Priyanka Gandhi Net Worth: प्रियंका गांधी के पास नहीं है कार, दिल्ली में फार्महाउस, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं वो

    Priyanka Gandhi Vadra Net Worth: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (24 अक्टूबर 2024) को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जमा किए एफिडेविट में प्रियंका गांधी ने अपने पास मौजूद संपत्ती के बारे में भी जानकारी दी. प्रियंका गांधी ने हलफनामे में अपने पास 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

    चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफनामे में प्रियंका गांधी ने बताया है कि कि उनके पास 4.27 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि जमा है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड में निवेश, पीपीएफ, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की ओर से गिफ्ट में दी गई होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 4,400 ग्राम (सकल) सोना शामिल है.

    7.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति

    प्रियंका गांधी ने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 7.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जिसमें नई दिल्ली के महरौली इलाके में कृषि भूमि और वहीं पर स्थित एक फार्महाउस बिल्डिंग में आधा हिस्सा शामिल है. इनकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा, उनके पास हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक खुद से अर्जित आवासीय प्रॉपर्टी है, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है.

    Other News You May Be Interested In

    पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 39 करोड़ की चल संपत्ति

    वहीं, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की चल संपत्ति 39 करोड़ रुपये है. उनके पास 27.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. प्रियंका गांधी पर 15.75 लाख रुपये की देनदारी है, जबकि उनके पति पर 10 करोड़ रुपये की देनदारी है. प्रियंका गांधी की आय के स्रोत में किराया, बैंकों से ब्याज, निवेश और अन्य साधन शामिल हैं, जबकि पति रॉबर्ट वाड्रा की आय के स्रोतों में व्यवसाय, किराया, बैंक ब्याज, निवेश और अन्य शामिल हैं.

    प्रियंका गांधी के पास कितनी संपत्ति

    चल संपत्ति
    4,24,78,689 रुपये

    अचल संपत्ति
    7,74,12,598 रुपये

    कुल संपत्ति
    11,98,91287 रुपये

    देनदारियां
    15,75,000 रुपये

    2023-24 में दिखाई गई आय
    15,09,220 रुपये

    रॉबर्ट वाड्रा के पास कितनी संपत्ति

    चल संपत्ति
    37,91,47,432 रुपये

    अचल संपत्ति
    27,64,38,633 रुपये

    कुल संपत्ति
    65,55,86,065 रुपये

    देनदारियां
    10,03,30,374 रुपये

    2023-24 में दिखाई गई आय
    15,09,220 रुपये

     
     

    ये भी पढ़ें

    Cyclone Dana: भयंकर हुआ तूफान दाना! दहाड़ने लगा समंदर, एयरपोर्ट बंद, 10 लाख लोगों को निकाला गया

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange