Vaibhav Suryavanshi Debut: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेगा 14 साल का बच्चा, लखनऊ के खिलाफ मिला मौका

Vaibhav Suryavanshi RR vs LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 36वें मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. राजस्थान के लिए एक 14 साल का बच्चा भी खेलेगा. टीम ने वैभव सू्र्यवंशी को मौका दिया है. वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्हें संजू सैमसन के बाहर होने के बाद मौका दिया गया है.

वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. राजस्थान के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था. वे आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति बने थे. अब वे आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं. इसके साथ ही सीनियर डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कदम रख चुके हैं. वैभव लखनऊ के खिलाफ बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.

सूर्यवंशी का ऐसा रहा है रिकॉर्ड –

वैभव डोमेस्टिक क्रिकेट में बिहार के लिए खेलते हैं. वे 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. वहीं लिस्ट ए में 6 मैच खेल चुके हैं. वैभव ने लिस्ट ए के एक मैच में 71 रनों की दमदार पारी खेली थी. उन्होंने बिहार के लिए बैटिंग करते हुए बड़ौदा के खिलाफ कमाल दिखाया था. वैभव ने अंडर 19 टीम इंडिया के लिए भी कमाल दिखाया है. उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी.

चोट की वजह से सैमसन बाहर –

राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं. उन्हें पिछले मैच के दौरान चोट लगी थी. संजू इसी वजह से लखनऊ के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे. लिहाजा उनकी जगह रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब उनकी गैरमौजूदगी में वैभव सूर्यवंशी को भी खेलने का मौका मिल गया.

यह भी पढ़ें : Abhishek Nayar KKR: टीम इंडिया से निकाले गए! अब अभिषेक नायर ने केकेआर में की वापसी?

Continue Reading

गुजरात की धमाकेदार जीत, पहली बार 200+ रन डिफेंड नहीं कर सकी दिल्ली; ऐतिहासिक शतक से चूके जोस बटलर

GT vs DC Highlights Today IPL Match: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने 20वें ओवर में 7 विकेट शेष रहते इस मैच को जीत लिया है. यह पहली बार है जब दिल्ली IPL के किसी मैच में 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद टारगेट को डिफेंड नहीं कर पाई है.

गुजरात टाइटंस को अपने होमग्राउंड पर 204 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान शुभमन गिल मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए. साई सुदर्शन ने इस मैच में 36 रन की पारी खेलते हुए ऑरेंज कैप भी फिलहाल अपने नाम कर ली है. सुदर्शन के आउट होने से गुजरात ने 74 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था. गुजरात को अब भी जीत के लिए 130 रनों की जरूरत थी.

गुजरात ने रचा इतिहास

IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले जब भी पहले खेलते हुए 200 या उससे अधिक रन बनाए, उसने हर मौके पर लक्ष्य को डिफेंड किया था. आज गुजरात के खिलाफ मैच से पूर्व दिल्ली 13 बार ऐसा कर चुकी थी. मगर गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने IPL में दिल्ली के खिलाफ 200 से अधिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है.

छा गए जोस बटलर

गुजरात टाइटंस ने 74 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद जोस बटलर और शेरफान रदरफोर्ड ने ऐसा मोर्चा संभाला कि गुजरात को जीत के करीब ला खड़ा किया. रदरफोर्ड लक्ष्य को भेदने से पहले ही 43 रन बनाकर आउट हो गए, मगर उसके बाद राहुल तेवतिया के एक छक्के ने जीत गुजरात की झोली में डाल दी.

आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और सामने मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे. स्टार्क, जिन्होंने पिछले मैच में दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दिलाई थी. खैर आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया ने छक्का लगा दिया और दूसरी गेंद पर चौके के साथ गुजरात की जीत सुनिश्चित की. जोस बटलर 97 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यह आईपीएल इतिहास में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हासिल किया गया दूसरा सबसे सफल रन चेज है. इस मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट सफलतापूर्वक चेज करने का रिकॉर्ड KKR के नाम है, जिसने 2023 में गुजरात के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य को भेद दिया था. अब गुजरात इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गया है. वहीं RCB ने भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 200 से ज्यादा का टारगेट चेज किया हुआ है.

यह भी पढ़ें:

Vaibhav Suryavanshi Debut: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेगा 14 साल का बच्चा, लखनऊ के खिलाफ मिला मौका

Continue Reading

IPL 2025: 60 मिनट भी नहीं टिक पाए साई सुदर्शन, निकोलस पूरन ने वापस छीनी ऑरेंज कैप; हुआ बड़ा फेरबदल

Nicholas Pooran Orange Cap Sai Sudarshan IPL 2025: IPL 2025 का लगभग आधा टूर्नामेंट समाप्त हो गया है. 19 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें चंद मिनटों के भीतर ऑरेंज कैप का लीडर बदला हुआ नजर आया. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रनों की पारी खेल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए थे, लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन फिर से टॉप पर विराजमान हो गए हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में पूरन सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.

60 मिनट भी नहीं टिक पाए साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रन बनाए, जिससे आईपीएल 2025 में उनके कुल रनों की संख्या 365 रन हो गई थी. वहीं निकोलस पूरन ने 7 पारियों में 357 रन बना लिए थे. राजस्थान के खिलाफ मैच में जैसे ही पूरन ने 9 रन बनाए, उन्होंने सुदर्शन को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप वापस छीन ली थी. चूंकि उन्होंने RR के खिलाफ 11 रन बनाए, जिससे मौजूदा सीजन में उनके कुल रनों की संख्या 368 रन हो गई है.

ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन और निकोलस पूरन के बीच अब सिर्फ 3 रनों का अंतर रह गया है. पूरन ने 368 रन बना लिए हैं, वहीं साई सुदर्शन के अभी कुल 365 रन हैं. बताते चलें कि निकोलस पूरन और साई सुदर्शन, दोनों 52 के शानदार औसत से बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2025 की ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप की दौड़ में निकोलस पूरन पहले (368 रन), वहीं गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (365 रन) बना चुके हैं. इस लिस्ट में सुदर्शन की ही टीम के जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं, बटलर ने अभी तक 315 रन बना लिए हैं. 299 रन बना चुके मिचेल मार्श चौथे स्थान पर हैं. केएल राहुल भी निरंतर बढ़िया बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप की दौड़ के टॉप-5 में शामिल हो गए हैं.

  1. निकोलस पूरन (LSG) – 368 रन
  2. साई सुदर्शन (GT) – 365 रन
  3. जोस बटलर (GT) – 315 रन
  4. मिचेल मार्श (LSG) – 299 रन
  5. केएल राहुल (DC) – 266 रन

यह भी पढ़ें:

गुजरात की धमाकेदार जीत, पहली बार 200+ रन डिफेंड नहीं कर सकी दिल्ली; ऐतिहासिक शतक से चूके जोस बटलर

Continue Reading

वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा पाकिस्तान, फिर दिखा रहा हेकड़ी, PCB का हैरान करने वाला फैसला

Pakistan Will Not Travel India Womens World Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बहुत बड़ा एलान करके बताया है कि वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाक टीम भारत नहीं जाएगी. बता दें कि वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इसी साल भारतीय सरजमीं पर होने वाला है. महिला वर्ल्ड कप में कुल 8 टीम खेलेंगी, जो 29 सितंबर-26 अक्टूबर तक खेला जाएगा. भारत ना जाने का कारण देते हुए PCB का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आई थी, उसी तरह पाकिस्तान की महिला टीम विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी.

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत को हेकड़ी दिखाते हुए कहा, “जिस तरह भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने पाकिस्तान नहीं आया था और उसे न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलने की अनुमति दी गई थी, उसी तरह पाक टीम के लिए जो भी न्यूट्रल वेन्यू चुना जाता है, टीम वहां खेलने के लिए तैयार रहेगी. जब कोई समझौता हो चुका हो, उसका पालन होना ही चाहिए.”

PCB चीफ ने की महिला टीम की तारीफ

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई किया है. पाकिस्तान ने वीमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में अपने सभी 5 मैच जीतकर विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. PCB चीफ ने अपनी टीम की तारीफ करके कहा, “हमारी टीम ने दिखाया कि होम एडवांटेज कैसे लिया जाता है और हम एक टीम की तरह खेले. महिला क्रिकेट टीम को अच्छा करता देख मैं खुश हूं.”

बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बताया कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी की महिला टीम को तोहफा दिया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के दौर को याद करें तो भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में हुए थे. उस समय PCB इस शर्त पर भारत के मैच दुबई में करवाने के लिए राजी हुआ था कि भारत में आगे जो भी ICC इवेंट होगा, उसमें पाकिस्तान टीम के भी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

गुजरात की धमाकेदार जीत, पहली बार 200+ रन डिफेंड नहीं कर सकी दिल्ली; ऐतिहासिक शतक से चूके जोस बटलर

Continue Reading

SRH के होमग्राउंड पर फिर बवाल, IPL के बीच पूर्व भारतीय कप्तान पर गिरी गाज; हाई कोर्ट जा सकता है मामला

Mohammed Azharuddin Stand: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर स्टैंड को हटाने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के तहत अब नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटाया जाएगा. इस आदेश को पूर्व चीफ जस्टिस वी ईश्वरैया (V Eswraiah Judge) ने मंजूरी दी है, जिन्होंने आगे यह भी बताया कि अब मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम से प्रिंट वाली कोई टिकट नहीं बेची जाएगी.

पूर्व भारतीय कप्तान पर गिरी गाज

यह मामला साल 2019 का है जब मोहम्मद अजहरुद्दीन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हुआ करते थे. उसी साल 25 नवंबर को एक बैठक बुलाई गई, जिसमें नॉर्थ स्टैंड का नाम बदलकर ‘अजहरुद्दीन स्टैंड’ करने पर सहमति बनी थी. उससे पहले नॉर्थ स्टैंड को वीवीएस लक्ष्मण के नाम से जाना जाता था.

फरवरी 2025 में HCA समिति के ही एक सदस्य ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें दावा किया गया कि स्टैंड का नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम कर करवाए जाने के समय HCA के नियमों का उल्लंघन किया गया था. उन्होंने तर्क दिया कि नियम संख्या 38 के मुताबिक परिषद का कोई सदस्य अपने ही पक्ष में निर्णय नहीं ले सकता है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन जाएंगे हाई कोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने द हिन्दू से बात करते हुए हाई कोर्ट जाने तक की बात कह डाली है. अजहरुद्दीन ने कहा कि इसमें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ही बदनामी है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “इसमें हितों का कोई टकराव नहीं है. मैं इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता और ना ही मैं इस स्तर तक गिरना चाहता हूं. पूरी दुनिया HCA पर हंसेगी. 17 साल का क्रिकेट करियर, मैं करीब 10 साल तक टीम का कप्तान रहा, फिर भी ऐसा बर्ताव. क्या आप हैदराबाद में सब क्रिकेटरों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. यह बहुत शर्मनाक बात है. हम इसके विरोध में हाई कोर्ट जाएंगे.”

SRH का होमग्राउंड पहले भी विवादों में रहा

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कुछ दिन पहले भी विवाद में रहा था. SRH टीम के मैनेजमेंट ने HCA पर आरोप लगाए थे कि उसके उच्च अधिकारी टिकटों की बिक्री के मामले में दखल दे रहे थे. ऐसे में SRH मैनेजमेंट ने अपना होमग्राउंड शिफ्ट करने तक की धमकी दे डाली थी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: 60 मिनट भी नहीं टिक पाए साई सुदर्शन, निकोलस पूरन ने वापस छीनी ऑरेंज कैप; हुआ बड़ा फेरबदल

Continue Reading

Jaat Box Office Collection: सिर्फ एक्टर्स का मेहनताना निकाल पाई है ‘जाट’, हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर और कितना कमाना होगा?

Jaat Box Office Collection: सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर ली है. फिल्म अब भी हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है. इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर के साथ-साथ चौथी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म भी बन चुकी है. बहुत जल्द सनी देओल की गदर 2 के बाद उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म भी बनने वाली है.

ऊपर लिखी ये सभी बातें पढ़कर भले ही उनके फैंस खुश हो रहे हों, लेकिन क्या मेकर्स के लिए ये खुशी की बात है? क्या उनकी जेब में फिल्म से ठीकठाक रुपया पहुंच रहा है? और क्या फिल्म हिट हो चुकी है? इन सारे सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं. साथ ही, ये भी जानेंगे कि क्या फिल्म मेकर्स को फायदा पहुंचा पाएगी और मेकर्स ने फिल्म को बनाने में कितना-कितना रुपया कहां कहां खर्च किया है. किस एक्टर को कितनी फीस मिली है?

जाट का बजट और स्टार कास्ट की सैलरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाट को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. इसमें से आधा पैसा तो सनी देओल के पास चला गया. जी हां उन्होंने जहां गदर 2 के लिए 8 करोड़ लिए थे तो वहीं इस फिल्म के लिए फिल्मीबीट के मुताबिक 50 करोड़ लिए.

इसके बाद एक बड़ा हिस्सा रणदीप हुड्डा के पास गया. बॉलीवुड हंगामा ने रिपोर्ट्स के हवाले से उनकी सैलरी 5-7 करोड़ बताई है. इसके बाद विनीत कुमार सिंह को 1-2 करोड़ और सैयामी खेर को 1 करोड़ रुपये मिले हैं. रेजिना कैसेंड्रा को 90 लाख तो वहीं जगपति बाबू और राम्या कृष्णन को 1 करोड़ और 10 लाख दिए गए हैं. अब अगर जाट की पूरी स्टार कास्ट की टोटल सैलरी जोड़ दी जाए तो 62 करोड़ होता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जाट ने 10 दिनों में 70 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है. यानी फिल्म ने बजट का 70 प्रतिशत तो निकाल लिया है, लेकिन इसका ज्यादातर हिस्सा तो वो है जो फिल्म की स्टारकास्ट पहले ही ले गई है. यानी अभी मेकर्स के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. अब फिल्म जो भी कमाई करेगी वो फिलहाल उससे बजट निकलेगा उसके बाद मेकर्स के पास पैसा पहुंचेगा.

जाट को हिट होने के लिए कितना कमाना होगा

किसी फिल्म के हिट होने के लिए सबसे जरूरी फंडामेंटल नियम ये है कि वो कम से कम बजट का दोगुना तो कमा ही ले. क्योंकि जो कमाई फिलहाल दिख रही है उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा एंटरटेनमेंट टैक्स और थिएटर्स के पास भी पहुंच रहा है. इस हिसाब से फिल्म को करीब 200 करोड़ कमाने होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस आंकड़े तक पहुंच पाती है या नहीं.

Continue Reading

‘नाभि को लेकर बहुत ऑब्सेशन है’, एक्ट्रेस ने बताई साउथ इंडस्ट्री की हकीकत, ट्रोलिंग पर छलका दर्द

Malavika Mohanan On Naval Obsession In South Industry: साउथ इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की नाभि को लेकर ऑब्सेशन पर अक्सर चर्चा होती रही है. वहीं अब साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने खुद इस बात को माना है. एक्ट्रेस ने बताया है कि साउथ में लोग फिगर ही नहीं, हसीनाओं की नाभि को लेकर बहुत जूनूनी रहते हैं.

हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान मालविका मोहनन ने कहा- ‘मैं भी पहले बहुत हैरान हुआ करती थी, क्योंकि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं. ये बिलकुल नई बात थी कि नाभि को लेकर इतना जुनून है. और फिर आप सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस की तस्वीरें देखेंगे, जहां वे अपनी बॉडी को जूम करके दिखाती हैं. नाभि का जुनून एक बहुत ही रियल चीज है.’

preview

preview

पतली होने की वजह से खूब ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
मालविका मोहनन ने आगे साउथ इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि तब वे बहुत पतली हुआ करती थीं और इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जाता था. मालविका ने कहा- ‘जब मैंने अपनी पहली फिल्म की थी, तब मैं उस समय 21 साल की थी. मुझे पतली होने के लिए बहुत ट्रोल किया गया था. मेरे शरीर में 20 के दशक के बीच में बदलाव आया, तब मैं थोड़ी सुडौल हो गई. मुझे बहुत बुरी तरह से ट्रोल किया गया और ये तकलीफ देने वाला था. इसने वाकई में मुझे प्रभावित किया.’

 

preview

‘हड्डियों पर चमड़ी है, थोड़ा वजन बढ़ाओ’
एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे ऐसी बातें कही गईं, जैसे हड्डियों पर चमड़ी है, थोड़ा वजन बढ़ाओ. ये अभी भी पोलाइट शब्द हैं. कुछ अपमानजनक बातें भी थीं. जब आप किसी शख्स को एक प्रभावशाली उम्र में उसके शरीर के बारे में बुरा महसूस कराते हैं, तो ये अच्छी बात नहीं है, आप बस उसे धमका रहे होते हैं.’

preview

मालविका मोहनन का वर्कफ्रंट
मालविका मोहनन को सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘युध्रा’ में भी देखा जा चुका है. एक्ट्रेस अब मलयालम फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ और प्रभास की अपकमिंग तेलुगु फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कार्थी की तमिल फिल्म ‘सरदार 2’ भी है.

Continue Reading

Uttarakhand Board Result 2025: इस बार इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास, जानें लड़कियों का जलवा या लड़कों का दबदबा?

Uttarakhand Board Result 2025: आज यानी 19 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. UBSE की और से दोनों ही क्लास के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं. आपको बता दें इस साल उत्तराखंड में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से लेकर 11 मार्च के बीच में आयोजित की गई थी. दोनों क्लास में कुल मिलाकर 2,23,403 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

इनमें 1,13,690 छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास के थे. तो वहीं 1,09,713 छात्र छात्राएं 12वीं क्लास के थे. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से इस बार रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्कूल की वेबसाइट पर भी जारी किये गये है. चलिए आपको बताते हैं इस साल कितने प्रतिशत स्टूडेंट हुए हैं पास. लड़के या फिर लड़कियां किसने मारी है बाजी. 

इतने प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुए पास

उत्तराखंड में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल 10वीं क्लास में 90.77 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. पिछले साल 10वीं में यह आकंड़ा 89.14 प्रतिशत रहा था. तो वहीं 12वीं क्लास में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के हाथ सफलता लगी है. आपको बता दें पिछले साल 12वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

इस साल 10वीं पास होने वालों में 88.20 फीसदी लड़के, तो वहीं 93.25 लड़कियां रही हैं. यानी इस बार भी 10वीं में लड़कियों मे बाजी मारी है. 12वीं क्लास में पास होने वालों इस साल 80.10 प्रतिशत लड़के हैं. तो वहीं 86.20 प्रतिशत लड़कियां हैं. इस साल 10वीं की तरह ही 12वीं के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं हैं.

यह भी पढ़ें: कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

अगर किसी छात्र या छात्रा अपना 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करना है. तो वह ऑफिशल वेबसाइट https://uaresults.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां 10वीं और 12वीं दोनों ही के रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा. छात्र छात्रा को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ऊपर दिख रहा टेक्स्ट दर्ज करना होगा. और गेट रिजल्ट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: कलेक्टर बनने के बाद सबसे पहला काम क्या करना चाहिए? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बताया कैसे बदलेंगे हालात

इसके अलावा मैसेज के जरिए भी रिजल्ट पता किया जा सकता है. 10वीं के लिए अपने फोन से UK10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करके 56263 या 5676750 पर भेजना होगा. 12वीं के लिए UT12 <स्पेस> रोल नंबर टाइप कर 56263 या 5676750 पर भेजना होगा. जिसके बाद मैसेज के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें: UK Board Result 2025: इन आसान तरीकों से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट! लाखों छात्रों को नतीजों का इंतजार

Continue Reading

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी; इन छात्रों ने किया टाॅप, कितना रहा परीक्षा परिणाम और कितने पास कितने फेल

Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड में आज यानी 19 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं के बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इस साल 21 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं थी. जिसमें कुल 2,23,403 छात्रों रजिस्ट्रेशन करवाया था. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट राज्य के परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिए गए हैं.

तो इसके साथ स्कूल की वेबसाइट पर भी रिलीज कर दिए गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट अच्छे आए हैं. किसने किया है टॉप. कितने छात्र हुए पास तो कितने हुए हैं फेल. चलिए आपको बताते हैं. क्या रहा इस बार की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम. 

इन छात्रों ने किया टाॅप

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल 10वीं क्लास में 90.77 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.  तो वहीं 12वीं क्लास में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के हाथ सफलता लगी है. दसवीं में यानी हाई स्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है.

कमल सिंह चौहान 500 में से 496 अंक लाकर यानी 99.20 परसेंटेज के साथ पूरे राज्य के हाई स्कूल टॉपर बने हैं. तो वहीं 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है. अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक हासिल कर कर 98.60 प्रतिशत से पूरे राज्य में टॉप किया है. तो वहीं हाइस्कूल में कनकलता ने लड़कियों में पूरे राज्य में टॉप किया है.

यह भी पढ़ें: UK Board Result 2025: इन आसान तरीकों से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट! लाखों छात्रों को नतीजों का इंतजार

इतने प्रतिशत छात्र हुए पास तो इतने फेल

इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट पिछले साल की बोर्ड परीक्षाओं के मुकाबले काफी बेहतर आया है. इसके अलावा बात की जाए तो दसवीं यानी हाई स्कूल में इस साल कुल परीक्षा फल 90.77 फीसदी रहा है. यानी 9.33 फीसदी छात्र-छात्राओं के हाथ में मायूसी लगी है. इसके अलावा इंटर यानी 12वीं में कुल परीक्षाफल 83.23 फीसदी रहा है. यानी 16.77 फीसदी फेल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

ऐसे घर बैठे चेक करें रिजल्ट

अगर किसी छात्र या छात्रा अपना 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करना है. तो वह ऑफिशल वेबसाइट https://uaresults.nic.in/ और https://ubse.uk.gov.in/पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां 10वीं और 12वीं दोनों ही के रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा. छात्र छात्रा को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ऊपर दिख रहा टेक्स्ट दर्ज करना होगा. और गेट रिजल्ट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: कलेक्टर बनने के बाद सबसे पहला काम क्या करना चाहिए? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बताया कैसे बदलेंगे हालात

 

 

Continue Reading

गुलाब शरबत: स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य और राष्ट्र सेवा का दावा भी करता है पतंजलि

Patanjali Business News: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का गुलाब शरबत आर्टिफिशियल रंग, प्रिजर्वेटिव्स और बहुत चीनी वाले पारंपरिक ड्रिंक्स को टक्कर दे रहा है. कंपनी का दावा है कि यह शरबत न केवल स्वादिष्ट और ताजगी भरा है, बल्कि यह आयुर्वेद के सिद्धांतों पर आधारित है. कंपनी का लक्ष्य है कि लोग कैफीन, सोडा और पानी आधारित हानिकारक पेय पदार्थों से दूर रहें और प्राकृतिक, स्वस्थ विकल्प अपनाएं. 

कंपनी का कहना है, ”पतंजलि का दृष्टिकोण सिर्फ उत्पाद बेचना नहीं है. यह कंपनी समाज के कमजोर वर्गों, खासकर गरीब और आदिवासी समुदायों की मदद करना चाहती है. इसके लिए पतंजलि शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही है.” कंपनी का मानना है कि स्वस्थ शरीर और शिक्षित दिमाग ही देश को मजबूत बनाते हैं. गुलाब शरबत जैसे उत्पादों से होने वाली आय का कुछ हिस्सा इन सामाजिक कार्यों में लगाया जाता है.

क्या है गुलाब शरबत की खासियत?

कंपनी ने अपने पेय पदार्थ गुलाब शरबत के बारे में बताया है, ”इसकी खासियत यह है कि यह पूरी तरह प्राकृतिक सामग्री से बनता है. इसमें गुलाब की पंखुड़ियों का अर्क होता है, जो न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि शरीर को ठंडक और ताजगी भी देता है. यह शरबत गर्मियों में विशेष रूप से लोकप्रिय है, क्योंकि यह प्यास बुझाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है.” पतंजलि का कहना है कि उनके उत्पाद आयुर्वेद की पुरानी परंपराओं को आधुनिक तरीके से लोगों तक पहुंचाते हैं.

राष्ट्र सेवा को लेकर कंपनी ने क्या कहा?

राष्ट्र सेवा को लेकर कंपनी ने कहा है, ”पतंजलि का यह प्रयास देश के हर कोने में पहुंच रहा है. हमारा मकसद है कि हर भारतीय तक आयुर्वेद की पहुंच हो और कोई भी अस्वस्थ पेय पदार्थों का शिकार न बने. गरीब बच्चों को शिक्षा और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन देने की दिशा में कंपनी के कदम देश के विकास में योगदान दे रहे हैं. इस तरह पतंजलि का गुलाब शरबत सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एक बड़े सामाजिक मिशन का हिस्सा है.”

यह भी पढ़ें-
 
Continue Reading

5 रुपये से कम कीमत का ये स्टॉक दे सकता है तगड़ा रिटर्न, कंपनी ने किया 12 नए रिटेल आउटलेट खोलने का ऐलान

स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को हमेशा ऐसे स्टॉक की तलाश होती है जो कम कीमत पर मिल रहे हों और जिनमें प्रॉफिट की संभावना ज्यादा हो. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही स्टॉक लेकर आए हैं, जिसकी कीमत 5 रुपये से कम है और जिसमें प्रॉफिट देने की संभावना है.  चलिए, इस स्टॉक के बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्या है इस स्टॉक का नाम?

शेयर बाजार में अगर आप उन स्टॉक्स की तलाश में हैं जो कम दाम में बड़ी संभावनाएं लिए हुए हैं, तो आप Sellwin Traders Ltd. पर नजर डाल सकते हैं. द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 5 रुपये से कम दाम वाला इस पेनी स्टॉक में प्रॉफिट देने की संभावना है. दरअसल, कंपनी ने जो एक्सपेंशन प्लान सामने रखा है, उससे निवेशकों में नई हलचल मच गई है.

कंपनी ने आधिकारिक बयान में बताया है कि वो आने वाले 12 महीनों में देश के बड़े शहरों में 12 नए रिटेल आउटलेट खोलने जा रही है. वो भी फ्रैंचाइज़ी मॉडल के तहत. इस विस्तार में कंपनी करीब 15 करोड़ का निवेश करने वाली है, जिससे उसे 23.5 करोड़ का अनुमानित रेवेन्यू आने की उम्मीद है. बढ़ती डिमांड और हेरिटेज-रिच, क्वालिटी फूड प्रोडक्ट्स के ट्रेंड को देखते हुए Sellwin अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने अपने बयान में कहा, “Sellwin Traders Ltd. अगले 12 महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में 12 नए स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है. 15 करोड़ के निवेश से यह विस्तार किया जाएगा, जिससे लगभग 23.5 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट होने की उम्मीद है.”

बड़ी बात ये है कि कंपनी भारत तक सीमित नहीं रहना चाहती. अब Sellwin अपने कारोबार को मिडल ईस्ट, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैलाने की योजना भी बना रही है. अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में Sellwin फ्रेश वेजिटेबल्स, प्रोसेस्ड फूड्स, सीरियल्स, मैंगो पल्प और सल्फर-लेस गुड़ जैसे भारतीय स्वाद वाले हेल्दी प्रोडक्ट्स शामिल करेगी.

शेयर का हाल कैसा रहा?

बीते गुरुवार यानी 18 अप्रैल को Sellwin Traders का शेयर 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 3.39 पर बंद हुआ, जबकि पिछले सेशन में यह 3.33 रुपये था. शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी की वजह से मार्केट बंद रहा.

अगर हम स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इसने बीते तीन ट्रेडिंग सेशन्स में करीब 22 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले पांच सेशन्स में 11.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD) इस शेयर ने 26 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट भी देखी है.

शेयर ने अपना 52-वीक हाई 5.89 (1 नवंबर 2024) पर और 52-वीक लो 2.71 (15 अप्रैल 2025) पर छुआ था. फिलहाल यह अपने लो लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहा है और 76.24 करोड़ की मार्केट कैप के साथ छोटे निवेशकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प बन चुका है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन सब हुए पीछे…भारत में यहां छिपा है सोने का साम्राज्य, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Continue Reading

स्वास्थ्य का खजाना है काली मिर्च, गठिया, दिल की बीमारी, सुगर से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों में फायदेमंद

Benefits of Black Pepper: काली मिर्च को “मसालों का राजा” भी कहा जाता है. यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसाले के तौर पर उपयोग में लाई जाती है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है. काली मिर्च का उपयोग हजारों साल से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों में किया जाता रहा है, […]

Continue Reading

ऑटोइम्यून बीमारियों के इलाज में फायदेमंद हो सकती है अदरक, रिसर्च में बड़ा खुलासा

Benefits of Ginger: अदरक सिर्फ चाय के स्वाद को बढ़ाने का काम नहीं करता है. इसके अंदर कई महत्वपूर्ण फायदे मौजूद है , जो शरीर के लिए लाभदायक होते है, अदरक में ऐसे गुण होते हैं जो शरीर की सूजन और दर्द को कम कर सकते हैं. एक नए रिसर्च में पाया गया है कि […]

Continue Reading

9 डिग्री के एंगल पर झुका है काशी का प्राचीन रत्‍नेश्‍वर महादेव मंदिर, सावन में जल नहीं चढ़ा पाते श्रद्धालू

Ratneshwar Mahadev Temple: भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिकी काशी निराली है, निराली हैं वहां की गलियां और निराले हैं ‘बाबा की नगरी’ के मंदिर भी! काशी की धरती पर कदम रखते ही आपको कई ऐसी चीजें दिखेंगी, जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. किसी पतली सी गली में हर साल तिल के बराबर बढ़ते […]

Continue Reading

Easter Sunday 2025 Wishes: ईस्टर संडे पर करीबियों को भेजें शुभकामनाएं, यहां देखें टॉप मैसेज

Easter Sunday 2025 Wishes: ईस्टर संडे ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है जोकि गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को मनाया जाता है. इसलिए इसे ईस्टर संडे कहा जाता है. एक ओर गुड फ्राइडे जहां शोक और बलिदान का पर्व होता है, वहीं दूसरी ओर ईस्टर संडे यीशु मसीह (jesus christ) के पुनरुत्थान की […]

Continue Reading

अमित शाह ने ऐसे दवाओं और इंसुलिन से पाया छुटकारा, युवाओं को दिए फिट रहने के टिप्स

Amit Shah Fitness Tips : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड लिवर डे के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान अपने फिटनेस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कार्यक्रम में बताया कि पिछले 5 साल में उनकी जिंदगी में बड़े बदलाव आए हैं, जिससे उनके ब्रेन और शरीर का काफी फायदे मिले हैं. […]

Continue Reading