Stock Market Opening: निफ्टी-सेंसेक्स में बढ़त पर शुरुआत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में नतीजों से पहले अच्छी तेजी

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज जोरदार बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की बोर्ड बैठक से पहले हलचल देखी जा रही है और शेयर 14 रुपये की बढ़त के साथ खुला है. बीएसई का सेंसेक्स बाजार खुलते ही 250 अंक ऊपर चला गया था और ये 81643 के करीब आ गया है. बैंक निफ्टी में 91.95 अंक की तेजी के साथ 51,263 के लेवल पर ओपनिंग हुई है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 195.57 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 81,576 के लेवल पर ओपन हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 59.20 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 25,023 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

किन शेयरों ने किया सपोर्ट

शेयर बाजार में आज एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो, इंफोसिस के साथ एलएंडटी में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट देखें तो 9.40 बजे के करीब ये एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्टस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.

Other News You May Be Interested In

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन जानें

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन देखें तो 463.18 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसके साथ ही ये 460 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. BSE पर 3153 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसमें से 1897 शेयरों में तेजी है. 1118 शेयरों में गिरावट है और 138 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.

NSE के शेयरों का ट्रेड जानें

एनएसई के शेयरों का ट्रेड देखें तो विप्रो, बीपीसीएल, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है.

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा कारोबार

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 195.77 अंक या 0.24 फीसदी चढ़कर 81577 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 66.75 अंक या 0.27 फीसदी ऊपर रहकर 25031 के लेवल पर था.

ये भी पढ़ें

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा, प्राइस बैंड-लॉट साइज से GMP तक सब जानें

SHARE NOW
Secured By miniOrange