RCB vs PBKS: ‘विकेट इतना बुरा नहीं था…’, PBKS से हारने के बाद बल्लेबाजों पर भड़के RCB कप्तान रजत पाटीदार

RCB vs PBKS IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुक्रवार को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार गई. 7 मैचों में ये आरसीबी की तीसरी हार थी और तीनों हार उसे अपने होम ग्राउंड (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) पर मिली. बारिश से प्रभावित इस मैच में आरसीबी 14 ओवरों में 95 रन ही बना पाई. लक्ष्य को पंजाब ने 11 गेंद शेष हासिल कर जीत दर्ज की. मैच के बाद रजत पाटीदार ने माना कि बल्लेबाजी में उनकी टीम फ्लॉप रही, जो हार का मुख्य कारण बनी.

फिल साल्ट (4), विराट कोहली (1), लियाम लिविंगस्टोन (4), जितेश शर्मा (2) आदि टॉप बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. रजत पाटीदार ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए, जब वह आउट हुए तब आरसीबी का स्कोर 41 पर 6 विकेट था. 42 पर 7वां विकेट गिरा तब लगा कि शायद पूरी टीम 50 भी ना बना पाए. लेकिन टिम डेविड ने 26 गेंदों में 50 रनों की अच्छी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. बेशक आरसीबी मैच हारी लेकिन टिम डेविड को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

मैच के बाद रजत पाटीदार का बयान

रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा, “शुरू में गेंद चिपकी हुई थी. लेकिन मुझे लगता है कि हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में और बेहतर कर सकते थे. बल्लेबाजी में पार्टनरशिप महत्वपूर्ण होती हैं. हम लगातार विकेट खोते रहे. हमने परिस्थितियों के कारण पडिक्कल को बाहर रखा था. विकेट इतना बुरा नहीं था. बारिश के चलते यह लंबे समय तक कवर में था. इससे पंजाब को मदद मिली और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है. गेंदबाजी इकाई बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमें अपनी गेंदबाजी इकाई पर भरोसा है, कभी-कभी यह बल्लेबाज चलते हैं कभी-कभी नहीं. हम पहले बल्लेबाजी इकाई को देखेंगे.”

ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 7 मैचों में तीसरी हार है. अभी टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. आरसीबी के अब 7 मैच और बचे हुए हैं. अगर आरसीबी 5 मैच जीते तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग कन्फर्म होगा, जबकि अगर वह सिर्फ 4 ही मैच जीतती है तो अन्य टीमों का प्रदर्शन उसके क्वालीफाई करने या ना करने में महत्वपूर्ण रोल निभाएगा.

Continue Reading

RCB vs PBKS: आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बनाए. उन्होंने IPL में अपने 1000 रन पूरे कर एक रिकॉर्ड लिस्ट में महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि उनकी टीम इस मैच को 5 विकेट से हार गई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. विराट कोहली से लेकर लियाम लिविंगस्टोन, टॉप बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए. वो तो टिम डेविड ने 50 रनों की पारी खेलकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर (95) तक पहुंचाया. इससे पहले रजत पाटीदार ने 23 रन बनाकर अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे किए थे. आपको बता दें कि बारिश से प्रभावित ये मैच देरी से शुरू हुआ था, मैच 14-14 ओवरों का हुआ था. 

रजत पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया है. तेंदुलकर और गायकवाड़ ने आईपीएल में 31वीं पारी में 1000 रन बनाए थे जबकि शुक्रवार को रजत अपनी आईपीएल की 30वीं पारी खेल रहे थे. वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड साई सुदर्शन के नाम हैं. उन्होंने 25 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था.

रजत पाटीदार के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में खेली 30 पारियों में 1008 रन बनाए हैं. उनका टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर 112 रन का है. यही उनका आईपीएल में एकमात्र शतक है. इसके आलावा उन्होंने 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 69 चौके और 64 छक्के जड़े हैं.

आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. उन्होंने 626 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ, जबकि पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (604) और दूसरे नंबर पर यूसुफ़ पठान (617) हैं.

पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच

96 रनों को डिफेंड करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम ओवरों में नेहल वढेरा (33) की शानदार पारी ने मैच उनसे छीन लिया. पंजाब ने 11 गेंद रहते लक्ष्य हासिल किया और 5 विकेट से जीत दर्ज की.

Continue Reading

ऑस्ट्रेलिया में इस कंगारू क्रिकेटर की बेटी के साथ हॉलिडे एन्जॉय करती सारा तेंदुलकर, फोटो वायरल

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया घूमने गई, जहां की तस्वीरें उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन (Grace Hayden) के साथ घूमती हुई नजर आईं, दोनों एक लॉन्ग ड्राइव पर भी गए. ग्रेस के आलावा भी सारा के ऑस्ट्रेलिया में कई दोस्त हैं.

खबर है कि सारा तेंदुलकर मार्च में ऑस्ट्रेलिया घूमने गई थी. यहां उन्होंने हेलीकाप्टर राइड भी ली, जिसकी वीडियो सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं. इसके आलावा वह ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में घूमने गई. शेयर की गई फोटोज में एक फोटो में ग्रेस हेडन भी नजर आ रही हैं.

सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन ने एक दूसरे के खिलाफ कई मैच खेले हैं, क्रिकेट मैदान पर राइवलरी रही लेकिन मैदान के बाहर दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. यही दोस्ती उनके बच्चों में भी नजर आ रही है. सारा और ग्रेस भी छोटी उम्र से एक दूसरे को जानती हैं. सारा तेंदुलकर 27 साल की हैं. जानकारी के मुताबिक ग्रेस हेडन उनसे 5 साल छोटी हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

कुछ दिन पहले सारा तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि तेंदुलकर के साथ असम और मेघालय में छुट्टियां मनाने गई थीं. इस दौरान वह काजीरंगा नेशनल पार्क भी गई. उन्होंने अपने पिता और उनके फाउंडेशन के साथ साझा पोस्ट में लिखा, “सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, गेट्स फाउंडेशन और मेघालय सरकार के साथ मिलकर बच्चों के लिए एक स्वस्थ भविष्य का समर्थन करने के लिए काम करने की दिशा में यह आगे की ओर एक कदम है.”

सारा तेंदुलकर के बारे में

सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था. मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बायोमेडिकल साइंसेज में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. सारा तेंदुलकर मॉडलिंग भी करती हैं, अभी खबर है कि वह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकती है हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

Continue Reading

IPL 2025: संजू सैमसन के साथ अनबन पर आया राहुल द्रविड़ का जवाब, वीडियो से मचा था बवाल

Rahul Dravid on Sanju Samson: क्या राजस्थान रॉयल्स कैंप में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा, खिलाड़ियों के बीच मतभेद है? क्या टीम के कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ के बीच किसी बात को लेकर अनबन है? ये सवाल तब उठे जब पिछले मैच में हारने के बाद राजस्थान के डगआउट का एक वीडियो वायरल हुआ था. अब इस पर किसी और का नहीं बल्कि खुद राहुल द्रविड़ का जवाब आया है.

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज डबल हेडर का दूसरा मैच है, जो शाम 7:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले प्रेस के सामने आए कोच राहुल द्रविड़ ने उन ख़बरों को निराधार बताया है, जिसमें कहा जा रहा था कि द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच अनबन है.

संजू सैमसन के साथ अनबन पर क्या बोले राहुल द्रविड़

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “पता नहीं कि ऐसी ख़बरें कहां से आती हैं. संजू और मैं एक ही स्थान पर हैं, वह राजस्थान रॉयल्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वह टीम के हर चर्चे और फैसले में शामिल होता है. अगर आप  मैच हारते हैं तो आपको आलोचना झेलनी पड़ती है, हम अपने प्रदर्शन पर इसे ले सकते हैं लेकिन ऐसी निराधार बातों के बारे में कुछ नहीं कर सकते. टीम का माहौल बहुत अच्छा है. मैं खिलाड़ियों की मेहनत से बहुत प्रभावित हूं. लोग नहीं समझते कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी कितनी तकलीफ होती है.”

वायरल वीडियो से मचा था बवाल

राजस्थान रॉयल्स बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीतते हुए मैच को हार गई थी. पहले टीम अंतिम ओवर में 9 रन नहीं बना पाई और मैच टाई हो गया, इसके बाद सुपर ओवर में भी सिर्फ 11 रन बना पाई जिसके बाद दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. सुपर ओवर से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता है कि द्रविड़ खिलाड़ियों से बात कर रहे होते हैं, लेकिन संजू सैमसन इस ग्रुप से अलग खड़े दिखते हैं. ये एक महत्वपूर्ण समय था और इस समय का ऐसा वीडियो आने से फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, हालांकि द्रविड़ ने अब इसे निराधार बताया है.

Continue Reading

ब्राह्मण समुदाय पर कमेंट करना अनुराग कश्यप को पड़ा भारी, बेटी को मिल रही धमकियां, अब मांगनी पड़ी माफी

Anurag Kashyap Apologies For Brahman Remark:  बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म फुले पर सीबीएफसी द्वारा चलाई गई कैंची पर नाराजगी जाहिर की थी.  थी. इसी दौरान उन्होंने ब्राह्ण समुदाय को लेकर विवादित कमेंट कर दिया था जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है.

यहां तक कि उनकी बेटी को भी धमकियां मिल रही हैं. वहीं विवाद गहराता देख अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी है.  

विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने मांगी माफी
शुक्रवार की रात, फिल्म निर्माता और अभिनेता अनुराग कश्यप ने चल रहे ‘फुले’ विवाद के बीच ब्राह्मण समुदाय के बारे में भड़काऊ कमेंट करने के बाद माफ़ी मांगी. इंस्टाग्राम पर अपना माफीनामा शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, “यह मेरी माफ़ी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे कॉन्टेक्स्ट से बाहर निकाल दिया गया और जो नफ़रत फैला रही है. कोई भी काम या स्पीच इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मी को संस्कार के किंगपिन्स से रेप और मौत की धमकियां मिलें. इसलिए, जो कहा गया है उसे वापस नहीं लिया जा सकता है और मैं इसे वापस नहीं लूंगा. लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं, तो मुझे ही दें. मेरे परिवार ने न तो कुछ कहा है और न ही वे कभी बोलते हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “तो, अगर आप माफी चाह रहे हैं, तो यह मेरी माफी है. ब्राह्मणों, प्लीज महिलाओं को बख्श दें, यहां तक ​​कि शास्त्र भी इतनी शालीनता सिखाते हैं, न कि केवल मनुस्मृति. खुद तय करें कि आप वास्तव में किस तरह के ब्राह्मण हैं. जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं माफी मांगता हूं.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर क्या कहा था?
दरअसल अनुराग कश्यप ने फिल्म फुले से जुड़े विवाद को लेकर इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी थी. अनुराग ने लिखा था, ‘धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि मोदी जी ने इंडिया से कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर संतोष भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को परेशानी है फुले से. भैया जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण. कौन हो आप. आप की क्यों सुलग रही है. जब कास्ट सिस्टम था नहीं तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई कौन थे.’

अनुराग ने आगे लिखा था, ‘मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले पर था. भाई अगर कास्ट सिस्टम नहीं होता इस देश में तो उनको क्या जरुरत थी लड़ने की. अब ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है या वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्रह्मण भारत में जी रहे हैं जो हम देख के नहीं देख पा रहे हैं.’

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

यूजर के जवाब में कश्यप ने कर दी थी विवादित टिप्पणी
वहीं एक यूजर ने अनुराग की इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “ ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं. इस पर अनुराग ने भी विवादित टिप्पणी करते हुए लिख दिया” मैं ब्राह्मण पर *…..तुम्हें कोई प्रॉब्लम? अनुराग के इस कमेंट पर से ब्राह्मण समुदाय आक्रोश में है यहां तक कि फिल्ममेकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है. हालांकि अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी को धमकियां मिल रही हैं. इसके चलते उन्होंने माफी मांगी है.

फुले की रिलीज डेट आगे बढ़ी
बता दें कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर ‘फुले’ मच अवेटेड बायोपिक में से एक है, जो 19वीं सदी के भारत में जाति और लैंगिक असमानता को चुनौती देने में फुले दंपति के क्रांतिकारी काम को दर्शाती है. इसे 11 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था. लेकिन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और परशुराम आर्थिक विकास महामंडल ने फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति जताई है.

जिसके बाद सेंसर बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने संशोधनों का सुझाव दिया, जिसे निर्माताओं ने शामिल किया., निर्माताओं ने फिल्म को दो सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया, ताकि वे लोगों से बातचीत कर सकें और बता सकें कि फिल्म में आपत्तिजनक विषय-वस्तु नहीं है.अब यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.

ये भी पढ़ें:-Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ बनी गुड फ्राइडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म, जानें-ओपनिंग डे कलेक्शन

 

Continue Reading

UK Board Result 2025: इन आसान तरीकों से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट! लाखों छात्रों को नतीजों का इंतजार

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की जाएगी और इसके तुरंत बाद छात्र अपने स्कोर ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in और अन्य विकल्पों के जरिए देख सकेंगे. इस बार छात्रों के लिए रिजल्ट देखने के कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें वेबसाइट, SMS और डिजिलॉकर शामिल हैं.
कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,403 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें 10वीं के 1,13,690 और 12वीं के 1,09,713 छात्र शामिल हैं. अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं.
 
ऐसे करें रिजल्ट चेक
 
  1. छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in
  2. होमपेज पर “High School Examination Result 2025” या “Intermediate Examination Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. इसके बाद छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
  4. फिर छात्र “Submit” बटन पर क्लिक करें
  5. अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा
  6. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं

मोबाइल से SMS भेजकर ऐसे पाएं रिजल्ट

  • 10वीं के लिए: टाइप करें – UK10 <स्पेस> रोल नंबर और भेजें 56263 या 5676750 पर
  • 12वीं के लिए: टाइप करें – UT12 <स्पेस> रोल नंबर और भेजें 56263 या 5676750 पर
  • कुछ ही पलों में आपको SMS के ज़रिए रिजल्ट मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: 

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

डिजिलॉकर से कैसे निकालें मार्कशीट?

  • सबसे पहले छात्र digilocker.gov.in वेबसाइट या ऐप खोलें
  • फिर छात्र लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं
  • ‘Issued Documents’ में जाएं और ‘उत्तराखंड SSC/HSC’ का विकल्प चुनें
  • अब छात्र रोल नंबर और वर्ष डालें
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

Continue Reading

NTA ने जारी किए जेईई मेन के नतीजे, ओम प्रकाश बेहरा ने हासिल की AIR-1, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 18 अप्रैल को जेईई मेन 2025 सत्र 2 (April Session) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अभ्यर्थी जिन्होंने एग्जाम दिया था वो जेईई मेन पेपर 1 के रिजल्ट को jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सेशन-2, 2025 में ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर इतिहास रच दिया है. ओम प्रकाश ने 300 में से 300 अंक प्राप्त कर परफेक्ट स्कोर बनाया है.

इस तरह चेक कर सकते हैं आंसर की

जेईई मेंस फाइनल आंसर की देखने के लिए jeemain.nta.ac.in पर जाएं और प्रोसेस शुरू करें

लिंक पर दिख रहे News & Events में देखें इसके बाद Display of Final Answer Keys For JEE(Main) 2025 Session-2 [Paper-1(B.E./ B.Tech)] पर क्लिक करें. इसके बाद JEE Main Session 2 Final Answer Key Pdf स्क्रीन पर खुल जाएगी.

किस कैटेगरी के लिए कितनी रही कटऑफ

आपको बता दें कि जेईई मेन सेक्शन -2 में कुल 24 उम्मीदवारों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया है. इन उम्मीदवारों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं. JEE मेन रिजल्ट की कटऑफ के मुताबिक जनरल कैटेगरी के छात्रों को जेईई एडवांस्ड के लिए 93.10 पर्सेंटाइल की जरूरत होगी. आइए आपको बताते हैं किस कैटेगरी में कितनी गई है कट-ऑफ.

EWS छात्रों के लिए कटऑफ 80.38

ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए 79.43

SC के लिए कटऑफ 61.15 रही तो वहीं ST वाले छात्रों के लिए कटऑफ 47.90 रही.

क्यों जरूरी है जेईई मेन

आपको बताते चलें कि जेईई मेन की ये परीक्षाएं 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. जिसमें लगभग 14.75 उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब इसका रिजल्ट एनटीए ने जारी कर दिया है जिसमें सबसे ज्यादा टॉपर्स राजस्थान से हैं. जेईई मेन भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए लिया जाने वाला एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है. इसे NTA (National Testing Agency) आयोजित करता है. इसका मकसद है देशभर के मेधावी छात्रों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अवसर देना. अगर किसी छात्र को आईआईटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेना है तो उन्हें जेईई एडवांस का एग्जाम क्लियर करना होता है, जेईई मेन जेईई एडवांस का प्री है.

यह भी पढ़ें: UK Board Result 2025: इन आसान तरीकों से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट! लाखों छात्रों को नतीजों का इंतजार

Continue Reading

दिल्ली से बेंगलुरू तक BluSmart कैब की सर्विस बंद, ओला-उबर की बल्ले-बल्ले, बढ़ सकता है निवेशकों को भरोसा

BluSmart Stops Cab Bookings: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट की सेवा पर अब रोक लगा दी गई है. इसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, से लेकर बेंगलुरु और मुंबई समेत देश के कई शहरों में लोग इसकी सेवाएं नहीं ले पाएंगे. लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद करने का ये फैसला किया है.

कंपनी की तरफ कहा गया कि बुधवार की शाम को बुकिंग लेनी बंद कर दी और गुरुवार को भी ये बुकिंग बंद रही. इसके बाद जहां एक तरफ ब्लूस्मार्ट कंपनी के हजारों ड्राइवरों की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं तो वहीं इसके बाद लोग भी काफी परेशान होते रहे. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे साझा भी किया. 

ब्लूस्मार्ट ने कस्टमर्स को भेजे अपनी ईमेल में कहा- हमने अस्थाई रुप से ब्लूस्मार्ट एप पर बुकिंग को बंद करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि इसी हफ्ते सेबी ने अक्षय ऊर्जा कंपनी जेनसोल के खिलाफ फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं और इसके प्रमोटर्स दोनों भाई अनमोल जग्गी और पुनीत जग्गी को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि, ब्लूस्मार्ट के बंद होने का सीधा फायदा इसकी प्रतिस्पर्धी सर्विस देनेवाली कंपनी ओला, ऊपर, रेपिडो और इनड्राइव को होगा. 

हालांकि, ऐसा संकेत मिल रहा है कि इसका सबसे ज्यादा अगर किसी को फायदा मिलेगा तो वो कंपनी उबर है. निवेशकों का भी मानना है कि ये कंपनी अपनी दबदबा बढ़ाएगी, साथ ही अधिकतर यूजर्स ने भी इसी तरफ इशारा किया है. उबर के करीब एप्लीकेशन करीब 50 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और ये इस मामले में 10 करोड़ डाउनलोड वाले रैपिडो, ओला या फिर इनड्राइव से काफी ज्यादा आगे है.

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के जनवरी महीने में दिए एक आंकड़े के अनुसार, देश के टैक्सी मार्केट में औसत दैनिक सवारी और सक्रिय मासिक यूजर्स के मामले में अमेरिकी कंपनी उबर अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी से काफी ज्यादा आगे है.  उबर रोजना करीब 8 लाख 80 हजार सवारी के साथ बाजार में अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बहुत आगे है.

ये भी पढ़ें: यूपीआई से 2000 के ऊपर ट्रांजेक्शन पर क्या अब लगेगा जीएसटी? सरकार ने दिया जवाब

Continue Reading

US से ट्रेड टेंशन के बीच ठिकाने पर आयी चीन की अक्ल, भारत से गिड़गिड़ाकर बोला- अब बीजिंग है तैयार

China On US Tariffs: अमेरिका और चीन के बीच भारी व्यापारिक तनाव के बाद से जिस चीज की कयासबाजी हो रही थी आखिरकार वो सच साबित हो रही है. इस पूरे विवाद का फायदा अब भारत को मिलता हुआ दिख रहा है. बीजिंग ने नई दिल्ली से कहा कि वो भारत के ज्यादा से ज्यादा प्रीमियम सामानों के अपने यहां पर आयात के लिए तैयार है. इतना नहीं, उसने आगे ये भी कहा कि चीन के बाजार में भारतीय व्यवसाय की पूरी मदद के लिए भी तैयार है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा बढ़कर करीब रिकॉर्ड 99.2 बिलियन डॉलर का हो चुका है. टीओआई को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटव्यू के दौरान भारत में नियुक्त चीन के राजदूत Xu Feihong ने यह भी उम्मीद जताई है कि चीनी कंपनियों के लिए भारत सरकार किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगी और कारोबार में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाएगी.

चीन को अब भारत का सहारा

उन्होंने पीएम मोदी के हाल के उस बयान का भी हवाला दिया, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी ने कहा था कि प्रतिस्पर्धा को संघर्ष में नहीं तब्दील होने दिया जाएगा. शू फेहोंग ने आगे कहा कि स्थायी और सहयोगात्मक संबंध के लिए बातचीत जरूरी है और चीन इस साल होने वाले शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन (SCO) में पीएम मोदी के गर्मजोशी के स्वागत के लिए तैयार है.

अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ के सवाल पर चीन के राजदूत ने कहा कि चीन और भारत की ये जिम्मेदारी है कि एकात्मवाद और संरक्षणवाद के किसी भी तरीके का दोनों ही देश एकजुट होकर विरोध करे. इसके साथ ही, उन्होंने मैनपावर और इक्विटपमेंट पर चीन के एक्सपोर्ट कंट्रोल को लेकर भारत की चिंताएं, ब्रह्मपुत्र नदी के जल और मीडिया की भूमिका और आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए लोगों से लोगों के संपर्क पर भी जवाब दिया.

उल्टा पड़ा ट्रंप का दांव

गौरतलब है कि इस महीने की 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया. उनके इस फैसले के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में दहशत दिखा और बुरी तरह से मार्केट क्रैश हुआ. इसमें निवेशकों के अरबों डॉलर डूब गए. अर्थव्यवस्था के इस नुकसान को देखते हुए ट्रंप की तरफ से 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगाई गई. लेकिन इस राहत से चीन को बाहर रखा गया.

चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका के ऊपर टैरिफ को बढ़ा दिया तो वहीं अमेरिका ने भी बीजिंग पर टैरिफ को और बढ़ा दिया. हालांकि, अब ट्रंप ने कहा कि वे बीजिंग के साथ इस पूरे मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है. इस ट्रेड वॉर का सीधा असर अमेरिकी डॉलर पर दिख रहा है, जिसकी कीमत लगातार गिर रही है. ऐसे में निवेशको के डगमगाते भरोसे से ट्रंप के अपने कदम पर दोबारा सोचने को मजबूर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से बेंगलुरू तक ब्लूस्मार्ट कैब की सर्विस बंद, ओला-उबर की बल्ले-बल्ले, बढ़ सकता है निवेशकों को भरोसा  

Continue Reading

Aaj Ka Panchang: आज 19 अप्रैल 2025 का मुहूर्त, राहुकाल का समय और पंचांग जानें

Aaj Ka Panchang 19 April 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 19 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और शनिवार है. शनिवार के दिन गाय के दूध में गुड मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने […]

Continue Reading

Myths And Facts: हेल्थ से जुड़े ये 5 ‘सच’ असल में हैं झूठ, तीसरा वाला सबसे बड़ा धोखा है!

Medical Facts : हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं कि ‘8 गिलास पानी पीना जरूरी है’ या ‘BMI नॉर्मल मतलब आप हेल्दी हो…’ लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये बातें जो बार-बार हमें अलग-अलग लोगों से बताई जाती हैं, वो असल में कितनी सच होती हैं. दरअसल, मेडिकल साइंस की दुनिया […]

Continue Reading

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, इस्लाम क्या पूरी दुनिया पर छा जाएगा

Baba Vanga Prediction: भविष्यवक्ताओं या जानकारों का जब भी जिक्र आता है तो इसमें बुल्गारिया की बाबा वेंगा का नाम जरूर शामिल होता है. 2025 को लेकर बाबा वेंगा ने पहले से कई भविष्यवाणियां कर रखी थी, जिसमें एक भविष्यवाणी अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है. इस्लाम को लेकर वेंगा की भविष्यवाणी बाबा वेंगा […]

Continue Reading

World Liver Day 2025: सिर्फ एक आदत को सुधारें, लिवर डिजीज का खतरा आधा करें!

World Liver Day 2025 : अगर आप अपनी एक आदत सुधार लें तो लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा 50% तक कम हो सकती है. बहुत ही कम लोगों को पता है कि हर साल लाखों लोग लिवर से जुड़ी बीमारियों का शिकार सिर्फ एक  सिर्फ एक वजह से बनते हैं और वो है अनहेल्दी […]

Continue Reading

पैदल चलते हुए हो रही ये परेशानी तो समझ जाएं आने वाला है हार्ट अटैक, तुरंत कराएं टेस्ट

Heart Attack Symptoms : आजकल की व्यस्त जीवनशैली, तनाव और गलत खानपान के चलते हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. यह सिर्फ बुज़ुर्गों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम समय रहते इसके लक्षणों को पहचानकर जांच कराएं. मुख्य़ […]

Continue Reading

RCB vs PBKS Score Live: IPL के जन्मदिन पर RCB का बुरा हाल, 41 रनों पर छठा विकेट गिरा; रजत पाटीदार भी आउट

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच है. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है. दोनों ही टीमें ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं. इस दौरान दोनों ही टीमों को 4-4 मैचों में जीत और 2-2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी और पंजाब, दोनों ही इस सीजन प्लेऑफ में जाने की दावेदार हैं. हालांकि, आज देखने वाली बात होगी कि कौनसी टीम अंतिम चार की तरफ एक और कदम बढ़ाती है. 

हेड टू हेड की बात करें तो आरसीबी और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों के बीच 16-17 का आंकड़ा है. पंजाब के खिलाफ आरसीबी ने 16 मैच जीते हैं, और पंजाब को 17 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, आखिरी तीन मैचों की बात करें तो आरसीबी ने सभी मैचों में बाजी मारी है. 

पिच रिपोर्ट 

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है. आरसीबी और पंजाब में कई पावर हिटर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैदान पर 200 का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है. इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर इस मैच में बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. हालांकि, जो टीम लक्ष्य का पीछा करगी, उसकी जीत की उम्मीद ज्यादा है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार विशक/यश ठाकुर

Continue Reading