दूध नहीं दही में मिलाकर खाएं मखाना, सेहत को मिलेंगे ये चौंक देने वाले फायदे
दूध नहीं दही में मिलाकर खाएं मखाना, सेहत को मिलेंगे ये चौंक देने वाले फायदे
Continue ReadingLatest News, Jobs, Entertainment, Fashion, Business, Politics
दूध नहीं दही में मिलाकर खाएं मखाना, सेहत को मिलेंगे ये चौंक देने वाले फायदे
Continue ReadingSummer Health Tips for Pregnant Women : गर्मी के मौसम में प्रेग्नेंट महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. गर्भावस्था (Pregnancy) में शरीर पहले से ही कई बदलावों से गुजर रहा होता है, ऐसे में तेज गर्मी ज्यादा प्रभावित कर सकती है. गर्मियों में प्रेग्नेंट महिलाओं को न सिर्फ अपने […]
Continue ReadingIPL 2025: आईपीएल के 18वें संस्करण के बीच राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के संयोजक जयदीप बिहानी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम पर कई सवाल उठाए. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इन सब आरोपों को ख़ारिज किया गया. अब इस विवाद में एक नई बात निकलकर सामने आ रही है.
राजस्थान रॉयल्स अपने 2 लगातार मैच हार गई, लेकिन इन दोनों ही मैचों में आखिरी समय तक टीम की पकड़ मजबूत थी. दोनों ही मुकाबलों में टीम को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे जबकि विकेट बहुत बचे हुए थे और खेलने वाले भी प्रॉपर बल्लेबाज ही थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुआ मैच राजस्थान सुपर ओवर में हार गई, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम 2 रन से हार गई थी. इसके बाद ही बिहानी ने टीम पर सवाल उठाए थे.
कम टिकट मिलना है नाराजगी का कारण?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को आईपीएल 2025 के दौरान सामान्य से कम टिकट मिलना नाराजगी का कारण हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि RCA को आमतौर पर हर मैच के लिए 1800 टिकट दिए जाते थे लेकिन इस साल इसकी संख्या कम कर दी गई. अब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से RCA को प्रति मैच 1000 से 1200 टिकट दिए जाते हैं.
राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, “सीजन की शुरुआत में बीसीसीआई ने हमें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए थे कि चूंकि आरसीए भंग हो चुका है, इसलिए हम सभी व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) से संपर्क करेंगे.”
सूत्र ने आगे कहा, “आरसीए के असंतुष्ट सदस्य और उनके सहयोगी अधिक टिकटों की मांग कर रहे हैं, और हम उनकी बात नहीं मान रहे हैं. इस पूरे नाटक के पीछे यही एकमात्र कारण है.”
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा, “फिलहाल आरसीए भंग हो चुका है. जबतक चुनाव नहीं होते तबतक एक दूसरी समिति बनाई गई है. इसलिए काफ़ी नाटक हो रहा है. हर कोई ध्यान आकर्षित करना चाहता है. बीसीसीआई के पास भ्रष्टाचार विरोधी इकाई है जो बुरे तत्वों को खेल से दूर रखने के लिए चौबीस घंटे काम करती है. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.”
मैच फिक्सिंग के आरोपों पर राजस्थान रॉयल्स
इन आरोपों के संदर्भ में राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने स्टेटमेंट जारी करके कहा, “हम इन सभी आरोपों को खारिज करते हैं. इस तरह के बयान ना केवल गुमराह करने का काम कर रहे हैं बल्कि राजस्थान रॉयल्स टीम, RMPL, राजस्थान रॉयल्स स्पोर्ट्स काउंसिल और BCCI की प्रतिष्ठा को भी गहरी ठेस पहुंचा रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के खेल की अखंडता को धूमिल करने का काम किया है.” राजस्थान की टीम ने साफ किया कि वह टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई के साथ मिलकर काम कर रही है.
Continue ReadingPSL Player Was Slapped In Live Match: IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’ तो आप सबको याद होगा. उस वक्त इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब ऐसा ही एक मामला सरहद पार हुआ है. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में एक प्लेयर ने दूरे प्लेयर को ‘थप्पड़ मार’ दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, 22 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच चल रहा था. कभी बीच मैच में ‘थप्पड़ कांड’ हो गया. हालांकि यह सब जानकर खिलाड़ी ने नहीं किया, लेकिन गलती ऐसे कि मुल्तान सुल्तांस के दो खिलाड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
Rey 🤣🤣😭 pic.twitter.com/oj59d8N8H6
— Yaghnesh (@Yaghnesh1) April 22, 2025
ये दो खिलाड़ियों उबैद शाह और उस्मान खान हैं. लाहौर कलंदर्स की इनिंग के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स का विकेट लिया. जिसका जश्न मनाने के चक्कर में उबैद शाह, विकेटकीपर उस्मान खान को हाई-फाई देने गए. मगर वो उसका सही से अंदाजा नहीं लगा पाए और वो सीधा थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना में उस्मान खान को थोड़ी चोटें आई और वो जमीन पर गिर गए.
Multan Sultans take a wicket. But instead of Ubaid Shah high-fiving team-mate Usman Khan he has just smacked him in the face and injured him #PSL10 #Cricket pic.twitter.com/OkVyS6S7FZ
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 22, 2025
हालांकि, चोट लगने के बाद भी उस्मान शाह ने खेल नहीं रोका और विकेटकीपिंग जारी रखी. उन्होंने उस घटना के बाद मैच में एक कैच भी पकड़ा. वहीं उबैद शाह की बात करें तो मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए, जिसमें सैम बिलिंग्स उनका आखिरी शिकार रहे.
मुल्तान सुल्तांस ने दर्ज की जीत
इस मैच के नतीजे की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस यह मैच जीत गई. उसने लाहौर कलंदर्स को 33 रन से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 195 रन ही बना पाई.
Continue ReadingIPL 2025 RCB: विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी आईपीएल के 18वें सीजन में अभी तक शानदार नजर आ रही है. टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. कोहली अपनी टीम के लीडिंग रन स्कोरर हैं. इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह अपने रेस्टोरेंट में जा रहे हैं ओर उनके सामने एक फैन सीएसके की जर्सी पहनकर खड़ा होता है. कोहली भी उसकी ओर इशारा कर हंसते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि विराट कोहली ओर उनकी टीम के प्लेयर्स उनके रेस्टोरेंट (One8 Commune) में जा रहे हैं, दो फैन उनके इंतजार में खड़े हैं. एक ने आरसीबी और दूसरे ने सीएसके की जर्सी पहनी हुई होती है. कोहली की नजर सीएसके की जर्सी पहने वाले फैन पर पड़ती है. जिसके बाद कोहली जर्सी का इशारा करते हुए हंसते हैं. IPL 2025 के दौरान का ये वीडियो करीब 3 हफ्ते पुराना है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
View this post on Instagram
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन शानदार नजर आई है. टीम ने अभी तक खेले 8 मैचों में 5 जीते हैं और 3 हारे हैं. 10 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +0.4752 का है और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है. कोहली का बल्ला भी खूब चल रहा है.
खबर लिखे जाने तक आईपीएल 2025 में 40 मैच खेले जा चुके हैं. अभी विराट कोहली आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 8 पारियों में 140 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं. कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. आरसीबी का अगला मैच 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ है.
आरसीबी उन टीमों में शामिल है, जिसने आईपीएल का कोई खिताब नहीं जीता है. हालांकि इस बार टूर्नामेंट में उन्ही टीमों का दबदबा देखने को मिला है जो अपने पहले खिताब की तलाश में हैं. टॉप 4 में अभी 3 टीमें ऐसी हैं, जिसने ख़िताब नहीं जीता है. पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस हैं, जिसने एक खिताब जीता है. दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स हैं.
Continue Readingवो कौन सी 3 टीमें हैं जो चीयरलीडर्स को देती हैं सबसे ज्यादा सैलरी, एक दिन की कमाई जान होश उड़ जाएगा
Continue ReadingPahalgam Terror Attack: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश, बंगाल से लेकर कश्मीर तक हिंदू निशाने पर हैं.
दानिश कनेरिया ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में एक और बर्बर हमला हुआ है. बांग्लादेश से बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बना रही है. लेकिन जो लोग ‘धर्मनिरपेक्ष’ हैं और न्यायपालिका में भरोसा रखते हैं वो इन कायर हमलावरों को ‘उत्पीड़ित अल्पसंख्यक’ मानती है. जिन लोगों के परिवार को भी इस हमले में क्षति हुई है उन पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए.”
Continue ReadingKareena Kapoor Airport Look: व्हाइट सूट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करीना कपूर, सिंपल लुक से फैंस को किया इंप्रेस
Continue Readingआंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEAP) आज क्लास 10वीं यानी SSC परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट को छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
इस बार करीब 6.19 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जो 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी.
स्कोरकार्ड में यह जानकारी होगी
WhatsApp पर ऐसे पाएं अपना रिजल्ट
आंध्र प्रदेश बोर्ड (BSEAP) के 10वीं क्लास के छात्र अब अपना रिजल्ट WhatsApp के जरिए भी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. अब ना वेबसाइट की भीड़, ना OTP की टेंशन सिर्फ एक “Hi” और आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
WhatsApp पर कैसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले अपने मोबाइल में 9552300009 नंबर को सेव करें.
फिर WhatsApp खोलें और इस नंबर पर “Hi” भेजें.
रिप्लाई में आपको Education Services चुनने का विकल्प मिलेगा.
इसके बाद SSC Public Exam या Open School Inter Results का ऑप्शन चुनें.
अब अपना Hall Ticket Number दर्ज करें.
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 35% अंक और कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे.
यह भी पढे़ं: अब CBSE के साथ उड़ान भरेंगे दिल्ली के स्पेशल स्कूल्स, 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा जल्द
पिछले साल
साल 2024 में AP SSC का कुल पास प्रतिशत 86.69% था. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर था. लड़कियों ने 89.17% और लड़कों ने 84.32% की सफलता दर हासिल की थी.
यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
कैसे देखें अपना रिजल्ट
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
Continue ReadingGold Price Today: सोने की कीमत पहली बार मंगलवार को एतिहासिक एक लाख रुपये को पार करने के एक दिन बाद 23 अप्रैल 2025 यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रति 10 ग्राम 1,10,360 के भाव पर कारोबार कर रहा है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, चांदी की कीमत में करीब 100 रुपये की गिरावट आयी है और 1,00,900 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.
22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 92,910 रुपये की दर से बिक रहा है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 1,01,360 रुपये है. दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,10,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 93,060 रुपये है. इसी तरह से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में चांदी 1,09,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.
रिकॉर्ड बना रहा सोना
चेन्नई में चांदी 1,10,900 रुपये प्रति किलो के दर पर कारोबार कर रही है. हालांकि, राष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से फेडरल रिजर्व के चेयरमैन और यूस ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट को नहीं हटाने और व्यापार तनाव को कम करने के दिए संकेत के बाद बुधवार को अमेरिका में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका में सोना का कीमत 1.2 प्रतिशत गिरकर 3,340.92 प्रति औंस पर आ गई. जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2 प्रतिशत गिरकर 3,349.20 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है.
गौरतलब है कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और कारोबारियों की लिवाली से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,800 रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गई. इस बीच, अक्षय तृतीया और शादी-विवाह के सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते कीमती धातु को समर्थन मिला.
अमेरिका में सस्ता हुआ गोल्ड
दिसंबर, 2024 से सोना 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम या लगभग 29 प्रतिशत महंगा हुआ है. कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक (एमडी) कॉलिन शाह ने कहा, “सोने की यह कीमत मुख्य रूप से (अमेरिका के) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के बीच ब्याज दर में कटौती के संबंध में बढ़ते तनाव से प्रभावित है.” उन्होंने कहा, “इसके अलावा, ट्रंप और पावेल के बीच तनाव के बाद अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितताएं अन्य महत्वपूर्ण कारक हैं जिन्होंने सोने की कीमत को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.”
Continue ReadingStock Market Today: एशियाई बाजार से लेकर भारत तक स्टॉक मार्केट में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. लगातार सातवें दिन भारतीय बाजार में ये तेजी देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में मिले पॉजिटिव संकेतों और विदेशी निवेशकों की वापसी से भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर उछाल भर रहा है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 80,000 के ऊपर खुला है. इसमें 468.75 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 80,064.34 के स्तर पर सुबह करीब 9.20 बजे कारोबार करता नजर आया. जबकि निफ्टी 136.25 प्वाइंट्स यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,303.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
आईटी शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है जबकि बैंक निफ्टी ठंडा पड़ा है. निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 3 फीसदी ऊपर उछला है. तो वहीं स्मॉल कैप और मिड कैप में पहले की तरह तेजी बरकरार है. इधर, अमेरिका का डाउ जोन्स 1000 अंक से ज्यादा उछला है. डाउ फ्यूचर्स में 500 प्वाइंट्स और नैस्डेट में करीब पौने तीन प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. इन्फोसिस, टेक महिन्द्रा और टीसीएस में भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है.
लगातार सातवें दिन शेयर बाजार में तेजी
इससे पहले, मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 187 अंक और चढ़ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई के पूंजी प्रवाह, बैंक और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.09 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,595.59 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 415.8 अंक तक चढ़ गया था. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.70 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ.
आईटी और ऊर्जा क्षेत्रों को छोड़कर ज्यादातर सूचकांक लाभ में रहे. रियल्टी, एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियां) और बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही. सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इटर्नल, कोटक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
एशियाई बाजार में पॉजिटिव संकेत
दूसरी तरफ एशियाई मार्केट में भी राहत भरी तेजी देखी गई. इसकी वजह वॉल स्ट्रीट से मिले पॉजिटिव संकेत है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के चीन के साथ व्यापारिक तनाव को कम करने को लेकर जताई गई संभावना के बाद एशियाई मार्केट में ये तेजी दिखी है. जापान का Nikkei 1.58 फीसदी ऊपर था वहीं साउथ कोरिया का Kospi 1.12 फीसदी बढ़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में सस्ता हुआ सोना लेकिन भारत में 23 अप्रैल बुधवार को क्या है गोल्ड के नए रेट्स
Continue ReadingNumerology: 23 अप्रैल का लकी नंबर कौन सा है? जानिए अपने दिन को कैसे बनाएं सफल
Continue Readingगर्मियों में रोजाना खाली पेट पिएं टमाटर का जूस, कमजोर इम्यूनिटी से लेकर ये 6 बीमारियां रहेंगी दूर
Continue Readingजानकर भी करते हैं लापरवाही, तो हो जाएं सावधान, कोलेस्ट्रॉल को आसमान पर पहुंचा सकती हैं ये 5 हैबिट्स
Continue ReadingIddat Period: इद्दत अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘गिनती’. इस्लामी कानून के तहत इद्दत एक जरूरी अवधारणा होती है. आमतौर पर यह इंतजार की अवधि (Waiting Period) होती है, जिसका पालन महिला अपने पति (शौहर) की मृत्यु या तलाक के बाद करती है. इसे कुरू भी कहते हैं. कुरान में भी इद्दत का […]
Continue ReadingPainless Vaccine : सुई का नाम सुनते ही दिल बैठ जाता है. खासक बच्चों के चेहरे पर डर साफ देखने को मिलता है. वैक्सीन लगवाने के नाम पर ही उनका मन खौफ से भर जाता है लेकिन अब जमाना बदल रहा है. साइंस ने ऐसी वैक्सीन भी खोज निकाली है, जिससे दर्द नहीं होता है. […]
Continue Reading