RRB Recruitment 2025: रेलवे में चल रही बंपर पदों पर भर्ती, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

Education

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB भर्ती 2025 के तहत 1036 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 16 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले यह डेट 6 फरवरी 2025 निर्धारित थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को 18 फरवरी तक शुल्क भुगतान करने की अनुमति होगी और 28 फरवरी 2025 तक वे अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं.

RRB Recruitment 2025: भरे जाएंगे ये पद

PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर)
TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)
PRT (प्राथमिक शिक्षक)
संगीत शिक्षक
महिला जूनियर स्कूल शिक्षक
महिला सहायक शिक्षक (प्राथमिक विद्यालय)
लैब असिस्टेंट
लाइब्रेरियन
जूनियर अनुवादक (हिंदी)

RRB Recruitment 2025:ये हैं जरूरी डेट्स

आवेदन की शुरुआत: 7 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 फरवरी 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2025
आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2025
परीक्षा का तरीका: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

RRB Recruitment 2025: जरूरी शैक्षणिक योग्यता

अधिसूचना के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए विशेष डिप्लोमा या डिग्री की आवश्यकता हो सकती है.

RRB Recruitment 2025: आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है. जबकि आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 48 वर्ष तय की गई है.

RRB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल टेस्ट

यह भी पढ़ें: AAI Recruitment 2025: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, यहां से कर सकेंगे अप्लाई

RRB Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न 2025

CBT परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसमें व्यावसायिक क्षमता, सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, गणित और सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: MAH LLB CET 2025: रजिस्ट्रेशन की डेट्स बढ़ाई गई, यहां से करें आवेदन, जानिए नई लास्ट डेट

RRB Recruitment 2025: क्या है आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार RRB Railway Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता और आयु के अनुसार पद का चयन करें.
स्टेप 4: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 6: अब कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, बंपर पदों पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई

SHARE NOW