Yoga For Mental Health : आजकल हमारी जिंदगी इतनी ज्यादा बिजी हो गई है कि खुद के लिए समय ही नहीं मिल पाता है. काम के प्रेशर और भागदौड़ दिमाग की सेहत पर दबाव डाल रही हैं. जिसकी वजह से कई तरह की मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रही हैं. इनसे बचने का सबसे अच्छा उपाय […]
Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time Day 5: हर मुसलमान के लिए रमजान का समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. यह ऐसा पाक महीना है जब अल्लाह सभी दुआ कुबूल फरमाते हैं. बशर्ते रोजा पूरे नेकी और नियम के साथ किया जाए. पांचवा रोजा भी अल्लाह की इबादत और सलीका सिखाता है. रमजान महीने की शुरुआत हो […]
Holashtak 2025 Date: होलाष्टक के दौरान ग्रहों की नकारात्मकता बढ़ने से आठ दिन तक वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहेगा. ग्रह-नक्षत्र के कमजोर होने के कारण इस दौरान जातक की निर्णय क्षमता कम हो जाती है. होलाष्टक के दौरान पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है. होलाष्टक के समय में मौसम में बदलाव होता […]
Umaid Bhawan Palace Jodhpur : रॉयल और हाई प्रोफाइल वेडिंग्स के लिए फेमस जोधपुर का उम्मेद पैलेस एक और शादी का गवाह बनने जा रहा है. यह शादी है केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की. 6 मार्च को होने वाली इस शादी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित […]
Hair Dyes and Cancer Risk : आजकल ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए लोग हेयर कलर और हेयर डाईज लगवाते हैं. बाजार में एक-दो नहीं कई कंपनियों के हेयर डाईज (Hair Dyes) बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं. इसलिए सही की जानकारी बेहद जरूरी है. क्योंकि अच्छी क्वालिटी के हेयर डाईज बालों की सतह के […]
Kiss and Cancer Facts : कैंसर के बारें में हम आए दिन सुनते रहते हैं. हर साल बड़ी संख्या में लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. दुनियाभर में कैंसर (Cancer) के 200 से भी ज्यादा तरह हैं और इनके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं. अगर शुरुआती दौर में इनका पता लग […]
Most ODI Wins Without Defeat: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने 265 रनों का टारगेट था. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. साथ ही भारतीय टीम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. यह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की लगातार 9वीं जीत है. वहीं, भारत का एक मैच टाई रहा है. बहरहाल, पिछले 10 मैचों में विपक्षी टीम भारत को दुबई में हराने में नाकाम रही है.
न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड-
हालांकि, किसी ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है. न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में लगातार 10 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन अब इस फेहरिस्त में भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने में कामयाब रहती है तो न्यूजीलैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच जाएगी. दरअसल, अब तक भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में लगातार 9 वनडे जीते हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर फिर भारत है. भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में लगातार 7 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. जबकि पाकिस्तान ने हैदराबाद (पाकिस्तान) के मैदान पर लगातार 7 वनडे जीते हैं.
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया के 264 रनों के जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए. बेन डाउरिस और कूपर कॉनोलली ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.
Highest Successful ODI Run Chases In Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रनों का टारगेट श्रीलंका ने हासिल किया है. पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 286 रनों का टारगेट चेज किया था. तकरीबन 12 साल पहले 2013 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मैच खेला गया था.
इस ग्राउंड पर टॉप-6 रन चेज कितना है?
वहीं, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 275 रनों का टारगेट हासिल किया था. पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच तकरीबन 15 साल पहले 2010 में खेला गया. उस मैच में साउथ अफ्रीका ने 274 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 9 विकेट पर मैच जीत लिया. इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर नमीबिया है. नमीबिया ने ओमान के खिलाफ 2022 में 47.3 ओवर 266 रन बनाकर मैच जीता था. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है. दुबई के मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया.
इन टीमों ने किया है सबसे ज्यादा रनों का पीछा
इसके बाद पांचवें नंबर पर फिर पाकिस्तान है. तकरीबन 11 साल पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 247 रनों का स्कोर हासिल किया था. वहीं, पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 242 रन बनाकर मैच जीता था. यह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में छठा सबसे बड़ा रन चेज है. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत के बाद एक वीडियो सामने आया है. यह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का है. इसमें विराट कोहली ने रोहित शर्मा से अगली गेंद को लेकर कुछ कहा था. कोहली ने रोहित से जैसा कहा, ठीक वैसा ही हुआ. विराट ने इस मुकाबले में अहम पारी खेली. उन्होंने 84 रन बनाए.
दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें कोहली ने रोहित से कहा, ”मारने तो छक्का ही जा रहा है.” कोहली ने जैसे ही ये बात कही उधर मैदान पर केएल राहुल ने छक्का जड़ दिया और टीम इंडिया जीत गई. भारतीय पारी के दौरान 48वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या आउट हो गए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए. 49वें ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक राहुल के पास थी. राहुल ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का जड़ दिया.
कोहली बने टीम इंडिया की जीत के हीरो –
विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. विराट की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मजबूत साझेदारी निभाई थी. अय्यर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए थे. अय्यर की इस पारी में 3 चौके शामिल रहे.
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दर्ज की लगातार चौथी जीत –
भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते थे. उसने पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को हराया. टीम इंडिया ने तीनों ग्रुप मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी.
Gautam Gautam On Rohit Sharma: भले ही रोहित शर्मा बतौर ओपनर बड़ा स्कोर नहीं बना रहे, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे, वह काबिलेतारीफ है. रोहित शर्मा के अंदाज का ड्रेसिंग रूम पर माकूल असर पड़ रहा है. दरअसल, यह कहना है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का… चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया लगातार मैच जीत रही है. अब तक टूर्नामेंट में भारत ने लगातार 4 मैच जीते हैं, लेकिन रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. लिहाजा, भारतीय कप्तान लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. लेकिन अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का बचाव किया है.
‘आप यह नहीं भूलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है…’
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. इस दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में रोहित शर्मा ने 26 की एवरेज से 104 रन बनाए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा स्कोर 41 रन है. इसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि आप यह नहीं भूलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. उससे पहले मैं आपको क्या जवाब दूं? भारतीय हेड कोच ने कहा कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपनी सारी ताकत झोंक दी है. आप रोहित शर्मा के प्रदर्शन का आकलन रन से कर रहे हैं, लेकिन आपको रोहित शर्मा का इम्पैक्ट याद रखना चाहिए.
‘आप जर्नलिस्ट और एक्सपर्ट होने के नाते आंकड़ो के खेल में…’
गौतम गंभीर ने कहा कि जिस अंदाज में रोहित शर्मा बेफिक्र बल्लेबाजी कर रहे हैं, इससे हमारे ड्रेसिंग रूम में अच्छा मैसेज जाता है. आप रनों के साथ रोहित शर्मा के प्रदर्शन को आंकड़े जा रहे हैं, लेकिन हम उसके प्रभाव को देखते हैं. इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा कि आप जर्नलिस्ट और एक्सपर्ट होने के नाते आंकड़ो के खेल में उलझ सकते हैं, लेकिन मैं कोच के तौर पर आंकड़ो के बजाय इम्पैक्ट को प्राथमिकता दूंगा. बताते चलें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन अब तक रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा फाइनल में जरूर बनाएंगे.
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के तुरंत बाद एक हैरान करने वाला नजारा मैदान में दिखा. एक शख्स सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया. हालांकि उसे देखकर तुरंत सुरक्षाकर्मी दौड़े और फिर शख्स को पकड़कर बाहर किया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत की ओर से 49वें ओवर के दौरान केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने 49वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल को सौंपा. राहुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. भारत की जीत के तुरंत बाद एक शख्स मैदान में घुस आया और उसने केएल राहुल को गले लगा लिया. राहुल ने फैन का मान रखते हुए उसे कुछ नहीं कहा. हालांकि इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर कर दिया.
एक ही मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड –
भारत की सेमीफाइनल में जीत ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में यह चौथी बार है जब सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया गया. 1998 के क्वार्टर फाइनल में 282 रनों का लक्ष्या था. दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 के सेमीफाइनल में 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. टीम इंडिया ने फिर यह कमाल कर दिया.
बेकार गई स्टीव स्मिथ की पारी –
भारत की जीत के साथ स्मिथ की मेहनत बेकार हो गई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 गेंदों में 73 रन बनाए थे. स्मिथ ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया था. स्मिथ पर कोहली की पारी भारी पड़ गई. कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए थे. उन्होंने 5 चौके लगाए थे.
Ayesha Takia On Husband Farhaan Azmi Case: आयशा टाकिया कभी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल थीं. उन्होंने टार्ज़न: द वंडर कार, नो स्मोकिंग, वांटेड और कई फिल्मों से पॉपुलैरिटी बटोरी थी. लेकिन बिजनेसमैन फरहान आजमी संग शादी करने के बाद वे एक्टिंग से दूर हो गई थी. हाल ही में आयशा के पति फरहान आजमी के खिलाफ गोवा में एक मामला दर्ज किया गया है. कथित तौर पर उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. खबरों के मुताबिक, उन पर कैंडोलिम में हंगामा करने स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा करने के आरोप हैं. वहीं अब आयशा ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष बताया है.
गोवा के लोकल लोगों ने पति और बेटे को धमकाया और प्रताड़ित किया आयशा टाकिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर कर लिखा कि यह परिवार के लिए डरावनी रात थी और उनके बेटे, पति को बेरहमी से धमकाया गया और उनकी जान जाने का डर था क्योंकि गोवा के लोकल गुंडों ने उन्हें घेर लिया, धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया. उन्होंने आगे यह भी बताया कि ” मेरे पति ने हमारे बेटे और अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाया था लेकिन लोगों ने पुलिस के साथ भी बुरा बर्ताव किया.
महाराष्ट्र के लोगों के लिए गोवा में है नफरत आयशा टाकिया ने आगे बताया कि उनके पति फरहान आजमी और बेटे को गोवा में स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार कोसा जाता था क्योंकि वहां महाराष्ट्र के लोगों के प्रति नफरत है. उन्होंने कहा, “गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत काफी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि उन्होंने बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसा था. पुलिस ने, बदले में, फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जबकि वास्तव में, मेरे पति ने ही लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ को देखकर मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था.”
आयशा ने वीडियो प्रूफ होने का किया दावा वांटेड एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया कि उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो प्रूफ और सीसीटीवी फुटेज हैं. उन्होंने भारत की न्याय प्रणाली पर भरोसा दिखाया और कहा कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.
एएनआई से पुलिस इंस्पेक्टर परेश नाइक ने कहा कि यह ‘रोड रेज’ का मामला था. उन्होंने बताया कि राज्य की ओर से ‘सड़क पर उपद्रव मचाने और करीब 30 मिनट तक जाम लगाए रखने’ का मामला दर्ज कराया गया है.
Jewel Thief- The Heist Begins Release Date: नेटफ्लिक्स ने साल की शुरुआत में ही 2025 में रिलीज होने जा रही फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जारी कर दी थी. हालांकि ज्यादातर सीरीज और फिल्मों की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया गया था. इस लिस्ट में एक नाम सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की थ्रिलर सीरीज ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स भी है.
ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स का पोस्टर और एक शानदार टीजर पहले ही सामने आ चुका है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट में इजाफा कर दिया है. फैंस इस सीरीज की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स की रिलीज डेट अब सामने आ गई है.
सैफ और जयदीप के फैंस इस सीरीज को मार्च के महीने में ही एंजॉय कर सकेंगे. पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स 27 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक सीरीज की ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स के मेकर्स ने पहले नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट के दौरान इसका टीजर रिलीज किया था. 1 मिनट और 7 सेकंड के इस टीजर में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की दमदार परफर्मेंस की झलक दिखाई दी थी. दोनों ही सीरीज में रेड सन को चुराने की होड़ में लगे रहते हैं. टीजर में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी दिखाई दिए हैं.
सिविल सर्विसेज एग्जाम पास करना लाखों छात्रों के लिए सिर्फ एक लक्ष्य नहीं होता, बल्कि यह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) जैसी प्रतिष्ठित पदों तक पहुंचने का रास्ता होता है. यह पद समाज में ऊंचे दर्जे की स्थिति स्थापित करने का अवसर प्रदान करते हैं. लेकिन यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास करना एक कठिन कार्य है, जिसमें निरंतर मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है. यही कारण है कि कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं, जबकि बाकी सालों तक इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करते रहते हैं. जो लोग यह लक्ष्य हासिल कर लेते हैं, उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आता है.
हम आपके लिए एक खास सीरीज ‘सक्सेस मंत्रा’ लेकर आए हैं, जिसमें आज हम आपको बताएंगे आईएएस अधिकारी प्रियंका गोयल, जिनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें कई मुश्किलों को पार करने के बाद सफलता दिलाई. प्रियंका के पिता एक व्यवसायी हैं और मां गृहिणी हैं.
0.3 अंक से दूसरे अटेम्प्ट में गईं थी चूक
प्रियंका गोयल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के केशव महाविद्यालय (KMV) से कॉमर्स में स्नातक किया. उन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल, पीतमपुरा, दिल्ली से की थी, जिसमें उन्हें 93% अंक मिले थे. उनकी सिविल सर्विसेज एग्जाम यात्रा 2016 में शुरू हुई, और उन्होंने 2017 में पहली बार यूपीएससी का परीक्षा दी. 2018 में, वह प्रीलिम्स पास करने में केवल 0.3 अंक से चूक गईं.
छठे प्रयास में बनी IAS, 17 से 18 घंटे की पढ़ाई
प्रियंका ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुना, जिसमें उन्हें 292 अंक मिले. पिछले प्रयासों में पारिवारिक समस्याओं के कारण उनकी तैयारी प्रभावित हुई थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 2022 में उन्होंने अपना छठा प्रयास किया. इस बार उन्होंने दिन-रात 17-18 घंटे तक पढ़ाई की और परीक्षा से पहले दो महीने तक लगातार कड़ी मेहनत की. इसका परिणाम यह हुआ कि उन्होंने अखिल भारतीय रैंक 369 हासिल की. प्रियंका की लगातार मेहनत और दृढ़ निश्चय ने उन्हें DANICS कैडर (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली) में स्थान दिलवाया.
सोशल मीडिया पर लाखों हैं फॉलोअर्स
प्रियंका की कहानी हमें यह सिखाती है कि असफलताओं से निराश होकर रुकना नहीं चाहिए. अगर दिल में लक्ष्य हो और मेहनत में कोई कमी न हो, तो कोई भी मुश्किल पार की जा सकती है. प्रियंका की तरह ही हम सभी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर संघर्ष और मेहनत करनी चाहिए. इंस्टाग्राम पर उनके 211K फॉलोअर्स हैं. यहां अक्सर वो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा (CUH) की स्थापना 2009 में केंद्र सरकार द्वारा महेन्द्रगढ़ जिले के महक में की गई थी. यह विश्वविद्यालय हरियाणा के शैक्षणिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है. विश्वविद्यालय का संकल्प छात्रों को एक सशक्त और ज्ञानपूर्ण भविष्य देने का है.
ये है एंट्रेंस प्रोसेस
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में प्रवेश के लिए छात्रों को सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा पास करनी होती है. इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है और उसी के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है. सीयूईटी के माध्यम से विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए छात्रों को संबंधित विषय में अच्छा प्रदर्शन करना होता है.
यूनिवर्सिटी में चलते हैं ये कोर्स और पाठ्यक्रम
यह विश्वविद्यालय विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान करता है. स्नातक स्तर पर बी.ए. (ऑनर्स), बी.एससी. (ऑनर्स), बी.कॉम (ऑनर्स) के कोर्स उपलब्ध हैं, जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए., एम.एससी., एम.कॉम, एम.एड. और पीएचडी कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं. इन कोर्सों में छात्रों को विशेषज्ञता प्राप्त करने और अपने क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने का मौका मिलता है.
ये है यूनिवर्सिटी का फीस स्ट्रक्चर
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा की फीस संरचना बेहद सस्ती और छात्र-हितैषी है. स्नातक कोर्स की वार्षिक फीस लगभग 20,000 से 30,000 रुपये तक होती है, जबकि स्नातकोत्तर कोर्स की फीस 25,000 से 40,000 रुपये प्रति वर्ष है. पीएचडी के लिए शुल्क लगभग 5,000 से ₹10,000 रुपये प्रति वर्ष है, जो इसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक सुलभ विकल्प बनाता है.
प्रसिद्ध पूर्व छात्र
इस विश्वविद्यालय से कई प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी शिक्षा पूरी की है और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल की है. इनमें राहुल शर्मा, जो एक प्रमुख टेक कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं, डॉ. अंजली सिंह, जो एक प्रतिष्ठित शोधकर्ता हैं, और विक्रम चौधरी, जो एक सफल उद्यमी हैं, शामिल हैं. इन छात्रों ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से साबित किया है कि CUH शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संस्थान है.