[[{“value”:”
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये मैच उनके लिए महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि हम भी इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस हारकर बल्लेबाजी करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमने सोचा भी नहीं था कि 200 का स्कोर बनाएंगे, हमने सोचा था कि 170-180 का टोटल अच्छा होगा.
गुरुवार को हुए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए थे. डेथ ओवरों में वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने महत्वपूर्ण रन बनाए थे. अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर 200 का स्कोर पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद 120 रनों पर ढेर हो गई और केकेआर ने 80 रनों से मैच जीत लिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ़ की.
हमने गलतियों से बहुत कुछ सीखा- अजिंक्य रहाणे
केकेआर कप्तान ने मैच के बाद कहा, “यह मैच हमारी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, और इतने अंतर से जीतना वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण था. हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. जब हमने दो विकेट गंवा दिए, तो चर्चा हुई कि यहां से मजबूत होना है. फिर जब हमारे पास 11-12 ओवर के बाद विकेट बचे, तो निचले क्रम के खिलाड़ी अधिक से अधिक रन बना सकते थे. हमने गलतियों से बहुत कुछ सीखा है. बल्लेबाजी समूह के रूप में हमारे लिए इस खेल से सीखने के लिए एक बढ़िया उदाहरण है.”
रहाणे ने आगे कहा, “जब रिंकू और वेंकटेश बल्लेबाजी कर रहे थे, तो यह 30 गेंदों में 50-60 रन बनाना महत्वपूर्ण रहा. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि 15 ओवर तक हमने सामान्य रूप से खेल को आगे बढ़ाया. शुरू में, हमने सोचा कि इस विकेट पर 170-180 वास्तव में अच्छा स्कोर होगा, लेकिन रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर की साझेदारी से हम अतिरिक्त रन बना पाए. हमारे पास तीन क्वालिटी स्पिनर थे. दुर्भाग्य से मोईन अली गेंदबाजी नहीं कर सके, लेकिन सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की, इसका श्रेय वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को भी जाता है.”
Travis Head ✅
Ishan Kishan ✅
and now Heinrich Klaasen ✅
Vaibhav Arora is on a roll for #KKR 👏#SRH need 87 runs from the last 5️⃣ overs.
Updates ▶ https://t.co/jahSPzcGIU#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/9asYpNIdiU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
वैभव अरोड़ा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
वैभव अरोड़ा को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. वैभव को केकेआर ने ऑक्शन में 1.80 करोड़ रूपये में ख़रीदा था. वरुण चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट लिए, उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन दिए.
“}]]