Watch: मैच के बाद प्रियांश आर्य से मिली PBKS की मालकिन प्रीती जिंटा, शतक के लिए दी बधाई

Sports

​[[{“value”:”

PBKS vs CSK IPL 2025: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतकीय (103) पारी खेली. टीम की मालकिन प्रीती जिंटा, कप्तान श्रेयस अय्यर का शतक पर सेलिब्रेशन बता रहा था कि ये पारी कितनी महत्वपूर्ण थी. मैच के बाद प्रीती प्रियांश आर्य से मिली और उन्हें इस शानदार पारी के लिए बधाई दी.

पंजाब किंग्स के 5 विकेट 83 रन पर गिर चुके थे, लेकिन दूसरे छोर पर प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखी. उन्होंने 42 गेंदों में 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली. लगातार विकेट गिरने के बाद टीम की मालकिन प्रीती जिंटा मायूस थी लेकिन प्रियांश ने उन्हें ख़ुशी से झूमने का मौका दिया. प्रीती और प्रियांश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मैच के बाद का है.

Preity Zinta shares heartfelt congrats with Priyansh Arya for his stellar century after the match! 🏏💖#preityzinta #pbks #punjabkings #priyansharya #ipl2025 #cricket #CSKvsPBKS pic.twitter.com/DRfi0cvKqv

— Khushal Badhe (@khushalbadhe11) April 9, 2025

THE CELEBRATION FROM PREITY ZINTA AND SHREYAS WHEN PRIYANSH ARYA SCORED A HUNDRED. 🥹❤️pic.twitter.com/cTIJuwxOCe

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025

18 रनों से जीती पंजाब किंग्स

सिमरन सिंह (0), श्रेयस अय्यर (9), मार्कस स्टोइनिस (4), नेहल वढेरा (9) और ग्लेन मैक्सवेल (1) के रूप में टॉप 5 विकेट 83 पर गिरने के बाद टीम दबाव में थी लेकिन प्रियांश आर्य ने कमाल शतक जड़ा. उनके आलावा शशांक सिंह (29) और मार्को जानसेन (34) ने भी महत्वपूर्ण रन बनाए. 

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 201 रन ही बना सकी और 18 रनों से मैच हार गई. पंजाब किंग्स को अपने 7 गेंदबाजों का इस्तमाल करना पड़ा, सबसे ज्यादा विकेट लॉकी फर्ग्युसन ने लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए. प्रियांश आर्य को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

प्रियांश आर्य ने मैच के बाद बताया कि लगातार विकेट गिरने के बाद वह सिंगल डबल से खेल को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन नेहल वढेरा ने उन्हें अपने तरीके से ही खेलने की सलाह दी. ये पंजाब किंग्स की 4 मैचों में तीसरी जीत है, टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.

“}]]  

SHARE NOW