UP-MP से बिहार तक, दिल्ली में रह रहे अन्य राज्यों के लोगों ने किस पर जताया भरोसा, पढ़ें- Exit Poll की बड़ी बातें

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. मतदान संपन्न होने के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए. 

कई एजेंसियों के एग्जिट पोल के भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है तो कहीं, एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. इसी बीच एक्सिस माय इंडिया ने अपने सर्वे में बताया है कि किस कम्युनिटी ने किस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट दिया है.

जानें सर्वे में क्या हुआ खुलासा 

एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को बिहारी कम्युनिटी से 50 प्रतिशत वोट मिला है. वहीं, AAP को 43, कांग्रेस 5 और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिला है. इसके अलावा पंजाबी  कम्युनिटी  ने 46 प्रतिशत बीजेपी को वोट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 45, कांग्रेस को 6 और अन्य 3 प्रतिशत वोट मिले हैं.  हरियाणा के लोगों ने भी 54 प्रतिशत बीजेपी को वोट दिया है. वहीं, AAP को 36, कांग्रेस को 8 और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिलें हैं. UP और MP के 48 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को अपना वोट दिया है. वहीं, 42 प्रतिशत आप को, 7 प्रतिशत कांग्रेस को और 3 प्रतिशत अन्य को वोट दिए हैं.   

राजस्थानी लोगों ने 45 प्रतिशत बीजेपी को अपना वोट दिया है. वहीं, 44 प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी को,7 प्रतिशत कांग्रेस को और 3 प्रतिशत अन्य को वोट मिलें हैं.UK और HP के लोगों को भी बीजेपी ही रास आई है. 57 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को अपना वोट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 35,कांग्रेस को 4 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिले हैं. साउथ इंडियन लोगों ने 49 प्रतिशत आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. बीजेपी को इसमें 40 प्रतिशत वोट मिलें हैं. 8 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को और 3 प्रतिशत लोगों ने अन्य को वोट दिया है. 

नॉर्थ ईस्ट लोगों की पसंद बनी आम आदमी पार्टी 

नॉर्थ ईस्ट लोगों ने 55 प्रतिशत आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. 38 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को,8 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस और 3 प्रतिशत लोगों ने अन्य को वोट दिया है. बंगाली कम्युनिटी में भी आम आदमी पार्टी को 53 प्रतिशत वोट मिलें हैं. वहीं, 37 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी, 8 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस और 2 प्रतिशत अन्य को वोट दिए हैं. दिल्लीवासियों ने 48 प्रतिशत बीजेपी को वोट दिया है. वहीं, 41 प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. कांग्रेस को 8 प्रतिशत और 3 प्रतिशत अन्य को वोट मिलें हैं.

अन्य राज्यों के लोगों की बात करें तो 46 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को वोट है. 44 प्रतिशत वोट आम आदमी पार्टी को मिला है. वहीं, 6 प्रतिशत कांग्रेस को और 4 प्रतिशत अन्य को वोट मिला है.

SHARE NOW