[[{“value”:”
Matheesha Pathirana Injury Update: RCB के खिलाफ बड़े मैच से पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. यह मैच शुक्रवार, 28 मार्च को खेला जाना है, लेकिन उससे एक दिन पहले ही CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है कि मथीशा पाथिराना, बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. पाथिराना टीम के मेन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, उन्होंने पिछले सीजन 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे. बता दें कि पाथिराना इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे.
अभी मथीशा पाथिराना की चोट की गंभीरता पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. इंडियन एक्स्प्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पाथिराना अब भी चोट से रिकवर कर रहे हैं. बता दें कि यह 22 वर्षीय श्रीलंकाई गेंदबाज 2022 से ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ा है.
क्या बढ़ी CSK की मुसीबत?
मथीशा पाथिराना का प्लेइंग इलेवन में ना होना शायद CSK के लिए इतनी बड़ी मुसीबत ना हो क्योंकि टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है. चेन्नई के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में खलील अहमद, सैम कर्रन, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी और गुरजनपीत सिंह पहले ही मौजूद हैं. पिछले मैच यानी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खलील अहमद ने तेज गेंदबाजी का भार अपने कंधों पर संभाला और कुल तीन विकेट चटकाए थे.
मथीशा पाथिराना की बात करें तो वो CSK के सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में से एक बने रहे हैं. युवा हैं, जोश से भरे हैं, लसिथ मलिंगा को अपना आइडल मानते हैं और एक्शन भी उन्हीं के जैसा है. उन्होंने अब तक अपने 20 IPL मैचों के करियर में कुल 34 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 17.41 का है, जिससे बहुत अच्छा माना जाता है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, IPL 2025 में अपना-अपना पहला मैच जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
“}]]