Jagdeep Dhankar no-confidence motion: राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ केे खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है… विपक्ष ने धनकड़ पर पक्षपात का आरोप लगाया है… लेकिन सवाल इस बात का है कि क्या विपक्ष इस अविश्वास प्रस्ताव से धनखड़ की मुश्किल बढ़ा पाएगा…सारा खेल नंबर पर टिका है… दूसरा ये कि..किसी भी फ्लोर लीडर ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं…अडानी और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर संसद सत्र के 13 दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा। लेकिन कामकाज ज्यादा बाधित हुआ राज्यसभा में, जहां पर विपक्ष राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा रहा है तो वही सत्ता पक्ष विपक्ष के इस अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल उठाने के साथ ही इस कदम को जॉर्ज सोरोस के कथित एजेंट से जोड़कर पेश कर रहा है।
