞𝙨𝙚! 𝙏𝙝𝙚 𝙆𝙞𝙣𝙜 𝙞𝙨 𝙗𝙖𝙘𝙠 👑💜 pic.twitter.com/AgUJz8liDz
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2025
पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भिड़त
बताते चलें कि आज सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था. लिहाजा, इस बार अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के तौर पर उतरेगी. पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. इसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: पर्सनल कार, फैमली और दोस्त पर मनाही… इस बार आईपीएल में दिखेंगे टीम इंडिया जैसे कड़े नियम
“}]]