BCCI Award Winners 2023-24: सचिन, अश्विन से स्मृति मंधाना तक… इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी बीसीसीआई; देखें पूरी लिस्ट

BCCI Award Winners 2023-24 List: बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2023-24 के लिए विजेताओं के नाम पर आखिरी मुहर लग गई है. इस बार कुल 26 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इस फेहरिस्त में शशांक सिंह और अग्नि चोपड़ा जैसे उभरते हुए नाम हैं. आईपीएल में शशांक सिंह ने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. वहीं, अग्नि चोपड़ा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जबकि रवि अश्विन का चयन स्पेशल शील्ड ट्रॉफी के लिए किया गया है.

मुंबई में होगा सेरेमनी का आयोजन

बीसीसीआई मुंबई में 1 फरवरी के दिन सेरेमनी का आयोजन करेगी. जिसमें इन तमाम नामों को सम्मानित किया जाएगा. मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन को बेस्ट क्रिकेट एसोशिएसन के तौर पर चुना गया है. इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को सम्मानित किया जाएगा. दरअसल स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. दीप्ति शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए, तो स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बटोरे. बहरहाल अब इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

इन नामों को मिलेगा बीसीसीआई सम्मान-

बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट- दीप्ति शर्मा
एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन- स्मृति मंधाना
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला) – आशा शोभना
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (पुरुष) – सरफराज खान
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) – स्मृति मंधाना
पॉली उमरीगर पुरस्कार: सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष) – जसप्रीत बुमराह
बीसीसीआई विशेष पुरस्कार – रविचंद्रन अश्विन

कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – सचिन तेंदुलकर
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर घरेलू) – महाराष्ट्र की ईश्वरी अवसरे
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर लेवल) – दिल्ली की प्रिया मिश्रा
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: U16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी – तमिलनाडु के हेमचुदेशन जेगनाथन
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: U16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – उत्तराखंड के लक्ष्य रायचंदानी
एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी: U19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी – मध्य प्रदेश के विष्णु भारद्वाज 

एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी – उत्तर प्रदेश की काव्या तेवतिया
एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी: U23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी – नागालैंड के नेइज़ेखो रूपरियो
एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी: U23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी – नागालैंड के हेम छेत्री 
एम.ए. चिदम्बरम ट्रॉफी: U23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी – तमिलनाडु के पी. विद्युत
एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी: U23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी – कर्नाटक के अनीश केवी
माधवराव सिंधिया पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी – मिजोरम के मोहित जांगड़ा

माधवराव सिंधिया पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी – हैदराबाद के तनय त्यागराजन
माधवराव सिंधिया पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी – मिजोरम की अग्नि चोपड़ा
माधवराव सिंधिया पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी – आंध्र प्रदेश के रिकी भुई 
घरेलू सीमित ओवरों की प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ पुरस्कार – छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह
रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ पुरस्कार – मुंबई के तनुश कोटियन
घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर – अक्षय तोत्रे

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: शमी, जुरेल और सुंदर बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला मौका; पुणे में बड़े बदलाव के साथ उतरा भारत

Continue Reading

IND vs ENG: महज 6 गेंदों पर साकिब महमूद ने पलट दी बाजी, दूसरे ओवर में हुआ जबरदस्त ड्रामा!

IND vs ENG 4th T20, Saqib Mahmood: पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. भारतीय पारी का दूसरा ओवर साकिब महमूद करने आए. इस ओवर में साकिब महमूद ने भारतीय ओपनर संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया. इस तरह साकिब महमूद ने महज 6 गेंदों के अंतराल पर टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों को चलता कर दिया.

साकिब महमूद के 6 गेंदों पर पलट गई बाजी!

साकिब महमूद की गेंद पर बेयरडन कार्स ने संजू सैमसन का कैच पकड़ा. संजू सैमसन ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा बिना कोई रन बनाए चलते बने. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. भारत का स्कोर पहले ओवर के बाद 12 रन था, लेकिन देखते ही देखते टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 12 रन हो गया. हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने जरूर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों बल्लेबाज अच्छी शुरूआत के बाद पवैलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के बीच 32 गेंदों पर 45 रनों की अच्छी साझेदारी हुई.

अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि रिंकू सिंह ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए. अभिषेक शर्मा को आदिल रशीद ने आउट किया. वहीं, रिंकू सिंह को बेयरडन कार्स ने चलता किया.

बताते चलें कि इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस समय भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. भारत ने पहले दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड को हराया, लेकिन इसके बाद तीसरे मुकाबले में अंग्रेजों ने टीम इंडिया को हरा दिया.

ये भी पढ़ें-

BCCI Award Winners 2023-24: सचिन, अश्विन से स्मृति मंधाना तक… इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी बीसीसीआई; देखें पूरी लिस्ट

Continue Reading

IND vs ENG: साकिब महमूद की घातक गेंदबाजी के बाद पांड्या-दुबे का तूफान; भारत ने इंग्लैंड को दिया 182 रनों का लक्ष्य

IND vs ENG Innings Report: पुणे में भारत ने इंग्लैंड के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को सीरीज बराबरी के लिए 182 रन बनाने होंगे. भारत के लिए हार्दिक पांड्या और शिवम ने शानदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी हुई.

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का काउंटर अटैक

दरअसल भारतीय टीम 79 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने कमाल का काउंटर अटैक किया. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. जबकि शिवम शिवम दुबे ने 34 गेंदों पर 53 रन बना डाले. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

12 रनों तक 3 बल्लेबाज पवैलियन लौटे, फिर…

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. भारत के 3 बल्लेबाज 12 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. साकिब महमूद के पहले ओवर में भारत के 3 बल्लेबाज पवैलियन लौटे. संजू सैमसन 1 रन बनाकर चलते बने. जबकि अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. रिंकू सिंह ने 26 गेंदों पर 30 रनों की अच्छी पारी खेली.

भारतीय टीम 10.4 ओवर के बाद 79 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या का तूफान देखने को मिला. दोनों बल्लेबाजों ने अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट लगाए. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा जेमी ओवरटन को 2 कामयाबी मिली. बेयरडन कार्स और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

BCCI Award Winners 2023-24: सचिन, अश्विन से स्मृति मंधाना तक… इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी बीसीसीआई; देखें पूरी लिस्ट

Continue Reading

CT 2025: कब तक पूरा होगा अधूरे स्टेडियमों का काम? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB मोहसिन नकवी ने दिया दिलचस्प जवाब

PCB Chief Mohsin Naqvi Reaction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, लेकिन इससे पहले अधूरे स्टेडियम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान के कराची और लाहौर जैसे प्रमुख स्टेडियम में निर्माण कार्य जारी है, अब तक पूरा नहीं हो सका है. जिसके बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या टूर्नामेंट शुरू होने तक स्टेडियम निर्माण का काम पूरा हो जाएगा? बहरहाल इस सवाल का जवाब दिया है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने. मोहसिन नकवी ने बताया इन स्टेडियमों का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जाएगा.

‘सीमापार से लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में स्टेडियम अधूरे हैं..’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी पूरी तरह आश्वस्त हैं कि निर्धारित समय तक इन स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मोहसिन नकवी ने कहा कि सीमापार से लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में स्टेडियम अधूरे हैं, इन स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से शिफ्ट कर देना चाहिए. लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि यह परेशानी का सबब नहीं है. हमारे स्टेडियम ट्राइ-सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री 7 फरवरी को लाहौर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, तब तक यह स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा.

‘कराची स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के निर्माण कार्य में…’

साथ ही मोहसिन नकवी ने कहा कि कराची स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के निर्माण कार्य में थोड़ा समय लगेगा. यह काम टूर्नामेंट के बाद भी चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 16 तारीख को लाहौर में आयोजित किया जाएगा.  कुछ टीमों के व्यस्त यात्रा कार्यक्रम के कारण आईसीसी या हमारे लिए कप्तानों का सम्मेलन या फोटोशूट संभव नहीं होगा. हमने आईसीसी से कहा है कि वह हमें मेजबान देश को दिए जाने वाले सामान्य टिकट और पास उपलब्ध कराने से परहेज करे.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: महज 6 गेंदों पर साकिब महमूद ने पलट दी बाजी, दूसरे ओवर में हुआ जबरदस्त ड्रामा!

Continue Reading

IND vs ENG 4th T20: भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में 15 रनों से हराया, सीरीज पर कब्जा, हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन

India vs England, 4th T20I Pune: टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक चला. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन ही बना सकी. भारत ने यह मुकाबला गेंदबाजों के दम पर जीता. टीम इंडिया ने पुणे में जीत के साथ ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. 

पुणे में खेले गए मैच में हर्षित राणा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई को भी 3 विकेट मिले. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन दिए. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह को 1 विकेट मिला. अक्षर पटेल को भी एक सफलता हाथ लगी.

आखिरी ओवर तक पहुंचा मुकाबला –

भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवरों में 166 रन बनाकर ऑल आउट हुई. आखिरी ओवर में साकिब महमूद का विकेट गिरा. वहीं इससे पहले 19वें ओवर में जैमी ओवरटन आउट हुए थे. वे 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जोफ्रा आर्चर खाता तक नहीं खोल पाए. वे जीरो पर आउट हुए.

इंग्लैंड के लिए ब्रूक का अर्धशतक –

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी. ओपनर फिलिप साल्ट और बेन डकेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. साल्ट 23 रन बनाकर आउट हुए. जबकि डकेट ने 39 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कप्तान जोस बटलर 2 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 26 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. लिविंगस्टन और बेथेल कुछ खास नहीं कर सके. कार्स भी जीरो पर आउट हुए.

टीम इंडिया के लिए दुबे-पांड्या का दमदार प्रदर्शन –

भारत की शुरुआत खराब हुई थी. ओपनर संजू सैमसन महज 1 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया. पांड्या ने 30 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जीरो पर आउट हुए.

इंग्लैंड को महमदू ने दिलाए 3 विकेट लिए –

साकिब महमूद ने इंग्लैंड के लिए बॉलिंग करते हुए 4 ओवरों में 35 रन दिए. उन्होंने 3 विकेट झटके. जैमी ओवरटन को 2 विकेट मिले. वहीं कार्स और आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें : बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बड़ी जिम्मेदारी! पाक टीम में हैरान करने वाला बदलाव

Continue Reading

कभी रेंट भरने के लिए फिल्मों में करती थीं काम, फिर बनीं बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन और नवाब की बेगम, पहचाना?

कभी रेंट भरने के लिए फिल्मों में करती थीं काम, फिर बनीं बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन और नवाब की बेगम, पहचाना?

Continue Reading

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET) 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) ने आज, 31 जनवरी 2025 को परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को MSCE द्वारा पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिससे वे महाराष्ट्र में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, कुछ उम्मीदवारों के परिणाम आरक्षित किए गए हैं, जिन्हें 6 फरवरी 2025 तक आवश्यक विवरण प्रस्तुत करने होंगे.

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET) 2024 का परिणाम आज, 31 जनवरी 2025 को घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी योग्यता की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को MSCE की ओर से पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद वे महाराष्ट्र में शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

6 फरवरी तक पूरी करनी होगी ये प्रक्रिया

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को किया गया था. परीक्षा का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें सभी योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और सीट नंबर शामिल हैं. हालांकि, कुछ उम्मीदवारों के परिणाम आरक्षित किए गए हैं. ऐसे उम्मीदवारों को 6 फरवरी 2025 तक आवश्यक विवरण प्रस्तुत करने होंगे.

यदि किसी उम्मीदवार को अपने अंकों के सत्यापन या किसी अन्य त्रुटि को लेकर कोई आपत्ति दर्ज करानी है, तो वे 1 फरवरी से 6 फरवरी 2025 के बीच ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. परिषद द्वारा किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

GATE 2025 एग्जाम में शामिल होने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, कितने हैं परीक्षा क्वालीफाई करने के मार्क्स

MAHA TET रिजल्ट 2024 ऐसे करें डाउनलोड

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले mahatet.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर MAHA TET Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार स्क्रीन पर एक PDF फाइल खुल जाएगी.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl+F दबाएं.
  • स्टेप 5: आगे के लिए PDF डाउनलोड करें और सेव कर लें.

यह भी पढ़ें-

BSEB 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए जारी हुए नए दिशा-निर्देश, छात्रों के लिए ये हैं जरूरी बातें

Continue Reading

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी, 3 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की के साथ एनटीए ने रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया है.

3 फरवरी तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज

एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दी है. यदि किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर संदेह है या त्रुटि लगती है, तो वे 3 फरवरी 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. यह प्रक्रिया 3 फरवरी की शाम 6 बजे तक उपलब्ध होगी, इसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न की चुनौती के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

आगे क्या होगा?

एनटीए की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आपत्ति दर्ज कराए गए प्रश्नों की जांच विशेषज्ञों का एक पैनल करेगा. यदि किसी प्रश्न पर दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो उस उत्तर को संशोधित किया जाएगा और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. अंतिम आंसर-की के आधार पर ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का रिजल्ट तैयार किया जाएगा.  

यह भी पढ़ें-

BSEB 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए जारी हुए नए दिशा-निर्देश, छात्रों के लिए ये हैं जरूरी बातें

ऐसे करें UGC NET Answer Key 2024 डाउनलोड

  1. सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर दिए गए “UGC NET Answer Key 2024” लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करनी होगी.
  4. लॉगिन करने के बाद आपकी आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  5. आंसर-की को ध्यानपूर्वक जांचें और उसे डाउनलोड कर लें.
  6. भविष्य में उपयोग के लिए आंसर-की की एक हार्ड कॉपी सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें-

GATE 2025 एग्जाम में शामिल होने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, कितने हैं परीक्षा क्वालीफाई करने के मार्क्स

Continue Reading

अंबानी-अडानी को हुआ बड़ा नुकसान, महज एक साल में इतनी गिर गई दौलत

Budget 2025: बजट से एक दिन पहले यानी कि आज शेयर बाजार का परफॉर्मेंस शानदार रहा. एक तरफ सेंसेक्स 740.76 अंक चढ़कर 77,500.57 पर बंद हुआ, जबकि दूसरी तरफ निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 पर था. शेयर बाजार में इस तेजी का असर देश के दो बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत पर पड़ सकता है. अब देखने वाली बात यह है कि 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले बजट का इस पर कैसा प्रभाव पड़ता है.

मुकेश अंबानी का नेटवर्थ

पिछले साल 1 फरवरी, 2024 को बजट पेश होने वाले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 106 अरब डॉलर था. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च, 2025 तक इसमें 16 अरब डॉलर यानी 1.38 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस वक्त मुकेश अंबानी का टोटल नेटवर्थ 90 अरब डॉलर है. यानी कि महज एक साल में उनकी दौलत में 15 परसेंट तक की गिरावट आई और इसी के साथ वह 100 अरब डॉलर के क्लब से भी बाहर हो गए हैं. दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में उनका नंबर फिलहाल 17 है. 

गौतम अडानी का नेटवर्थ

हालांकि, नुकसान होने के मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन भी पीछे नहीं हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल जब 1 फरवरी को बजट पेश हुआ था, तब उनका नेट वर्थ 96.8 अरब डॉलर था. यह अब 27 अरब डॉलर यानी कि 2.33 लाख करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 69.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. मतलब एक साल के अंदर उनके नेट वर्थ में करीब 28 परसेंट तक की गिरावट आई. दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में फिलहाल वह 21वें नंबर पर हैं. 

इस बार के बजट का क्या रहेगा असर

अब सवाल यह आता है कि क्या कल पेश होने वाले बजट का इनकी दौलत पर पॉजिटिव इफेक्ट रहेगा या नहीं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार बजट में ग्रोथ पर फोकस किया जा सकता है, जिससे शेयर बाजार में तेजी आ सकती है. ऐसे में अगर अडानी ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आया, तो जाहिर सी बात है कि इनकी इनकम भी बढ़ेगी. 

ये भी पढ़ें:

Budget Expectations 2025: किसकी भरेगी झोली, किसे मिलेगी मायूसी; पढ़ें सरकार से अलग-अलग सेक्टर की क्या है डिमांड?

Continue Reading

Budget 2025 Expectations: बजट का ग्राफ बताएगा कितना उछलेंगे पावर, डिफेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर, कतार में हैं और कौन से स्टॉक्स

Stock Market Budget 2025:  देश के आम बजट पेश होने की उल् गिनती शुरू हो गई है. आगामी बजट पर पूरे देश की नजर टिकी है. शेयर बाजार के निवेशकों की सांसें भी कोई कम नहीं अटकी हुई हैं. खासकर कुछ सेक्टर तो ऐसे हैं, जिनकी तकदीर ही बजट के ग्राफों में छिपी होती है. बजट की घोषणाएं ही तय करती हैं कि ये शेयर कितना उछलेंगे या कितना गोता लगाएंगे. खासकर इनफ्रास्ट्रक्चर, पावर और डिफेंस सेक्टर की कंपनियों काफी कुछ सरकारी घोषणाओं पर ही टिकी हैं.

अगर सरकार इनके लिए बजट में विशेष प्रोत्साहन की घोषणा करती है, तो इनसे जुड़ी कंपनियों के शेयर रॉकेट बन जाते हैं, नहीं तो सालभर तक रह-रहकर गोता लगाते रहते हैं. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर भी ऐसा है, इसकी गति भी काफी कुछ सरकार पर ही निर्भर करती है. अगर रिन्यूएबल सेक्टर के लिए सरकार कुछ खास सब्सिडी, इंसेंटिव या पैकेज की घोषणा करती है तो तब तो इसका ग्रोथ तेज होता है, नहीं तो यह अपनी गति से चलता रहता है.

निर्मला सीतारमण के आठवें बजट पर टिकी है निवेशकों की निगाह

शनिवार को पेश होने जा रहे निर्मला सीतारमण के आठवें बजट पर निवेशकों की पैनी निगाह है. हालांकि, बजट पेश होते ही बाजार की चाल से पता चल जाता है कि निवेशकों ने बजट को कितना पसंद किया है. अगर सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बूस्टर डोज देने के एलान को लेकर गति शक्ति परियोजना, भारतमाला परियोजना, नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन में अधिक फंड देने की घोषणा करती है तो सीमेंट कंपनी या दूसरी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर उछाल पर होंगे.

जीएसटी में कमी भी बनेगा ग्रोथ इंजन

बजट में अगर किसी खास सेक्टर के लिए जीएसटी में कमी की घोषणा की जाती है तो वह भी शेयर मार्केट के लिए ग्रोथ इंजन बन सकता है. इसके अलावा बजट के कई और भी ऐसे पहलू हैं, जिन पर शेयर बाजार और उनके निवेशकों की सफलता टिकी होगी. इसलिए निवेश के दिग्गज उनके जोड़-घटाव में लग गए हैं.

ये भी पढ़ें: 

Economic Survey 2025: भारत के युवा देश को बना सकते हैं 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, इकोनॉमिक सर्वे में हुआ खुलासा

Continue Reading

दिल्ली चुनाव में चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की एंट्री, BJP के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनावी प्रचार का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है और पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू शनिवार (01 फरवरी, 2025) से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. एनडीए गठबंधन के अहम सहयोगी के रूप में नायडू रोड शो और प्रचार अभियानों में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले, टीडीपी के प्रमुख सांसदों ने दिल्ली में आंध्र एसोसिएशन के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन को लेकर चर्चा हुई. जन सेना पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी भाजपा के समर्थन में प्रचार करेंगे. उनके प्रचार कार्यक्रम की रूपरेखा जल्द ही तय की जाएगी.

दिल्ली में आंध्र और तेलंगाना के मतदाता प्रभावशाली
दिल्ली में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के करीब 10 लाख लोग रहते हैं, जो चुनावी नजरिए से महत्वपूर्ण माने जाते हैं. भाजपा को उम्मीद है कि नायडू और पवन कल्याण के प्रचार से गठबंधन को मजबूती मिलेगी.

एमएलसी चुनावों पर भी नजर
इस बीच, ग्रेजुएट एमएलसी चुनावों को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने संयुक्त कृष्णा-गुंटूर जिलों के नेताओं के साथ टेली-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की. उन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों पेराबत्तुला राजशेखर और आलापति राजेंद्र प्रसाद को समर्थन देने का निर्णय लिया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 27 फरवरी को होने वाले चुनावों में उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

भाजपा को मिलेगा फायदा?
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी पवन कल्याण ने भाजपा के समर्थन में प्रचार किया था, जिससे गठबंधन को सकारात्मक परिणाम मिले थे. भाजपा को उम्मीद है कि दिल्ली में भी यह रणनीति कारगर साबित होगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को काउंटिंग (मतगणना) होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. यानि इससे पहले सरकार का गठन हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Jammu And Kashmir: जम्मू में अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों पर बड़ा एक्शन, स्पेशल क्राइम विंग ने 15 ठिकानों पर की छापेमारी

Continue Reading

AAP से क्यों हो रहा मोहभंग? 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बता दी दूरी बनाने की वजह

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. सात विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. 

आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका पालम विधायक भावना गौड़ के रूप में लगा है. भावना गौड़ ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में कहा है कि वो विश्वास की कमी के कारण इस्तीफा दे रही हैं. 

भावना गौड़ ने पत्र में कही ये बात

भावना गौड़ ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं क्योंकि मेरा आप और पार्टी पर से भरोसा उठ गया है. कृपया इसे स्वीकार करें.”

उनके अलावा AAP से इस्तीफा देने वाले अन्य छह मौजूदा विधायक महरौली से नरेश यादव, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया, बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा हैं. गौरतलब है कि यह कदम आगामी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सात मौजूदा विधायकों को आप का टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उठाया गया है.

नरेश यादव का कटा टिकट 

नरेश यादव को पहले महरौली सीट से आप का उम्मीदवार चुना गया था. लेकिन बाद में दिसंबर में पंजाब की एक अदालत ने बेअदबी के मामले में दोषी ठहराया था और दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. जब आप ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की तो नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को महरौली का नया उम्मीदवार बनाया गया. 

वहीं, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज और पालम से जोगिंदर सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Continue Reading

गुलियन-बैरी सिंड्रोम से एक और शख्स की मौत, पुणे में तेजी से बढ़ रहे है मामले; जानें इसके लक्षण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुणे और महाराष्ट्र के कुछ अन्य जिलों में गुलियन-बैरी सिंड्रोम (GBS) के केसेस लगातार बढ़ रहे हैं. इसकी संख्या अब बढ़कर 130 हो गई है. राज्य में अब तक दो मरीजों पुणे की 56 साल की महिला और सोलापुर जिले के एक पुरुष – की संदिग्ध जीबीएस के […]

Continue Reading

Shab-E-Barat 2025 Date: शब-ए-बारात की तारीख तय, शाबान के चांद का हुआ दीदार

Shab-E-Barat 2025 Date: मुस्लिम धर्म से जुड़े अधिकतर पर्व त्योहार चांद के दीदार होने पर निर्भर करते हैं. इसी तरह शब-ए-बारात का त्योहार कब मनाया जाएगा यह भी शाबान (इस्लामिक कैलेंडर का आठवां महीना) के चांद के दीदार के बाद ही तय होता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शब-ए-बारात हर साल इस्लामी तिथि शाबान 15 […]

Continue Reading