UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore: यूपी वारियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली. जॉर्जिया वॉल (Georgia Voll) की 99 रनों की शानदार पारी के सहारे टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 225 रन बनाए.
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो यूपी के बल्लेबाजों ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया. यूपी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. हैरिस को 39 के स्कोर पर मंधाना ने रन आउट किया.
शतक से चूकि जॉर्जिया वॉल, बनाया WPL 2025 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
जॉर्जिया वॉल ने इसके बाद किरण नवगिरे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. इसके बाद चिनले हेनरी ने उनका अच्छा साथ निभाया. वह अपने शतक की ओर बढ़ रही थी लेकिन अफ़सोस वह इस यादगार पारी को शतक में नहीं बदल सकी. वह 99 रनों पर नाबाद रही. 56 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 1 चक्का जड़ा.
जॉर्जिया वॉल द्वारा खेली गई 99 रनों की पारी विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. इससे पहले बेथ मूनी की 96 रनों की पारी सबसे बड़ी थी. अभी तक इस सीजन में कोई प्लेयर शतक नहीं लगा पाया है, आज जॉर्जिया भी 1 रन से चूक गई.
चार्ली डीन रहीं सबसे महंगी
आरसीबी के लिए सबसे महंगी गेंदबाज चार्ली डीन रहीं, उन्होंने 4 ओवरों में 11.75 की इकॉनमी से 47 रन लुटाए. उनके नाम 1 विकेट रहा. किम गार्थ ने 4 ओवरों में 42 रन दिए, रेणुका सिंह ने 3 ओवरों में 42 रन खर्चे. इन दोनों के नाम कोई विकेट नहीं रहा.
जॉर्जिया वेयरहैम ने 4 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. स्नेह राणा ने सिर्फ 1 ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 13 रन लुटाए. एलिसे पेरी ने 4 ओवरों में 35 रन खर्चे. सभी आरसीबी गेंदबाजों की आज जमकर कुटाई हुई.
बना WPL इतिहास का सबसे बड़ा टोटल
यूपी वारियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम था, जब उन्होंने 5 मार्च 2023 को बैंगलोर के ही खिलाफ 223 रनों की पारी खेली थी.
Continue Reading