बीते दो दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. लगभग 5 महीने से लगातार गिर रहे बाजार में ये हरियाली निवेशकों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है. हालांकि, इस राहत को आज यानी 7 मार्च, 2025 को दो शेयरों ने अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी में बदल दिया. दरअसल, शेयर बाजार खुलते ही इन दो स्टॉक्स ने जबरदस्त उछाल दिखाया, जिससे कुछ ही मिनटों में निवेशक मालामाल हो गए.
कौन से हैं ये दो स्टॉक्स
हम जिन दो स्टॉक्स की बात कर रहे हैं, उनमें एक है कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (KPIL) और दूसरा है क्यूस कॉर्प (Quess Corp Shares). खबर लिखे जाने तक KPIL के शेयरों में जहां, आज 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं क्यूस कॉर्प की कीमतों में भी 6 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी. दरअसल, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल कंपनी ने 2,360 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Kalpataru Projects International ltd Share) ने बताया कि उसने और उसकी अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनियों ने 2,306 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर/अवार्ड्स हासिल किए हैं.
क्यूस कॉर्प के शेयरों में क्यों दिखी तेजी
वहीं, क्यूस कॉर्प के शेयर ने लगातार तीसरे सत्र में भी मजबूत खरीदारी देखी. शुक्रवार को BSE पर सुबह के कारोबार में इस मिड-कैप स्टॉक ने 6 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई. स्टॉक 661.15 पर खुला, जो पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस 634.95 रुपये से ज्यादा था. करीब 9:30 बजे तक यह स्टॉक 5.05 फीसदी बढ़कर 667 पर पहुंच गया.
दरअसल, क्यूस कॉर्प ने 6 मार्च को मार्केट बंद होने के बाद घोषणा की कि NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) ने कंपनी के तीन-हिस्सों में विभाजन (डिमर्जर) को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा, “क्यूस कॉर्प लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी बिजनेस सर्विसेज कंपनी, को 4 मार्च को NCLT बैंगलोर बेंच से डिमर्जर की मंजूरी मिल गई है. इसके बाद तीन अलग-अलग पब्लिक लिस्टेड कंपनियां बनेंगी.”
भारत की सबसे बड़ी वर्कफोर्स मैनेजमेंट कंपनी
पिछले साल फरवरी में कंपनी ने अपने विविध बिजनेस को तीन अलग-अलग इकाइयों में बांटने का फैसला किया था. क्यूस कॉर्प ने आगे कहा, “इस मंजूरी के साथ, डिमर्जर की प्रक्रिया समय पर चल रही है. कंपनी इसके लिए पूरी तैयारी कर रही है. डिमर्जर के बाद, क्यूस कॉर्प (शेष कंपनी) भारत की सबसे बड़ी वर्कफोर्स मैनेजमेंट कंपनी बनी रहेगी, जिसके 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं और इसका दायरा 9 देशों में फैला हुआ है.”
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: सोना-चांदी सस्ता हो गया, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए सिर्फ इतने पैसे देने होंगे
Continue Reading